Ticker

6/recent/ticker-posts

मंत्री जी के क्षेत्र में अवैध उत्खनन करते दो पोकलिन व तीन डंपर जप्त.. बीना कटनी रेल खंड के पथरिया दमोह के बीच थर्ड लाइन कार्य में राजनितिक संरक्षण में मुरम घोटाला..

अवैध उत्खनन करते दो पोकलिन व तीन डंपर जप्त 

दमोह। बीना कटनी रेल खंड के थर्ड लाइन कार्य के चलते पथरिया दमोह के बीच में लंबे समय से कार्य चल रहा है जिसमें रेलवे विस्तार के लिए अवैध खनन करके रेलवे के लिए मुरम सप्लाई की शिकायत लगातार सामने आ रही थी। मंत्री जी के क्षेत्र में कथित राजनीतिक और पुलिस प्रशासनिक संरक्षण में चल रहे इस अवैध कारोबार में कुछ खबरचियो की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे थे।
लगातार शिकायतों के बीच बुधवार दोपहर दमोह से पहुंचे खनिज अधिकारी मेजर सिंह जामरा व टीम के द्वारा बेलखेड़ी क्षेत्र में अवैध खनन में लिप्त दो पोकलिन मशीन तथा तीन डंपरों को पकड़ने के बाद कार्यवाही की गई है। उल्लेखनीय की लगातार अवैध खनन के चलते पथरिया नगर सहित आसपास के क्षेत्र में जगह-जगह खेत तालाब जैसे हालात और गहरी खदाने नजर आने लगी है। इस मामलेे में एजीएसबाई कंपनी पुणे के के खिलाफ अवैध खनन का मामला दर्ज किए जाने की जानकारी सामने आई है। इस कंपनी के खिलाफ पूर्व में भी कार्रवाई की जा चुकी है।

वही थर्ड लाइन का निर्माण कार्य कर रही इस कंपनी को सत्तारूढ़ दल से जुड़े कुछ नेता नुमा ठेकेदारों द्वारा अवैध खनन करके मोरम उपलब्ध कराए जाने के आरोप भी लगते रहे हैं। जिसकी शिकायतों के बीच आखिरकार खनिज विभाग द्वारा यह कार्यवाही ऐसे समय की गई है जब दमोह में सागर संभाग के कमिश्नर अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दे रहे थे। पथरिया बेलखेड़ी के पास अवैध उत्खनन करते हुए खनिज अधिकारी मेजर सिंह जामरा ने दो पोकलिन व तीन डंपर जप्त किये जाने की की जानकारी दी है।
शिकायतकर्ता मिथुन अहिरवार ने बताया कि 20 डंपर चार कोकलीन द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा था। इसके पूर्व भी खनिज अधिकारी द्वारा यहां कार्रवाई की गई थी। लेकिन अवैध खनन द्वारा बंद नहीं किया गया। रेलवे ठेकेदार द्वारा लगातार अवैध उत्खनन किया जा रहा है। देखना होगा इस कार्रवाई के बाद अवैध खनन पर अंकैश लग पता है या फिर डाक के तीन पात जैसे हालात बने रहते है। 

वही आज हुई कार्रवाई के पीछे एक बजह यह भी बताई जा रही है कि कंपनी द्वारा स्थानीय पेटी ठेकेदारों को हासिये पर रखकर स्वयं खनन कराए जाने लगा था जिस वजह से राजनीतिक इशारे पर यह कार्यवाही कराई गई है जिससे कंपनी फिर से नेता नुमा ठेकेदारों की चरण शरण में पहुंच जाए।
मामले में सामने आए प्रशासनिक पक्ष केअनुसार
 कलेक्टर श्री कोचर द्वारा दिये गए निर्देशों तहत खनिज अधिकारी द्वारा ग्राम बेलखड़ी में 02 पोकलेन मशीन और 03 डंपर जप्त किया गए हैं।अवैध खनन AG SY Pune comapny द्वारा किया जा रहा था और मिट्टी का उपयोग रेलवे तीसरी लाइन के निर्माण में किया  जा रहा था।
संबधित पर मध्य प्रदेश खनिज नियम 2022 के तहत प्रकरण दर्ज कर शास्ति अधिरोपित की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments