वन विभाग की पुरानी बिल्डिंग में ब्लैक कोबरा दिखने से मची हड़कंप.. सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल चीतल की इलाज नहीं मिलने से मौत.. श्री राम जन्मोत्सव को लेकर विशेष बैठक..
ब्लैक कोबरा, रेस्क्यू कर टाइगर रिजर्व के जंगल में छोड़ा
दमोह।
गर्मी का दौर शुरू होते ही सांप बिच्छू गुहेरे जैसे जहरीले जीव बिलों से
निकल कर ठंडक भरे स्थान की तलाश में निकलने लगे हैं। ऐसे ही कुछ हालातो के
बीच तारादेही वन परिक्षेत्र की पुरानी बिल्डिंग में ब्लैक कोबरा सांप के
नजर आने से हड़कंप मचते देर नहीं लगी। बाद में रेस्क्यू टीम बुलाकर उसे
पकड़ाए जाने के बाद टाइगर रिजर्व की जंगल में सुरक्षित छुड़वाया गया।
तारादेही
वन परिक्षेत्र में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक विशालकाय जहरीला
सर्प कार्यालय की पुरानी बिल्डिंग के शौचालय में बैठा हुआ नजर आया। कुत्तों
के भौंकने की आवाज पर सतर्क हुई कर्मचारियों ने ब्लैक कोबरा सांप को फन
फैलाए देखकर इसकी सूचना वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेंद्र गुर्जर को दी। जिस
पर सर्प पकड़ने वाली टीम ने टाइगर रिजर्व से तारादेही पहुंचकर बमुश्किल
जहरीले सर्प को काबू में करके पकड़कर उसे सुरक्षित नौरादेही अभ्यारण्य के
जंगल में छोड़ा गया। टाइगर रिजर्व से सांप को पकड़ने पहुंचे कैलाश पटेल और
मोहन पटेल ने बताया कि पकड़ा गया सांप 5 फुट से अधिक लंबा ब्लैक कोबरा
जहरीली प्रजाति का है।
वहीं
तारादेही रेंज में पदस्थ डिप्टी रेंजर मुकेश दुबे ने बताया कि यह सांप
काफी पहले से यहां पर घूम रहा है लेकिन आज तक पकड़ में नहीं आता था कहीं भी
घूस जाता था या फिर रात के वक्त निकलता था यह पहले भी देखा जा चुका है
लेकिन आज शौचालय में बैठा जहां कुत्तों की नजर पड़ी और वह भूखने लगी जिसके
बाद हम लोगों ने देखा तो इसकी सूचना रेंजर साब को दी और टीम को जहां टीम
द्वारा आज रेस्क्यू कर पकड़कर सुरक्षित टाइगर रिजर्व के जंगल में छोड़ा गया
है..
सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल चीतल की मौत.. दमोह।
कटनी मार्ग पर कुम्हारी मुख्यालय से 4 किलो मीटर दूर पड़री गांव के पास
किसी तेज रफ्तार वाहन की टक्कर लगने से चीतल हिरण घायल हो गया। जिसे बाद
में इलाज हेतु ले जाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। उस की मौत हो
जाने पर वर्मा द्वारा उसका अंतिम संस्कार कराया गया है। कटनी
दमोह मार्ग पर सोमवार को पड़री चौकी के आगे प्लाट टेशन के पास अज्ञात वाहन
की चपेट मे आने से घायल हुए हिरण की मौत हो जाने का घटना क्रम सामने आया
है। सगोनी बीट प्रभारी राकेश कुमार खरे ने मौक पर पहुँचकर बताया कि चीतल
हिरण प्रजाति का था। घटना स्थल से इलाज हेतु वन अमला ने प्रयास किया मगर
उसकी मौत हो गई। उसके बाद पोस्ट मार्टम किया जायेगा ओर वरिष्ठ अधिकारीयों
के निर्देश मे अंतिम संस्कार किया गया।
तेंदूखेड़ा में भगवान श्री राम जन्मोत्सव को लेकर हुई विशेष बैठक.. दमोह।
तेंदूखेड़ा में भगवान श्री राम के जन्म उत्सव को लेकर एक विशेष बैठक नगर के
श्रीराम मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुई जिसमें भगवान का जन्मोत्सव काफी
हर्षोल्लास के रूप में मनाने पर विचार विमर्श किया गया इस अवसर पर उपस्थित
धर्म प्रेमी बंधुओ ने कहा कि मर्यादा पुरुषोतम प्रभु श्री राम भगवान का
जन्मोत्सव राम नवमी के रूप में सारे राष्ट्र में भव्यता से मनाया जाता है
हमारे नगर में भी यह परम्परा कई वर्ष से चली आ रही है, इस भव्यता पूर्ण
आयोंजन के लिए श्री राम मंदिर में नगर के सनातनी भक्त मंडल एवं नगर वासियों
के साथ बैठक का आयोजन हुआ..
जिसमें कार्यक्रम की रूप रेखा तय की गई और यह
निर्णय हुआ की प्रत्येक वर्ष की तरह भव्य और हटके इस बार आयोजन होगा नगर
में हर घर में ध्वज एवं भगवान श्री राम के चित्र लगाए जायेंगे जिनमें केवल
भगवान का कटाउट लगेगा सभी जगह साज सज्जा होगी एवं विशाल रथयात्रा का आयोजन
होगा नगर एवं तहसील के सभी रामभक्तों को इस भव्य आयोजन में जुड़ने का आग्रह
किया गया इसके साथ ही घर घर राम हर मन राम स्थापित हों यह प्रयास होगा
इसके लिए अगली बैठक में और अधिक संख्या में धर्म प्रेमी बंधुओ को को बुलाया
जाएगा.. विशाल रजक की खबर
0 Comments