Ticker

6/recent/ticker-posts

एक जिला एक उत्पाद एवं आत्मा योजनांतर्गत कृषि विज्ञान मेला का.. राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल ने किया शुभारंभ.. नरसिंहगढ़ में पशु उपचार शिविर कार्यशाला एवं गौवत्स प्रदर्शनी..

कृषि विज्ञान मेला का मंत्री श्री पटेल ने किया शुभारंभ
दमोह कृषि उपज मंडी में आयोजित एक जिला एक उत्पाद एवं आत्मा योजनांतर्गत कृषि किसान मेला कार्यक्रम का शुभारंभ मप्र के पशुपालन राज्यमंत्री लखन पटैल ने दीप प्रज्ज्वलित एवं गौ पूजन कर किया गया।उन्होंने कृषि विज्ञान मेले में लगे स्टालों पर पहुंचकर प्रदर्शनी का जायजा भी लिया। इस मौके पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर भावसिंह लोधी खरगराम पटैल गौरव पटैल कपिल शुक्ला रामेश्वर चौधरी राजेन्द्र बिदौल्या हरिशचंद पटैल नर्मदा सिंह एकता एसडीएम आरएल बागरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे।

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के कुछ गांवों में ओलावृष्टि हो गई है इस दुख की घड़ी में सरकार किसानों के साथ खड़ी है उनके दुःख बांटने के लिए खड़ी है। जिला कलेक्टर से कहा है जहां पर भी ओलावृष्टि हुई है वहां पर सर्वे कराया जाए और सर्वे में नुकसान का आंकलन किया जाए। आज जिला कलेक्टर ने भी गांव पहुंचकर फसलों का निरीक्षण किया है कुंडलपुर के आसपास 8.10 गांव में काफी नुकसान है दुखद है कि आई फसल जो कुछ ही दिनों में कटने वाली थी उसका नुकसान हो गया है जिन भी किसान भाइयों को नुकसान हुआ है प्रशासन सर्वे कर रहा है आंकलन कर रहा है जो भी नियमानुसार होगा निश्चित रूप से कार्रवाई करके उन्हें राहत पहुंचाने का काम किया जाएगा।

पशुपालन राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा सीता नगर के पास में 515 एकड़ जमीन पशुपालन विभाग के नाम से स्थानांतरित कर दी गई है लगभग 20.25 करोड़ की लागत से गौशाला बनेगी एक महीने के भीतर गोकुल गौशाला जिसमें 10 हजार से अधिक गौवंश रहेगा उसे अप्रैल के महीने में ही शुरू किया जायेगा। इतनी सुंदर और अच्छी गौशाला बनाई जायेगी कि लोग वहां पिकनिक मनाने आएंगे बच्चों का जन्मदिन मनाने आएंगे। वहां पर गौवंश की भी बहुत अच्छे से सेवा होगी वहाँ पर गैस बनाने की अनुमति भी दी गई है साथ में गोबर गैस संयंत्र नए तरीके से साथ बनाया जा रहा है सोलर प्लांट भी लगाया जायेगा जिससे बिजली भी बनेगी। गौशाला में गौवंश की नस्ल सुधारने का काम भी किया जायेगा जब नस्ल सुधारेंगे तो दुग्ध उत्पादन अच्छा होने लगेगा। गोकुल गौशाला बनने से मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले तीन.चार सालों के अंदर पूरे प्रदेश में आवारा गौवंश नजर नहीं आएगा ।
राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा मुख्यमंत्री जी का सपना था कुछ गाय भैंस रखकर हम अपना जीवन यापन नहीं कर सकते हैं एक योजना आ रही है जिसमें एक यूनिट में 25 गाय या 25 भैंस की होगी और उसमें 25.33 प्रतिशत अनुदान भी दिया जायेगाए एक यूनिट पर 50 लाख रुपए फाइनेंस किया जायेगा जिसमें 33 प्रतिशत और 25 प्रतिशत अनुदान होगाए साथ में ब्याज अनुदान भी होगा। इस अवसर पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया  जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजीता गौरव पटेल भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने भी विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के अंत में सुजनीपर के हितग्राही राम यादव को मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के अंतर्गत 404000 रूपये का अनुदान ग्राम सिमरी सीता नगर के हितग्राही महेंद्र पटेल को कस्टम हायरिंग केंद्र के लिए 9 लाख अनुदान ग्राम चिरोला के हितग्राही शंकर कुर्मी को स्प्रिंकलर के लिए 13307 रूपये का अनुदान ग्राम गूड़ा के हितग्राही निरपत को पाइप लाइन के लिए 15000 रूपये का अनुदान तेंदूखेड़ा के बहेरिया माल के हितग्राही अर्जुन गौंड को बायोगैस संयंत्र निर्माण के लिए 22000 रूपये का अनुदान ग्राम ससना कला हितग्राही थम्मन सींग को बायोगैस संयंत्र निर्माण के लिए 22000 रूपये का अनुदान तथा विकासखंड हटा ग्राम घुटरिया के हितग्राही सोमनाथ को कस्टम हायरिंग केंद्र के लिए 9 लाख रूपये का अनुदान वितरित किया गया।     

नरसिंहगढ़ में जिला स्तरीय पशु उपचार शिविर कार्यशाला एवं गौवत्स प्रदर्शनी संपन्न.. दमोह। दमोह जिला पहला जिला है जहां पर एम्ब्रियो ट्रांस प्लांट किया गया और 09 गायों में यह सफल हुआ है यदि हम इसमें जाएंगे तो निश्चित रूप से बदलाव आएगा इसमें और गति चाहते हैं तो हमारे पास एक ही विकल्प है पशुपालन का उदाहरण के रूप में यदि एक घर में पांच गाय तैयार कर दें उनसे बछिया तैयार करके उनके जीवन में बदलाव आ ही जाएगा और यह हम मिशन मोड पर चला दे यहां के डॉक्टर को कोई भी चीज की कमी नहीं होने देंगे जो मांगेंगे वह किया जायेगा परंतु लक्ष्य लेकर के कि हमें इस गांव में 10 20 या इस ब्लॉक में 500 करना है तो पूरे जिले का लक्ष्य दीजिए समय.समय पर समीक्षा कीजिए और उसके परिणाम एक साल के बाद आएगा यदि आप समीक्षा करेंगे तो लोगों को जिम्मेदारी का एहसास होगा।

इस आशय के विचार प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल नरसिंहगढ़ में पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह अंतर्गत जिला स्तरीय पशु उपचार शिविर कार्यशाला एवं गौवत्स प्रदर्शनी के कार्यक्रम में व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे गौरव पटेल संगीता श्रीधर नर्मदा सिंह एकता खरगराम पटैल कपिल शुक्ला एसडीएम निकेत चौरसिया उपसंचालक पशुचिकित्सा डॉ संजय पाण्डे सहित बड़ी संख्या में पशुपालकगण और किसान बंधु मौजूद रहे।

पशुपालन राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा जिले में कोई बड़ा कैंप लगाए जिससे यूनिवर्सिटी के लोग भी आए यहीं ऑपरेशन करें जो मशीने चाहिए होगी वह उपलब्ध कराई जाएगी लेकिन यहां कुछ अलग मॉडल खड़ा करके दिखाएं की पशुपालन एक ऐसा मॉडल है जिससे किसान के जीवन में बदलाव हम ला सकते हैं उससे उत्साहित होकर दूसरे जिलों तक यह संदेश जाए बहुत जल्दी हम यहां पर गौशाला बनाने जा रहे हैं जिसमें कोशिश करेंगे की पूरी 10 हजार गौवंश रखें लेकिन यदि पूरे 10 हजार गौवंश नहीं भी रख पाए तो 5 से 7 हजार गौवंश रखकर इस साल गौशाला को शुरू किया जायेगा। यह इतनी अच्छी जगह है कि वहां आप सभी लोग पिकनिक मनाने और बच्चों के जन्मदिन मनाने जाएंगे।
राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा इस मेले को लगाकर एक संदेश देना चाहता हूं सेक्स सॉर्टेड सीमेन और बछिया जो यहां बुलाई गई है वह इसलिए कि लोग यह देखें और देखकर के उसका अनुसरण करें। आधा लीटरए 1 लीटर दूध देने वाली गाय एक जेनरेशन के बाद अच्छी बछिया पैदा कर सकती हैं और अच्छी गाय बन सकती हैं। इसका जीता जागता उदाहरण अभी.सभी सामने देखा है। कई बार दूसरे जिलों से मांग आती है कि सीमेन नहीं मिल रहा है आपको दमोह जिले के लिए जितना सेक्स सॉर्टेड सीमेन चाहिए होगा उतना उपलब्ध कराएंगे यही एक उपाय है। हमारे पास जो निराश्रित गौवंश सड़कों पर घूम रहा है उसका एकमात्र उपाय है कि हम उनको अच्छी नस्ल में बदल दें और आने वाली जनरेशन अच्छी हो जाएए तो कोई भी गाय को नहीं छोड़ेगा। 
उन्होंने कहा इस मेले को लगा करके मेरा उद्देश्य है कि सभी लोगों तक संदेश जाए और नई तकनीक से हम नया काम कर सकेंगे। उन्होंने कहा डॉक्टर सोमिल राय ने प्रयास करके लगभग 22 गायों का एम्ब्रियो ट्रांसप्लांट किया एम्ब्रियो ट्रांसप्लांट में आधे से अधिक गुण नहीं आ सकते हैं लेकिन सेक्स सॉर्टेड सीमेन से 100 प्रतिशत गुण आ जाता है जिस गाय का भ्रूण बनाया है उसके 100 प्रतिशत गुण उसमें आ जाएंगे लेकिन इसमें सफलता 50 प्रतिशत के अंदर रहती है इस काम में डॉक्टर का सपोर्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा डॉक्टर सोमिल राय ने प्रयास करके लगभग 22 गायों का एम्ब्रियो ट्रांसप्लांट किया एम्ब्रियो ट्रांसप्लांट में आधे से अधिक गुण नहीं आ सकते हैं लेकिन सेक्स सॉर्टेड सीमेन से 100 प्रतिशत गुण आ जाता है जिस गाय का भ्रूण बनाया है उसके 100 प्रतिशत गुण उसमें आ जाएंगे लेकिन इसमें सफलता 50 प्रतिशत के अंदर रहती है इस काम में डॉक्टर का सपोर्ट करना चाहिए। राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा नरसिंहगढ़ में कॉलोनी से लगी हुई 500 एकड़ जमीन पशुपालन विभाग को कलेक्टर ने दे दी है उसमें गोकुल गौशालाए बड़ी गौशाला जहां 10 हजार से अधिक गाय रखी जायेंगी और जो काम यहां हो रहा है वह भी होगा उसके साथ साथ वहां पर सीएनजी भी बनाएंगे इसके साथ.साथ जैविक खेती के खाद्य की उपलब्धता की जायेगी। इसके लिए पूरे प्रदेश में लगभग 20.22 गौशाला बना रहे हैंए उनमें लगभग 2 लाख से अधिक गौवंश होगा..

मंत्री श्री पटैल पहुंचे खेतों में फसल का लिया जायजा.. दमोह।  प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल आज अपने भ्रमण के दौरान ग्राम हिंगवानी पहुंचे खेतों में लगी फसल का जायजा लिया। उन्होंने किसानों से फसलों के संबंध में चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर एसडीएम निकेत चौरसिया तहसीलदार योगेन्द्र चौधरी विशेष रूप से मौजूद रहे। यहां से राज्य मंत्री श्री पटेल ग्राम धौराज पहुंचे। यहां पर पंचायत भवन में बैठकर ग्रामवासियों किसानों से चर्चा की उनकी बातें व समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा मुझको जानकारी मिली थी कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कुछ ग्रामों में ओलावृष्टि हुई है कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों ने इसी संबंध में खेतों का निरीक्षण किया है कहीं.कहीं नुकसान नजर आया है राजस्व अधिकारियों से कहा गया है सर्वे रिपोर्ट बनाकर उसे सबमिट किया जाये। राज्यमंत्री आज ग्राम हिंगवानी में खेत में जाकर फसल का जायजा लिया और ग्राम धौराज में किसानों और ग्रामीणों से चर्चा की।
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल ने कहा दो मेला कृषि मेला और पशु मेला में शामिल हुआ दोनों का उद्देश्य एक ही था किसानों की आय बढ़ाना और उन्नत किस्मों से परिचय करानाए जो काम कर रहे हैं वो नए तरीके से काम सीखें जैसे की नई.नई मशीन और तकनीक आई हैं जो लोगों को देखने मिली उससे खेती अच्छे तरीके से हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments