तूफान गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार की मौत
दमोह। हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोह-कटनी मार्ग घाट पिपरिया फुलयाउ माता मंदिर के समीप कटनी रोड से आ रही तेज रफ्तार तूफान कार ने बाइक सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो जाने का दुखद घटनाक्रम सामने आया है। घटनास्थल की जो तस्वीर सामने आई है देखकर कहा जा सकता है बाइक सवार यदि हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच जाती।
यह घटनाक्रम गुरुवार दोपहर का बताया जा रहा है, मौके पर बांदकपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्रा और प्रधान आरक्षक बीडी दाहिया ने पहुंचकर बताया कि मृतक बिहारी पिता रामनाथ चौरसिया उम्र 54 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 15 हिंडोरिया जब खाना बनाकर लौट रहा था,तभी तेज रफ्तार तूफान कार ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो जाने पर पुलिस ने वाहन चालक पर तेज रफ्तार, लापरवाही पूर्वक चलने पर मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू करदी है।
0 Comments