Ticker

दमोह कटनी रोड पर तूफान की टक्कर से बाइक सवार की मौत, इधर कंटेनर की टक्कर से तूफान गाड़ी पलटने से 9 घायल.. जबलपुर रोड पर बलेनो स्कॉर्पियो भिंडत में 4 घायल..

 तूफान गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार की मौत

दमोह। हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोह-कटनी मार्ग घाट पिपरिया फुलयाउ माता मंदिर के समीप कटनी रोड से आ रही तेज रफ्तार तूफान कार ने बाइक सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो जाने का दुखद घटनाक्रम सामने आया है। घटनास्थल की जो तस्वीर सामने आई है देखकर कहा जा सकता है बाइक सवार यदि हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच जाती।

 यह घटनाक्रम गुरुवार दोपहर का बताया जा रहा है, मौके पर बांदकपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्रा और प्रधान आरक्षक बीडी दाहिया ने पहुंचकर बताया कि मृतक बिहारी पिता रामनाथ चौरसिया उम्र 54 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 15 हिंडोरिया जब खाना बनाकर लौट रहा था,तभी तेज रफ्तार तूफान कार ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो जाने पर पुलिस ने वाहन चालक पर तेज रफ्तार, लापरवाही पूर्वक चलने पर मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू करदी है।

तूफान गाड़ी और कंटेनर की भिडंत में 9 घायल

दमोह।  हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बांदकपुर चौकी के समीप आनु तिराहे पर गुरुवार दोपहर  एक कंटेनर ट्रक और तूफान गड़ो की भिंड़त हो गई। हादसे के बाद तूफान गाड़ी सड़क किनारे पलट गई जिसमें 9 घायलों को इलाज के लिए भर्ती किया गया है. जिनका उपचार जारी है।

 बताया जा रहा है कि तूफान गाड़ी में फलदान कार्यक्रम में बड़े खटोरा से सलैया बांदकपुर जा रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार के कर के चलते कंटेनर से टकराकर तूफान गाड़ी पलट गई बाद में ग्रामीणों की गाड़ी के अंदर फस गएलोगों को बाहर निकाल और 108 एंबुलेंस को सूचना देकर जिला अस्पताल भिजवाया।

. जिससे तूफान कार में सवार हरिकिश अहिरवार उम्र 54 वर्ष, नन्हे भाई अहिरवार उम्र 60 वर्ष, हल्ले भाई अहिरवार उम्र 50 वर्ष, हरकिशन पिता मिरचू उम्र 50 वर्ष, सुनील उम्र 38 सरू उर्फ टुंडे अहिरवार उम्र 53 वर्ष, मिहिलाल उम्र 55 वर्ष, कूरे उम्र 65 वर्ष, रामप्रसाद उम्र 40 वर्ष सभी निवासी बड़े खटोरा के बताए गए हैं, जिनका उपचार जारी है।

बलेनो और स्कॉर्पियो की भिंडत में 4 घायल..दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत हथनी पिपरिया के पास एक बलेनो और स्कॉर्पियो की आमने-सामने भिड़ंत में बलेनो में सवार मां-बेटा और स्कॉर्पियो में सवार मां-बेटा बुरी तरह घायल होने पर इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में निजी वाहन और हंड्रेड डायल पायलट श्याम व सैनिक राजू ठाकुर के द्वारा भर्ती किया गया है।

जिनका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरक्षक रानू राय के भाई अमन राय 25 वर्ष इनकी मां अनीता पति नंदलाल राय उम्र 42 वर्ष निवासी सागर बुरी तरह से घायल हुए हैं.वहीं स्कॉर्पियो में सवार लोकेंद्र ठाकुर उम्र 40 वर्ष व मां नीमा सिंह ठाकुर उम्र 60 वर्ष हिनौती पुतलीघाट जाते समय दुर्घटना के शिकार हो गए. जिससे चारों का उपचार जिला अस्पताल दमोह में जारी है.वहीं मौके पर पहुंची नोहटा पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments