Ticker

6/recent/ticker-posts

आधी रात तक खुली रहने वाली कलारी के सेल्समैन के साथ गजब उठाईगिरी.. शराब का एक क्वार्टर मुफ्त नही देने पर अगवा किया.. बमुश्किल बदमाशों के चुंगल से छूट कर जान बचाई..

 मुफ्त शराब नही देने पर कलारी सेल्समैन अगवा..

दमोह। जिले की अधिकांश शराब दुकानों का संचालन निर्धारित समय के बाद देर रात तक होना कोई नई बात नहीं है। वहीं इसका श्रेय स्थानीय पुलिस तथा आबकारी विभाग की मूक सहमति को जाता रहा है। शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीणों क्षेत्रों में संचालित अधिकांश शराब दुकानों के खुलने तथा बंद होने के समय का पालन नहीं होने का सबसे ज्यादा खामियाजा स्थानीय निवासियों को भगुतना पड़ता है क्यों कि ऐसे क्षेत्रों में सुबह से देर रात तक पीने खाने वालो की आवक जावक से लेकर मजमा लगे रहने के हालात बने रहते है। नरसिंहगढ़ में संचालित शराब दुकान के देर रात तक खुले रहने से यहां पर भी आए दिन विवाद के हालात बनते रहे है। ताजा मामला शराब के एक क्वार्टर पर से सैल्समैन को उठाकर ले जाने का सामने आया है। जिससे शराब तथा शराबी तत्वों के कारण बिगड़ने वाली कानून व्यवस्था की स्थति की पोल खुलती नजर आई है।

दमोह देहात थाना अंतर्गत नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र में देर रात तक संचालित होने वाली शराब दुकान के सेल्समैन के साथ मारपीट कर अगवा करके ले जाने का घटनाक्रम सामने आया है। मुफ्त शराब को लेकर रंगदारी दिखाने के साथ उठाई गिरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वही बदमाशों के चुंगल से अनेक मिन्नतो के बाद बमुश्किल छूट पाए सेल्समैन के द्वारा सुनाई गई आपबीती ने क्षेत्र में बदमाशों के बुलंद हौसले भरे हालत को उजागर करके रख दिया है। इस मामले में करीब आधा दर्जन बदमाशों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करने वाली पुलिस के द्वारा एक आरोपी पूरन लोधी निवासी सुहाव को गिरफ्तार उसके साथियों की पताशा जी की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 11 बजे नरसिंहगढ़ शराब दुकान पहुंचे धर्मेंद्र ठाकुर एवं साथियों के द्वारा गोदाम में बैठे सेल्समैन नितेश राय को बाहर खींचकर लाठी डंडों से पिटाई की गई। उसके बाद यह सभी लोग गाली गलौज कर धमकाते हुए नितेश को अगवा करके गाड़ी में उठाकर ले गए। यह पूरा घटनाक्रम शराब दुकान तथा गोदाम के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए रात में ही धर्मेंद्र ठाकुर एवं साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। रिपोर्ट लिखकर पुलिस आरोपियों की तलाश कर पाती इसके पहले ही सेल्समेन ने हाथ पैर जोड़कर बदमाशों को मुफ्त शराब देने का वादा करके उनके चुगल से 2 घंटे बाद मुक्ति पा ली। 
बदमाशों के कब्जे से छूटकर रात करीब 2 बजे वापस लौटे सेल्समेन नीतीश राय ने आप बीती ने बताया कि रात 9 बजे दो-तीन लोग शराब लेने दुकान पर पहुंचे थे। शराब लेने के बाद दोबारा शराब की बोतल फ्री मांगने आए थे। नही देने पर भड़क गए और रात 11 बजे धर्मेंद्र ठाकुर चार साथियों के साथ शराब दुकान नरसिंहगढ़ पहुचा जहा गोदाम से उसको बाहर खींच कर लाठी डंडों से पिटाई कर उसे गाड़ी से ले गए थे। मारपीट कर 5000 रु छीन कर उसे बंधक बना लिया। इस दौरान उसके पास रखें Rs 5000 छीनकर बदमाशों ने बार-बार मारपीट की तथा उसका वीडियो बनाकर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।फ्री शराब देने के वादे पर करीब 3 घंटे बाद बाइक से नितेश को सुनसान जगह छोड़ दिया गया।
मारपीट करते हुए अगवा किए जाने की घटना के सीसी टीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ खबरों की सुर्खियां बनने से रविवार को क्षेत्र में सनसनी के हालत बने रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि नरसिंहगढ़ शराब दुकान देर रात तक खुली रहती है। शराब दुकान हाईवे से करीब 200 मीटर दूर है तथा यहां पर शराब पीने वालों के लिए खुला मैदान है। शराब लेकर आसपास पीने को लेकर जमावड़ा बना रहता है। समय पर शराब दुकान को बंद करने तथा यहां खुलेआम पीने वालों को लेकर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती है। जिससे शराबी बदमाश तत्वों की हौसले हमेशा बुलंद रहते हैं बड़ी घटना होने का अंदेशा बना रहता है। फिलहाल सेल्समैन के सकुशल लौट आने से शराब कंपनी से लेकर पुलिस ने राहत की सांस ली है वही पुलिस प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि शराब दुकान को समय पर बंद कराके यहा लगने जमघंट को रोकने कार्रवाई की जाए।

Post a Comment

0 Comments