Ticker

6/recent/ticker-posts

कुण्डलपुर में आचार्य श्री समयसागर जी महाराज ससंघ का मंगल पदार्पण 22 मार्च को.. इधर तेन्दूखेड़ा में पुलिस प्रशासन का फ्लैग मार्च, शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील..

कुण्डलपुर में आचार्य श्री समयसागर जी ससंघ का मंगल पदार्पण 22 मार्च को
 दमोह। सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुण्डलगिरी कुण्डलपुर में महासमाधिधारक संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य  विद्या शिरोमणि आचार्य श्री समयसागर जी महाराज ससंघ का मंगल पदार्पण 22 मार्च को संभावित है । ज्ञातब्य है कि सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में 16 अप्रैल 2024 को आचार्य पद पदारोहण होने के पश्चात आचार्य श्री ससंघ कुंडलपुर से विहार कर स्वर्णोदय तीर्थ खजुराहो में मंगल चातुर्मास हेतु पहुंचे । 
खजुराहो चातुर्मास उपरांत सतना में भव्य संगोष्ठी का आयोजन संपन्न होकर आचार्यसंघ सतना से विहार कर बड़े बाबा की नगरी कुंडलपुर की ओर निरंतर बढ़ते हुए  संभावित 22 मार्च को कुंडलपुर की पावन वसुंधरा पर आचार्य ससंघ का मंगल पदार्पण होगा । आचार्य संघ की भव्य आगवानी हेतु कुण्डलपुर क्षेत्र कमेटी द्वारा तैयारियां की जा रही है। क्षेत्रीय श्रद्धालु भक्त समाज भव्य अगवानी हेतु तैयारी में जुटी हुई है।
कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष चंद्र कुमार सराफ महामंत्री इंजी. आरके जैन ने श्रद्धालु भक्तों से कुंडलपुर पधारकर भव्य आगवानी में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।आचार्य श्री समयसागर जी महाराज का 46 वां दीक्षा दिवस 20 मार्च को मनाया जाएगा। 20 मार्च को आचार्य श्री ससंघ की आहारचर्या हरदुआ मेंन रोड जिला पन्ना में संपन्न होगी।

तेन्दूखेड़ा में पुलिस प्रशासन का फ्लैग मार्च शांतिपूर्वक पर्व मनाने की अपील.. दमोह। रंगपंचमी और रमजान जैसे त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए तेन्दूखेड़ा अनुविभागीय पुलिस के अंतर्गत आने वाले सभी थानों की पुलिस द्वारा सड़कों पर उतरकर फ्लैग मार्च निकाला दरअसल बुधवार को नगर के साथ आसपास के इलाकों में बुधवार को रंगपंचमी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नगर में एसडीएम सौरव गंधर्व, एसडीओपी डीएस ठाकुर तहसीलदार विवेक व्यास नगर निरीक्षक विजय अहिरवाल, नायब तहसीलदार चंद्रशेखर शिल्पी आरआई करन सींग ठाकुर के साथ पुलिस बल के जवानों द्वारा नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च थाना परिसर से शुरू होकर बस स्टैंड जबलपुर मार्ग खकरिया मार्ग तारादेही मार्ग दमोह मार्ग सहित नगर की अधिकांश वार्डों से होकर थाने पहुंचा जहां फ्लैग मार्च का समापन हुआ। इस दौरान प्रशासन और पुलिस की टीम ने नगरवासियों को शांतिपूर्वक रंगपंचमी पर्व मनाने की अपील की गईएसडीएम सौरभ गंधर्व ने बताया कि कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज प्रशासन पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल आमजन में सुरक्षा की भावना के साथ ही निर्भय होकर त्यौहार मनाने के संदेश दिया। त्यौहारों के दौरान किसी भी तरह की अवैधानिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा फ्लैग मार्च से असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी है कि वे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास न करें।

Post a Comment

0 Comments