Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्रीन कॉरीडोर बनाकर महिला पेशेंट को दमोह जिला अस्पताल शिफ्ट किया गया.. इधर मातृ मृत्यु प्रकरण में स्टाफ नर्स निलंबित.. पंचमनगर बांध से आज सुबह 8 बजे छोड़ा जायेगा पानी

 पहली बार ग्रीन कॉरीडोर बनाकर पेशेंट को शिफ्ट किया
दमोह। आज हटा विकास सबडिवीजन के ग्राम आबदा की एक महिला जिसकी आज ही प्रसव पीएचसी हिनौता में हुआ था। इसे समस्या आने पर पीएचसी हिनौता के स्वास्थ्य कर्मियों ने तत्काल सिविल अस्पताल हटा के सीबीएमओ डॉ उमाशंकर पटेल को सूचना दी। तत्काल डॉ पटैल द्वारा जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और एसडीएम हटा एवं एसडीओपी हटा को जानकारी देकर पेशेंट की गंभीर स्थिति को देखते हुए हिनौता से उक्त महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हटा लाया गयाए वहां पर चिकित्सकों द्वारा इमरजेंसी उपचार एम्बुलेंस में लेकर ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण जिला कलेक्टर श्री कोचर के निर्देश पर सुनिश्चित किया गया। इस महिला पेशेंट को लेकर हटा से ग्रीन कॉरीडोर बनाकर जिला अस्पताल दमोह लाया गया।

डॉ उमाशंकर पटेल ने दमोह जिला अस्पताल में पेशेंट की गंभीर स्थिति के बारे में पूर्व में ही अवगत करा दिया गया था यहां पर मेडिकल टीम पूरी तरह से तैयार थी पेशेंट के पहुंचते ही उसे समुचित उपचार दिया गया जच्चा और बच्चा स्वस्थ है। डॉ पटैल ने बताया इस पेंशेट को हटा से दमोह पहुंचने में करीब 30 मिनिट का वक्त लगा। यह संभव हुआ पुलिस और अधिकारियों की बेहतर रणनी‍ति से। इस पूरे मामले में सीबीएमओ डॉ उमाशंकर पटैल हटा एसडीएम राकेश सिंह मरकाम और हटा एसडीओपी प्रशांत सिंह सुमन की बेहतर रणनीति रही। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने ग्रीन कॉरीडोर बनाकर महिला पेशेंट को न्यूनतम समय में जिला अस्पताल पहुंचाने पर सभी को बधाई दी। यह महिला पेशेंट जो कि गंभीर स्थिति में थी सफल रणनीति से लगभग 30 मिनट में हटा से जिला अस्पताल पहुंच गई और अब वह महिला पेशेंट जिसकी आज डिलेवरी हिनौता पीएचसी में हुई थीए पूरी तरह से ठीक है और जिला अस्पताल में उसका उपचार जारी है। श्री कोचर ने स्वास्थ्य विभाग के सीबीएमओ डॉ पटैल व उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए  इसी तरह बेहतर कार्य अंजाम देने के लिऐ प्रोत्साहित किया।

मातृ मृत्यु प्रकरण में स्टाफ नर्स श्रीमती शुक्ला निलंबित.. दमोह कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर के अनुमोदन उपरांत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने श्रीमती निशा शुक्ला स्टाफ नर्स जिला चिकित्सालय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ज्ञातव्य है श्रीमती शायबा बी फारुख खान उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम गैसाबाद तहसील हटा जिला दमोह के मातृ मृत्यु प्रकरण में जिला चिकित्सालय में प्रसवोपरांत मृत्यु होने के उपरांत मातृ.मृत्यु समीक्षा बैठक में गठित समिति द्वारा प्रेषित अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर के अनुमोदन पर यह कार्यवाही की गई। निलंबन अवधि में श्रीमती शुक्ला का मुख्यालय सिविल अस्पताल हटा निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान नियम अनुसार निलंबन भत्ते की पात्रता होगी। 

पंचमनगर बांध से आज सुबह 8 बजे सुनार नदी में छोड़ा जायेगा पानी.. दमोह। हटा नगर में पेयजल की मांग पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री शुभम अग्रवाल ने मुख्य नगर पालिका हटा को पत्र जारी कर कहा है कि 18 मार्च की सुबह 8 बजे से पंचम नगर परियोजना बांध से सुनार नदी में पानी छोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा पानी का संग्रहण समय.सीमा में कर लिया जाये जिससे ग्रीष्म काल में पेयजल की समस्या उत्पन्न न होने पाये।

Post a Comment

0 Comments