सड़क हादसे में बाल बाल बची विधायक उमादेवी
दमोह। दमोह हटा रोड पर रविवार को एक बार फिर रफ्तार का कर देखने को मिला इस दौरान विधायक उमा देवी खटीक के काफिले में शामिल गाड़ियां आपस में टकरा गई। हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए लेकिन विधायक एवं उनके पति देव देव योग से बाल बाल बच गए तथा करीब घंटे बर्बाद जिला अस्पताल से होली मिलन समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हटा विधायक उमादेवी खटीक उनके पति लालचंद खटीक अपने समर्थको के साथ हटा से अलग-अलग गाड़ियों से दमोह के लिए रवाना हुए थे। आज दमोह मलैया मिल परिसर में पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में इनको शामिल होना था। उसके बाद नोहटा में मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी द्वारा आयोजित होली मिलन में इनको शामिल होना था तथा इसके बाद पटेरा में आयोजित होली मिलन समारोह की इनको मेजबानी करना थी।लेकिन इसके पहले दमोह हटा मार्ग पर लुहारी के समीप इनके काफीले में शामिल स्कॉर्पियो और इनोवा कार की जबरदस्त भिड़ंत में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बताया जा रहा है कि सड़क पर अचानक गाय के आ जाने से उसे बचाने के लिए आगे चल रहे वाहन ने जैसे ही ब्रेक लगाया पीछे से आ रही गाड़ी का चालक अपनी कार को नियंत्रित नहीं रख सका और आगे की गाड़ी से सीधे टकरा गया। जिससे कार के अगले हिस्से के परखखचे उड़ गए।
विधायक उमा देवी खटीक बाल बाल बच गई वही उनके पति लालचंद खटीकको मामूली चोट आई। उनके साथी दशरथ पटेल, रमाकांत सराफ, हेतराम कुसमरिया, विक्रम बर्मन, जितेंद्र प्यासी, रवि सोनी और चालक ब्रिजेश खिल्लू सेन आदि के घायल हो जाने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। विधायक की गाड़ी की एक्सीडेंट की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं अस्पताल में हाल-चाल जानने के लिए भाजपा नेताओं सहित अन्य लोगों की भीड़ लग गई। बाद में कलेक्टर एसपी ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली। इसके बाद विधायक महोदय और उनके पति होली मिलन समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।
भूसा परिवहन करते ट्रक जप्त नोहटा पुलिस की कार्रवाई.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले में भूसा परिवहन पर प्रतिबंध लगाया है इसी तारतम्य में आज नोहटा थाना अंतर्गत एक ट्रक क्रमांक एमपी 09 3837 को भूसा परिवहन करते हुए जप्त किया गया है। ट्रक चालक ने बताया भूसा सागर से जबलपुर जा रहा था । पशु चिकित्सा एवं डेयरी विभाग के उपसंचालक डॉ पांडेय ने बताया नोहटा पुलिस द्वारा भूसा परिवहन पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। ज्ञात है कि कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार कोचर ने गत दिनों आदेश जारी कर भूसा परिवहन पर रोक लगाने के आदेश जारी किए थे।
पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी नोहटा डॉ जैन ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस थाना नोहटा के द्वारा 4 बजे जानकारी मिली कि यहां पर एक ट्रक भूसा पकड़ा गया हैए जो की सागर से जबलपुर की ओर जा रहा था पुलिस द्वारा ट्रक को जप्त कर लिया गया है उसमें देखा की भूसा लदा हुआ था और ओवरलोडेड भी था। भूसा का परिवहन कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री कोचर द्वारा प्रतिबंधित किया गया है जिसके तारतम्य में पुलिस द्वारा ट्रक को जप्त करके उसके ऊपर कार्यवाही की गई है।
0 Comments