जबलपुर नाका सड़क पर पोल शिफ्टिंग, होगा सड़क कार्य
दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की पहल पर बेलाताल से जबलपुर नाका वाले आवागमन मार्ग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है विद्युत पोल सेंटर में लगाये गये हैंए कार्य प्रारंभ है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया बेलाताल से
जबलपुर नाका बाली सड़क का कार्य काफी दिनों से रुका था फिर से इसका लोन
अप्रूव हो गया है फंड भी हमारे पास एक करोड़ 14 लाख रुपए आ चुके हैं।
यह लगभग 660 मीटर लंबाई की सड़क है जो मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना तृतीय चरण अंतर्गत इसके अतिरिक्त वार्ड में भी इसके कुछ काम लिए गए है इंटरलॉकिंग टाइल्स है सड़क है कुल 2 करोड़ रूपये के कार्य है सड़क की लागत 1 करोड़ 14 लाख के आसपास की है वह फंड हमारे पास आ गया है इसमें पोल शिफ्टिंग का काम हो गया है बीच में पुलिया थी वह हो गई है रोड बाइंडनिंग का काम चल रहा है 7 5 मीटर की मौजूदा रोड की कोटिंग होगी शेष 7 5 मीटर का विस्तार हो रहा है जो रोड बाइंडनिंग हो रही है इसकी खुदाई शुरू की जायेगी होली जैसे ही समाप्त होती हैए तेजी से काम प्रारंभ हो जाएगा।
20 मार्च से नालों नालियों का सफाई अभियान नाले होगे अतिक्रमण मुक्त.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया वर्षा ऋतु आने में भी लगभग ढ़ाई तीन माह शेष है और उसकी पूर्व तैयारियां बहुत ठोस तरीके से हो इसके लिए एक बड़ा काम करने जा रहे हैं। आज इसके आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा 20 मार्च से चार चरणों में नालियों और नालों का सफाई अभियान शहरी क्षेत्रों में प्रारंभ किया जायेगा। ये अभियान चार चरणों में चलेगा। पहला चरण इसका 20 मार्च से प्रारंभ किया जा रहा हैं। इसका एक ट्रायल आज नगरपालिका दमोह में किल्लाई नाका क्षेत्र से विजय नगर तक नाले को पूरी तरह से साफ किया गया है। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा वर्षा पूर्व नाला नालियों की सफाई के लिये प्रथम चरण 21 मार्च से 31 मार्च तक द्वितीय चरण 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तृतीय चरण 15 मई से 31 मई तक एवं चतुर्थ चरण 01 जून से 15 जून 2025 तक सभी निकाय विशेष अभियान प्रारंभ किया जाये।नगरीय क्षेत्र के बडे़ नालों एवं वार्डो की नालियों की सफाई हेतु टीम तैयार कर सफाई कार्य प्रारम्भ की जाये। प्रतिदिन नाला .नाली सफाई में निकलने वाले मलमा एवं कचडे़ को वाहनों के माध्यम से प्रतिदिन उठाकर फेकने का कार्य किया जावें। किसी भी स्थिति में नालों से निकलने वाला कचड़ा सड़क सार्वजनिक स्थल एवं नालियों में पुनः न फैले इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा प्रतिदिन की जाने वाली नाला सफाई की प्रगति की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में मय फोटोग्राफ के परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण के माध्यम से कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत की जाये। 10 जून 2025 से प्रत्येक नगरीय निकाय में एक कंट्रोल रुम बाढ राहत एवं जल निकासी हेतु तैयार किया जायेगा जिसमें प्रत्येक 8.8 घंटो की शिफ्ट में जल निकासी के लिये समस्त आवश्यक उपकरणों के साथ टीम उपलब्ध रहेगी। दमोह हेल्पलाईन एवं सीएम हेल्पलाईन और कंट्रोल रुम में वर्षा के दौरान जल भराव के संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्काल निराकरण किये जाने का कार्य इस टीम के द्वारा किया जायेगा।
0 Comments