Ticker

6/recent/ticker-posts

शराब की पेटियों से भरी गाड़ी ने बाइक सवार दो युवकों को मौत के घाट उतारा.. हेलमेट पहने होते तो शायद बच जाती जान.. होली की खुशियां मातम में बदली..

 शराब से भरी पिकअप की टक्कर से दो युवकों की मौत

दमोह। हिंडोरिया थाना अंतर्गत एक तेज रफ्तार पिकअप 407 गाड़ी ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार कर मौत के घाट उतार दिया। हादसे के दौरान सिर में  गंभीर चोट लगने से रक्त रंजित घायल देर तक सड़क किनारे पड़े रहे। बाद में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।  बाइक सवार निर्दोष युवकों को टक्कर मारने वाली पिकअप में शराब की पेटियां भरी हुई थी।

हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लुहर्रा के पास मंगलवार रात तेज रफ्तार पिकअप क्रमांक एमपी 17 जी 1582 ने बाइक क्रमांक एमपी 34 एमओ 9930 को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क से उछल कर दूर जा गिरे। और सर से अधिक रक्त स्राव हो जाने की वजह से काफी देर तक मौके पर पड़े रहे। 

बाद में गंभीर हालत में घायल प्रदीप अठ्या एवं मलखान ठाकुर निवासी भदोली को हिंडोरिया अस्पताल ले जाया गया। जहां प्रदीप को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दूसरे युवक को जिला अस्पताल से बेहद गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया था। लेकिन रास्ते में जबेेरा के पास उसकी भी मौत हो गई। जिस पर उसे भी देर रात जिला अस्पताल वापस ले आया गया। बुधवार को  पोस्ट मार्टम कार्रवाई के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

दुखद दर्दनाक घटनाक्रम से राजपूत तथा अठ्या परिवार के युवा चिरागों के असमय बुझ जाने से होली की खुशियां जहां मातम में बदल गई वही भदौली गांव में भी मातम पचरा हुआ। घटनास्थल की जो तस्वीर सामने आई उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शराब की पेटियों से भरी गाड़ी कि चालक की लापरवाही रही है। क्योंकि बाइक सवार दोनों युवक सड़क के बीच नही बल्कि सड़क किनारे हादसे का शिकार हुए हैं। 

हादसे के बाद यदि उनको तत्काल इलाज मिल जाता तथा वह हेलमेट पहने होते तो शायद उनकी जान बच जाती। मामले में हिंडोरिया थाना प्रभारी का कहना है कि यह गाड़ी हिंडोरिया शराब दुकान पर शराब की पेटियों लेकर जा रही थी। गाड़ी को फिलहाल जप्त कर लिया गया है। वहीं शराब का परमिट होने की बात कही जा रही हैं। आबकारी विभाग से शराब संबंधित दस्तावेजों की जांच कराई जाएगी। वह इस दर्दनाक हादसे के शिकार पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments