चलते ट्रैक्टर मेें लगी आग, दो लोग जलकर खाक
बक्स्वाहा थाना अंतर्गत गुगवारा-सेडारा मार्ग पर शनिवार की शाम को एक दर्दनाक सडक़ हादसा हो गया जिससे दो लोगों की जलकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर थ्रेसर लेकर बमोरी से ग्राम महुटा जा रहा था। तभी गुगवारा-सेडारा मार्ग पर शाम 4 बजे अचानक ट्रैक्टर और थ्रेसर पलट गया जिससे ट्रैक्टर में भीषण आग लग गई।ट्रैक्टर में आग लगने से उसमें बैठे अशोक यादव पुत्र आनंद यादव उम्र 25 वर्ष एवं मोहित गौड़ पुत्र करन गौड़ उम्र 17 वर्ष आग की चपेट में आ गए। आग की चपेट में आने से दोनों युवक जलकर खाक हो गए। घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई लेकिन पुलिस मौके पर काफी विलंब से पहुंची। बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ घंटे बाद ही टै्रक्टर में लगी आग बुझ नहीं पाई थी। दोनों मृतक ग्राम महुटा के ही रहने वाले हैं। यह लोग ट्रैक्टर और थ्रेसर लेकर फसल की थ्रेसिंग करने जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी लगते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। इस दर्दनाक हादसे के कारण मृतक के परिवारों में कोहराम मच गया। चर्चा है कि यदि पुलिस मौके पर जल्दी पहुंच जाती तो शायद जो दो लोग जलकर खाक हुए हैं उन्हें बचा लिया जाता। मनीष जैन की खबर
कटनी टोल प्लाजा के पास बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत.. दमोह.
जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कटनी मार्ग टोल टैक्स और बंड़ी
टेक के बीच शनिवार सुबह एक वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो जाने
का दर्दनाक घटनाक्रम सामने आया है। मृतक की पहचान रज्जू पिता भरोसे सिंह
55 वर्ष निवासी नॉन पानी के रूप में हुई है।
बताया
जा रहा है कि रज्जू छत्तीसगढ़ में पॉल्यूशन नियंत्रण विभाग में अकाउंटेंट
के पद पर कार्यरत था हाल ही में अपने गांव आया था। बाइक से नॉनपानी से
मझगुआं जाते समय किसी बहन की टक्कर लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। फिलहाल
टक्कर मारने वाले वाहन के बारे में जानकारी नहीं लग सकी है। हादसे के बाद
मौके पर हंड्रेड डायल टीम पहुची और घटना की जानकारी हिंडोरिया थाना को दी
गई। बाद में हिंडोरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा कर शव को
पोस्टमार्टम के लिए दमोह भेजा गया। लेकिन पूर्ण कार्रवाई नही हो पाने से
पोस्टमार्टम नहीं हो सका। फिलहाल शव जिला अस्पताल की मर्चुरी में सुरक्षित
रखवा दिया गया है।
तेज रफ्तार पिकअप पलटने से महिला की मौत, आधा दर्जन घायल.. दमोह।
जिले के रनेह थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी
अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। मलबहक में करीब दर्जन भर मजदूर सवार
थे जिनमें से एक महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि घायलों को स्कूल बस से
इलाज के लिए हटाकर सिविल अस्पताल भिजवाया गया। घायलों में चार की हालत
गंभीर बताई जा रही है।
घटना के बाद एसडीएम राकेश
मरकाम, एसडीओपी प्रशांत सुमन, नायब तहसीलदार मानसी अग्रवाल और रनेह थाना
प्रभारी चंदन सिंह निरंजन आदि ने हटा की सिविल अस्पताल पहुंचकर घायलों से
चर्चा करके करके जानकारी ली। सभी घायल मजदूर कटनी क्षेत्र के सलैया गांव के
रहने वाले बताए जा रहे हैं।
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से ऑटो चालक सहित पांच मजदूर गंभीर.. दमोह। इमलाई फैक्ट्री के समीप शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरे
इलेक्ट्रॉनिक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। जिससे ऑटो रिक्शा में सवार चालक
सहित पांच मजदूर घायल हो गए। बाद में पर मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल और
108 टीम ने घायलों को जिला अस्पताल पहुचाया। घायल अशोक पिता राम सिंह
निवासी सिमरी, परमपिता अमोल निवासी लोको, जयकुमार पिता रमेश कुमार निवासी
इमलिया, भानु पिता कैलाश अठिया इमलिया भरत पिता कैलाश अठिया निवासी इमलिया
का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
0 Comments