अब जबेरा बस स्टैंड के अंदर लगेंगी यात्री बसें
दमोह। जबेरा बस स्टैंड का सौंदर्यकरण व बस स्टैंड को सुव्यवस्थित करने बस स्टैंड का मार्केट चालू करने बीते कुछ दिन पूर्व लोगों की शिकायतों के आधार पर एसडीएम सौरव गंधर्व के निर्देशन में तहसीलदार सोनम पांडे के मार्गदर्शन व नायब तहसीलदार अटल विहारी बर्मा के नेतृत्व में बस स्टैंड का अतिक्रमण हटाया गया था परंतु बस स्टैंड का मलमा अभी तक नहीं हटाया गया था व बसे स्टैंड पर नहीं लग रही थी मुख्य मार्ग पर रुकती थी। यातायात व्यवस्था अवस्थित थी जिसको लेकर लगातार सड़क दुर्घटना घटित हो रही थी जिसको संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने स्टाप सहित पहुंचकर बस स्टैंड का शाम 5 बजे निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बस संचालकों को समझाइए दी गई। बस स्टैंड पर खड़े प्राइवेट वाहनो को हटाया गया।व ऑटो स्टैंड चालू करने की बात कही गई। इसके साथ ही मलमा के संबंध में सरपंच शिवलाल धुर्वे सचिव कल्लू यादव से बातचीत की तत्काल ही जेसीबी की मदद से वहां का मलमा हटाया गया। जल्द से जल्द बस स्टैंड पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामेश्वर पटेल के मार्गदर्शन में सौंदर्यकरण का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने हिदायत भी की बस स्टैंड पर यदि कोई भी वाहन पार्किंग करता है या प्राइवेट वाहन खड़ा करता है तो चालानी कार्रवाई की जावेगी। इसके साथ ही नॉनस्टॉप बसों को समझाइश दी गई की यहां पर स्टाप न होने की वजह से बाईपास से बाहर बसे निकाले ताकि सड़क दुर्घटना पर अंकुश लग सके। बस स्टैंड खाली होने से कल से यहां पर सभी बसे अंदर लगाई जाएगी व ऑटो स्टैंड भी यहीं पर संचालित होगा।
हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा में 10 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित.. दमोह। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित परीक्षा 2025 के अंतर्गत शनिवार को 12वीं का बुक कीपिंग विषय का प्रश्न पत्र आयोजित किया गया। जिले में परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 692 दर्ज विद्यार्थियों में से 682 विद्यार्थी उपस्थित रहे तथा 10 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा दौरान एक भी नकल प्रकरण नहीं बना।
0 Comments