जिला मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न
दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की अध्यक्षता में वर्ष 2025.26 हेतु प्रस्तावित गाइडलाईन की बैठक आज सम्पन्न हुई। बैठक में दमोह जिले की 596 लोकेशन पर 20.25 प्रतिशत तक की वृद्धि प्रस्तावित की जा रही है मुख्य लोकेशनों पर 50 प्रतिशत एवं अधिक की वृद्धि प्रस्तावित है।
आमजन वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रचलित दरों पर 31 मार्च 2025 तक दस्तावेजों का पंजीयन करा सकते हैं नवीन दरें अगले वित्तीय वर्ष में लागू की जायेंगी। बैठक में उप जिला मूल्यांकन समितियों से प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा उपरांत निर्धारित विहित प्रक्रिया अनुसार वर्ष 2025.26 हेतु प्रस्तावित गाइडलाईन आज 13 से 17 मार्च 2025 तक आमजन से आपत्ति तथा सुझाव आमंत्रित किये गये है।
इसके पश्चात आपत्तिए सुझाव प्राप्त नही किये जायेंगे। बाजार मूल्य की गाइड लाइन वर्ष 2025.26 के प्रस्ताव का अवलोकन जिला पंजीयक कार्यालय दमोह एवं संबंधित मुख्यालय उप.पंजीयक कार्यालय दमोह पथरिया हटा तेंदूखेडा बटियागढ एवं जबेरा में कार्यालयीन समय में किया जा सकता है।49 समितिया करेंगी गेंहू का उपार्जन.. दमोह। जिला आपूर्ति अधिकारी दमोह राजेश पटेल ने बताया रबी विपणन वर्ष 2025.26 में समर्थन मूल्य पर गेंहू के उपार्जन हेतु जिले में कुल 49 समितियों को उपार्जन केन्द्र बनाया गया है। उन्होंने बताया गेंहू का उपार्जन 15 मार्च 2025 से 05 मई 2025 तक की जायेगी। किसानों को खरीदी हेतु प्रोत्साहित करनें हेतु शासन द्वारा इस वर्ष 2425 रूपये समर्थन मूल्य के साथ.साथ 175 रूपये का बोनस भी किसानों को दिया जा रहा हैं। इस प्रकार कुल 2600 रूपये किसानों को गेंहू का समर्थन मूल्य प्राप्त होगा।
उन्होंने बताया गेंहू विकृय हेतु 19836 कृषकों द्वारा पंजीयन कराया जा चुका है गेहॅू विक्रय हेतु पंजीयन का कार्य 31 मार्च 2025 तक किया जायेगा। इस वर्ष संस्थाओ स्थानों पर पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। निःशुल्क पंजीयन हेतु किसान भाई स्वंय के मोबाईल अथवा कम्प्यूटर से निर्धारित लिंक पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं। इसी प्रकार ग्राम पंचायतध्जनपद पंचायत तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्रों निर्धारित समितिध्संस्थाओं पर सशुल्क पंजीयन हेतु 50 रूपये प्रति पंजीयन एमपी ऑनलाईन कियोस्क पर कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क पर लोक सेवा केन्द्र पर निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साईबर कैफे पर किसान भाई पंजीयन करवा सकते हैं।
उन्होंने कहा सिकमीदार एवं वनाधिकार पट्टाधारी किसानों का पंजीयन निर्धारित समिति के पंजीयन केन्द्रों पर ही किया जा सकेगा। पंजीयन हेतु भूमि संबंधी दस्तावेज आधारकार्ड आधार नंबर से पंजीकृत मोबाईल नंबर एवं अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र तथा सिकमी पर ली गई भूमि के लिये अनुबंध की प्रति अनिवार्य होगी। किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिये सभी किसान भाई पंजीयन करने कराने के पूर्व अपना आधार कार्ड भू.अभिलेख बैक खाता नंबर एवं मोबाईल नंबर अद्यतन करा लें।
सातों विकासखंडों में सात आदर्श उपार्जन केंद्र बनाए.. दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया उपार्जन 15 मार्च से प्रारंभ किया जा रहा हैं। इस बार निर्णय लिया है कि जैसे चुनाव में आदर्श मतदान केंद्र बनाये जाते हैं वैसे ही इस बार सातों विकास खंडों में सात आदर्श उपार्जन केंद्र बनाये जा रहे हैं जहाँ पर किसानों के आने से लेकर तुलाई और उनके वापस जाने तक सारी व्यवस्थाएँ बहुत उच्च कोटी की रखने का प्रयास किया जायेगा।
उन्होंने कहा इसके अलावा जो 49 उपार्जन केंद्रों को शत.प्रतिशत सीसीटीवी कवरेज से लेस किया जा रहा है। एक सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल और कमांड सेंटर जिले में बनाया जा रहा है ताकि हर एक केंद्र की लगातार निगरानी रखी जा सके तथा देखा जा सके कि वहाँ पर उपार्जन कार्य किस प्रकार से चल रहा है। इससे ना केवल उपार्जन कार्य में पारदर्शिता आएगी बल्कि किसानों को भी बहुत सुविधा होगी। कलेक्टर श्री कोचर ने सभी से आग्रह करते हुए कहा आदर्श उपार्जन केंद्रों का लाभ उठाएं। यहाँ की व्यवस्थाएँ पूरी तरह आदर्श उपार्जन केन्द्र के अनुरूप बनाएंगे और पूरा विश्वास है कि किसानों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।
0 Comments