ड्रिंक एवं ड्राइव तहत ट्रक और बाइक जप्त, 03 वाहनों के हूटर निकलवाए.. अमानक नंबर प्लेट वाले 05 वाहनों पर चालानी कार्यवाही.. शांति व्यवस्था हेतु पुलिस का बाइक मार्च निकला
ड्रिंक एवं ड्राइव के तहत एक ट्रक और बाइक जप्त दमोह। जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गये निर्देशों के तहत जिले में परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग लगातार कार्यवाही कर रहा हैं। इसी क्रम में हटा पन्ना रोड पर परिवहन अधिकारी द्वारा वाहनों की चैंकिग की गई।
इस दौरान 34 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही की गई। यातायात प्रभारी दलबीर सिंह मार्को ने बताया ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत एक ट्रक और मोटरसाइकिल जप्त की गई हैं।
03 वाहनों के मौके पर ही हूटर निकलवाए गए.. दमोह। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा निजी वाहनों में हूटर, फ़्लैश लाइट (लाल/ पीली/नीली बत्ती), vip स्टीकर एवं अमानक नंबर प्लेट का उपयोग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध दिनांक 15 /03/25 तक विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियान के तहत 03 वाहनों के मौके पर ही हूटर निकलवाए गए। अमानक नंबर प्लेट का उपयोग करने वाले 05 वाहनों पर भी चालानी कार्यवाही की गई।
निजी वाहनों में हूटर के उपयोग एवं अमानक नंबर प्लेट की शिकायत हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा मोबाइल नंबर 7587647905 जारी किया गया है जिससे उक्त अभियान में आम नागरिक की सहभागिता ली जा सके। इसके साथ ही निरी दलबीर सिंह थाप्र यातायात एवं स्टाफ द्वारा नगर के मारुताल एवं मुक्ति धाम पर सघन वाहन चैकिंग कर 28 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। उक्त 28 वाहनों पर कार्यवाही कर 13600 रुपए का समन शुल्क वसूला गया।
शांति व्यवस्था की पुलिस का बाइक फ्लैग मार्च निकला
त्योहारों के मौके पर दमोह जिले में शांति व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शांति कमेटी की बैठकों के साथ सक्रियता दर्शाते हुए संवेदनशील क्षेत्र में जाकर रात्रि गश्त जांच चेकिंग अभियान लगातार किया जा रहा है।
इसी कड़ी में सोमवार शाम दमोह जिला मुख्यालय पर एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में कोतवाली तथा देहात थाना पुलिस के द्वारा बाइक फ्लैग मार्च निकाला गया इस दौरान शहर के प्रमुख मार्गो से होकर यह फ्लैग मार्च पुलिस सायरन के साथ निकलता हुआ सभी का ध्यान आकर्षित करता रहा।
0 Comments