Ticker

6/recent/ticker-posts

कुण्डलपुर में आचार्य श्री समयसागर जी प्रथम बार दीक्षाएं प्रदान करेेंगे.. आचार्य श्री के ससंघ सानिध्य में मोक्ष कल्याणक महोत्सव.. एकलव्य विवि के छात्रों ने जीता स्वर्ण पदक..

धूमधाम से मनाया गया मोक्ष कल्याणक महोत्सव
दमोह। सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में जैन धर्म के 14वें तीर्थंकर भगवान श्री अनंतनाथ जी का ज्ञान एवं मोक्ष कल्याणक, 18 वें तीर्थंकर भगवान श्री अरनाथ जी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव  शनिवार को विद्या शिरोमणि प.पू.आचार्य श्री समयसागर जी महाराज ससंघ सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया ।
इस अवसर पर प्रातः भक्तामर महामंडल विधान ,पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन, विधान हुआ । अत्यंत भक्तिभाव पूर्वक निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने पूज्य बड़े बाबा का चरणाभिषेक किया ।इस अवसर पर  प्रथम अभिषेक, शांतिधारा, रिद्धिकलश , निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य पंकज अमित प्रखर हुबली एवं दुबई, सुनील अनिल मोहित छाबड़ा जयपुर ,शुभम ऋषभ विनोदकुमार इटावा, नवीन एल सी जैन नई दिल्ली ,राजकुमार अक्षय जयपुर, प्रकाश चंद अभिषेक जयपुर, रीतेश अभिनव पुणे, प्रतीक अशोक पारसोलिया घाटोल बांसवाड़ा ,विक्रम नितिन कोटा, राजकुमार गोधा जयपुर, हरकचंद राजेश प्रांजल छाबड़ा जयपुर ने प्राप्त किया। सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महा आरती हुई।

कुण्डलपुर में आचार्य श्री समयसागर जी 30 मार्च को प्रथम बार दीक्षाएं प्रदान करेेंगे.. कुण्डलपुर में आचार्य श्री समयसागर जी के कर कमलों से प्रथम बार 30 मार्च रविवार प्रातः दीक्षाएं प्रदान की जाएगी। विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ कुण्डलपुर की पावन धरा पर महासमाधि धारक संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परंपराचार्य आध्यात्म विद्या शिरोमणि आचार्य श्री समयसागर जी महाराज के करकमलों से प्रथम बार दीक्षाएं प्रदान की जाएगी।

30 मार्च 2025 चैत शुक्ल प्रतिपदा रविवार को प्रातः 7:30 बजे श्री बड़े बाबा जी मंदिर परिसर कुण्डलपुर में भव्य दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया है । इसके पूर्व संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के करकमलों से सन 1976 से लेकर सन 2022 तक अनेक दीक्षाएं कुंडलपुर की पावन वसुंधरा पर प्रदान की गई है । कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी ने श्रद्धालु भक्तों से कुंडलपुर पधारकर पुन्यार्जन का अनुरोध किया है।
एकलव्य विवि के छात्रों ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय वुड बॉल प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक.. एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह के बीपीएड विद्यार्थियों ने एआईयू द्वारा आयोजित वुड बॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर विश्वविद्यालय का नाम रौशन किया। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवं श्रीमती रति मलैया के साथ ही कुलगुरू प्रो.पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा ने छात्रों को बधाई देते हुए भविष्य में इसी तरह नए कीर्तिमान स्थापित करने हेतु मंगलकामनाएँ दिए।
भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) नई दिल्ली द्वारा आयोजित अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय  वुड बॉल प्रतियोगिता पुरुष / महिला वर्ग 2024-25 दिनांक 7 से 10 मार्च 2025 को पारुल विश्वविद्यालय बड़ौदा, गुजरात में सम्पन हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में AIU के खेल सचिव डॉ. बलजीत सिंह शेखो तथा पारुल विश्वविद्यालय के कुलपति एवं उपाध्यक्ष प्रो. पारुल बेन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। एकलव्य विश्व विद्यालय से पुरुष टीम ने प्रतियोगिता में भाग लिया तथा वुड बॉल डबल इवेन्ट में स्वर्ण पदक प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम गौरवावित  किया।
शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र  राजा राम चौधरी, राजमल अहिर बीपीएड के छात्र हैं। टीम इवेन्ट प्रतियोगिता के छात्र कन्हैया लाल, मुकेश चन्द्र दांगी, आकाश अहिरवाल, बीएफए के छात्र ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। एकलव्य विश्वविद्यालय के टीम कोच सह प्राध्यापक डॉ. कपिल कुमार साहू द्वारा टीम का नेतृत्व किया गया। इस उपलब्धि पर शारीरिक शिक्षा   विभागाध्यक्ष डॉ. रमाकांत त्रिपाठी ने विजेताओं को शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता में देश के 44 विश्वविद्यालयों के 500 से अधिक महिला व पुरुष खिलाडियों ने भाग लिया था।

Post a Comment

0 Comments