Ticker

6/recent/ticker-posts

हाई स्कूल परीक्षा में विज्ञान का डर 287 परीक्षार्थी अनुपस्थित.. बांदकपुर परीक्षा केन्द्र में सही नियंत्रण न होने पर केन्द्र अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों को नोटिस.. बनवार में कम रोशनी होने पर कलेक्टर नाराज..

हाई स्कूल परीक्षा में 287 परीक्षार्थी अनुपस्थित
दमोह। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित परीक्षा 2025 के अंतर्गत 10वीं का विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र आयोजित किया गया जिले में परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 16726 दर्ज विद्यार्थियों में से 16439 विद्यार्थी उपस्थित रहे तथा 287 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार 12वीं कक्षा में एनएसक्यूएफ विषय में 1161 दर्ज विद्यार्थियों में से 1154 विद्यार्थी उपस्थित रहे तथा 07 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
बांदकपुर परीक्षा केन्द्र में सही नियंत्रण न होने पर केन्द्र अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों को नोटिस.. दमोह जिले में चल रही हाई स्कूल परीक्षा 2025 के अंतर्गत विज्ञान विषय के प्रश्न पत्र के दौरान कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय नोहटा विवेकानंद हायर सेकंडरी विद्यालय बनवार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनवार एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांदकपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान विवेकानंद हायर सेकंडरी विद्यालय बनवार के परीक्षा केंद्र में कक्षाओं में कम रोशनी के बल्ब लगे हुए थे जिससे पर्याप्त रोशनी नहीं होने पर कलेक्टर श्री कोचर ने केंद्र अध्यक्ष को निर्देशित किया कि तत्काल रोशनी बढ़ाई जाए। शासकीय सीएम राइज हायर सेकंडरी विद्यालय बनवार में पहली बार विद्यार्थियों के लिए परीक्षा देने हेतु फर्नीचर की व्यवस्था कराई गई जिससे परीक्षा केंद्र व्यवस्थित नजर आया।
बनवार के दोनों ही केंद्र अति संवेदनशील हैंए जहां पर कठिन विषयों में प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं जो पूर्ण समय तक रहकर अपनी निगरानी में परीक्षा संपन्न करा रहे हैं। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांदकपुर में केंद्र अध्यक्ष का परीक्षा केंद्र में सही नियंत्रण न होने पर केंद्र अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों को नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया गया।

Post a Comment

0 Comments