ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में दो वाहन चालकों पर 25000 रुपए का जुर्माना
दमोह।
यातायात पुलिस दमोह द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर
लगातार कार्यवाही की जा रही है। आज दिनांक को श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर निरीक्षक दलबीर सिंह एवं स्टाफ द्वारा नगर के
मुक्ति धाम एवं सागर नाका पर सघन वाहन चैकिंग कर 36 वाहनों पर चालानी
कार्यवाही करके 11,000 रुपए का समन शुल्क वसूला गया।
पूर्व
दिवस में एक ट्रक का चालक एवं एक मोटर साइकिल चालक ड्रिंक एंड ड्राइव करते
पाए जाने पर दोनों वाहनों को ज़ब्त किया गया था। जिसका प्रकरण आज दिनांक
को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। जिस पर माननीय न्यायालय
ने क्रमशः 10,000 और 15,000 का जुर्माना लगाया गया।
सागर रोड पर वाहनों की चैंकिग में 16100 रूपये की चालानी कार्यवाही.. दमोह। जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गये निर्देशों के तहत जिले में परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग लगातार कार्यवाही कर रहा हैं। इसी क्रम में सागर रोड पर परिवहन अधिकारी द्वारा वाहनों की चैंकिग की गई। इस दौरान 16100 रूपये की चालानी कार्यवाही की गई। जिला परिवहन अधिकारी श्री सोनी ने बताया 11 वाहनों पर चालानी कार्रवाही की गई है।
सिंग्रामपुर पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान हेलमेट जागरूकता फैलाई.. दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक तिरपुड़े के नेतृत्व में सिंग्रामपुर पुलिस ने एक अनोखी पहल की है। जिसमें सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चालानी कार्रवाई नहीं की, बल्कि वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के महत्व के बारे में समझाया। इस अभियान के दौरान, पुलिस ने लगभग 30 वाहन चालकों को हेलमेट पहनाया और उन्हें सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया।
इस अभियान के दौरान, पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनें। सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक तिरपुड़े ने बताया कि आगे भी इसी तरह सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान प्रधान आरक्षक संतोष खरे जालम सिंह रणधीर सिंह आरक्षक राम मनोहर सैनिक शिव विश्वकर्मा चेकिंग अभियान में मौजूद रहे।
वोर्ड परीक्षा के दौरान दो परीक्षार्थियों द्वारा आपस में उत्तर पुस्तिकाओं की अदला बदली की पोल खुली.. दमोह। सोमवार को जिले के 77 परीक्षा केंद्रों पर रसायन शास्त्र तथा इतिहास विषय के प्रश्न पत्र का आयोजन हुआ। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने परीक्षा केंद्र जोरतला टोरी इमलिया घाट तेजगढ़ तथा खमरिया बिजोरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जोरतला में बाथरूम की साफ.सफाई सही ना पाए जाने पर संबंधित संस्था के प्राचार्य को परीक्षा उपरांत समस्त व्यवस्थाएं ठीक करने हेतु निर्देशित किया।
टौरी परीक्षा केंद्र में हाल में आयोजित परीक्षा कक्ष का पार्टीसन सही न होने पर केंद्र अध्यक्ष को निर्देशित किया कि पार्टीशन सही कराएं। परीक्षा केंद्र तेजगढ़ तथा बिजोरा खमरिया में परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित पाई गई। सभी कैमरे चालू स्थिति में मिले। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्र फुटेरा कला में दो परीक्षार्थियों द्वारा आपस में उत्तर पुस्तिकाओं की अदला बदली की स्थिति देखे जाने पर कलेक्टर श्री कोचर ने जिला शिक्षा अधिकारी को संबंधित कक्ष के पर्यवेक्षक एवं केंद्र अध्यक्ष पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
0 Comments