गौ कशी की संभावना, बुल्डोजर कार्यवाही
दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा लगातार पुलिस और प्रशासन मिल करके जहाँ.जहाँ इस तरह के अतिक्रमण हैं और चिन्हित हो रहे हैं खासतौर से गौ.कशी की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष रूप से चिंतित हैं और इन क्षेत्रों में जहाँ.जहाँ पर भी ऐसी संभावनाएं बनती हैं जहाँ पर गौ.कशी होती है और की जा सकती है उन क्षेत्रों में अतिक्रमण को जीरो टॉलरेंस रख रहे हैं..
ऐसे अतिक्रमण तुरंत हटा रहे हैं उसी श्रृंखला में आज भी कार्रवाई की है और वहाँ से मलबा हटाया जा रहा है। वहाँ से घास और बड़े बड़े झाड़.झंखाड़ भी हटा रहे हैं ताकि इसकी आड़ में कोई इस तरह के कार्य ना कर सकें। उन्होंने कहा अब आगे कुछ दिनों में पुलिस और प्रशासन द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जायेगी ताकि कहीं पर भी इस तरह की घटनाएं दोबारा ना होने पायें।
परीक्षा के आखिरी दिन कलेक्टर पहुचे विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर.. दमोह। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाएं 25 फरवरी से प्रारंभ होकर 25 मार्च को समाप्त हो गई।
परीक्षा के अंतिम दिन कक्षा 12वीं के उच्च गणित के प्रश्न पत्र के दौरान कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने परीक्षा केंद्र डॉ अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्होरी माला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडाकला एवं सीएम राइज जबेरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। सभी केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित संचालित संपन्न हुई।
0 Comments