Ticker

6/recent/ticker-posts

पुस्तक गणवेश स्टेशनरी मेले में सस्ती खरीददारी से चेहरे खिले.. गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला.. स्कूलों में नामांकन बढ़ाने गृह संपर्क अभियान 10 अप्रैल तक.. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण

पुस्तक गणवेश स्टेशनरी मेले में सस्ती खरीददारी से खुश
दमोह। एमएलबी स्कूल में आयोजित पुस्तक मेले के संबंध में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा आज दमोह में पुस्तक मेला गणवेश मेला स्टेशनरी मेला तीनों एक साथ लगाने का प्रयास किया है 27 मार्च से 31 मार्च तक शाम को 4 बजे से लेकर के रात को 9 से 10 बजे तक यह चलेगा लगातार इसमें बड़ी संख्या में पुस्तक स्टेशनरी और यूनिफॉर्म विक्रेताओं ने इसमें भाग लिया है। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा एक सूचना आई थी कि कम पुस्तक विक्रेता यहाँ पर आए हैं लेकिन फिर हम लोगों ने चेक किया और सारे पुस्तक विक्रेताओं को यहाँ अपनी तरफ से इनवाईट किया है सभी के लिए पर्याप्त व्यवस्था भी है तो सभी पुस्तक विक्रेता सभी स्टेशनरी विक्रेता यहाँ पर आएँगे जो लोग अपनी सहमति दे रहे हैं वे सब आ रहे हैं तो किसी प्रकार की एकाधिकार की कोई उम्मीद नहीं लगती है।

यदि आज पेरेंट्स को कोई असुविधा हुई हो तो मैं उसके लिए माफी चाहता हूँ क्योंकि हमारे लिए भी ये पहला अवसर था पहला प्रयोग था हम आज के अनुभव के आधार पर चीजों को और बेहतर करने का प्रयास करेंगे। जो किताबें यदि मान लीजिए उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं उनको उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा बात करके यह तो अभी शुरुआत है। उन्होंनें कहा हम एक बार और पुस्तक मेला आगे लगाएंगे तो किसी को ऐसी चिंता करने की जरूरत नहीं है और स्कूलों को भी सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी स्कूल किसी भी तरीके से बच्चों को बाध्य नहीं कर सकता की 4 दिन में किताब लाओ जब किताबें उपलब्ध होंगी तभी बच्चों को मिलेंगी और बच्चे लेकर के आएँगे हम इस पर लगातार पूरी नजर रखेंगेए और कोशिश करेंगे की अभिभावकों को बिल्कुल भी असुविधा ना हो। खुशी की बात है कि बड़ी संख्या में अभिभावक यहाँ पर आए हैंए पूरा प्रयास हमारा स्कूल शिक्षा विभाग का रहेगा कि उनका विश्वास बना रहे और हम इससे बेहतर व्यवस्थाएँ दे सकें।

छात्र और अभिभावकों ने क्या कहा.. छात्रा दीप्ति पटेल ने कहा 1090 की किताबें खरीदी है पहले किताब में बहुत ज्यादा पैसों में मिलती थी आज यहां से किताबें लेने में फायदा हुआ है। छात्र आर्यन ने कहा पुस्तक मेले से चार सेट खरीदे हैंए दो कक्षा छठवीं केए एक कक्षा आठवीं का और एक कक्षा तीसरी का। पिछले साल किताबे लगभग 18 हजार रुपए की ली थीए आज यहां पर लगभग 5200 की किताबें मिली है। मनीष कुमार सोनी ने कहा बेटी के लिए पुस्तक मेले से किताबें खरीदी है किताबें खरीदने में करीब 8000 रूपये का फायदा हुआ है पिछले साल गुरु नानक स्कूल की किताबें करीब 9500 रूपये में खरीदी थी इस बार 1765 रुपए कि आई है। इसके लिए कलेक्टर सर का धन्यवाद करना चाहता हूं उन्होंने यह जो मेला आयोजित किया है। गीता आहूजा ने कहा आज यहां पर बच्चों की बुक्स लेने आई हूं यहां से जो प्रॉफिट मिला है उससे बहुत खुश हूं क्योंकि पहले बुक काफी महंगी मिलती थी। इस बार कलेक्टर सर ने जो यह मेला आयोजित किया है उससे हम लोग बहुत खुश हैं। यहां से बहुत ज्यादा लाभ हुआ है जो किताब पहले हजारों में लेते थेए वह सिर्फ आज 200 रूपये में मिली है। इसके लिए कलेक्टर सर का बहुत.बहुत धन्यवाद।
दमोह के रामचंद्र गोवानी ने कहा भतीजे के लिए किताबें खरीदी हैए यहां से किताब खरीदने में बहुत फायदा है पहले 2000 से 4000 लगते थे अब सिर्फ 250 रूपये में काम हो गया है इसके लिए कलेक्टर सर को बहुत.बहुत धन्यवाद। खड़ेरी से आए दीपक मिश्रा ने कहा मध्य प्रदेश शासन ने पुस्तक मेला लगाया है इससे सभी अभिभावकों को बहुत ही फायदा मिल रहा है। इसके लिए मध्य प्रदेश शासन को बहुत.बहुत धन्यवाद देता हूं। मनोज तिवारी ने कहा मेरा बेटा गुरु नानक स्कूल की कक्षा सातवीं में पड़ता है यहां पर पुस्तकों का मेला लगा है यहां शासन.प्रशासन के द्वारा गाइडलाइन तैयार की गई है जिससे जनता को बहुत ही लाभ मिल रहा है जो पुस्तक लगभग 8000 रूपये की आती थी वे 500 से 600 रूपये की मिल रही है लगभग 7000 रूपये का फायदा हुआ है। इसके लिए कलेक्टर सर का बहुत.बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं उनके मार्गदर्शन में इस मेले का शुभारंभ हुआ है। मंजू जैन ने कहा पुस्तक मेले में आकर बहुत अच्छा लगा है यहां से पुस्तक लेने में बहुत बेनिफिट मिला है जो सेट पहले 8 से 10 हजार रुपए का आता था वह एक से डेढ हजार रुपए के बीच में मिल रहा है। इसके  लिए कलेक्टर सरकार बहुत.बहुत धन्यवाद करते हैं।
अमित जैन ने कहा मेरी बेटी कक्षा छठवीं में पढ़ती है कलेक्टर सर के द्वारा उठाया यह कदम अत्यंत लाभकारी हैए जिसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं। यहां से कक्षा छठवीं का सेट और रजिस्टर लगभग 890 में प्राप्त हुए हैंए पिछले वर्ष कक्षा पांचवी का सेट लगभग 5 से 6 हजार के बीच में लिया था इसके लिए कलेक्टर सरकार बहुत.बहुत धन्यवाद करता हूं आगे भी ऐसे ही कदम उठाते रहे। इंद्र श्री गारमेंट्स के संचालक नरेन्द्र जैन ने कहा यह राज्य शासन का बहुत अच्छा प्रयास है की एक ही छत के नीचे पुस्तकए बच्चों की स्कूल की यूनिफॉर्म और जूते भी यहां उपलब्ध कराए जा रहे हैंए जो की उचित दाम में विक्रय हो रहे हैं। सभी बड़े स्कूलों के यूनिफॉर्म हमारे पास उपलब्ध है। 

गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला.. दमोह। ग्रीष्म ऋतु के दौरान तापमान में वृद्धि होने से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए शाला संचालन समय परिवर्तन के संबंध में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने दिशा. निर्देश जारी किये है। जारी निर्देशों में कहा गया है समस्त शासकीय अशासकीय नवोदय विद्यालय  सीबीएसई शैक्षणिक संस्थाओं में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आगामी आदेश तक शाला समय में परिवर्तन कर प्रातः 7 30 बजे से दोपहर 12 30 तक निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा है दो पालियों में संचालित होने वाले विद्यालयों का समय यथावत रहेगा परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय सारणी अनुसार रहेगा मूल्यांकन कार्य अपने यथावत समय पर संपादित होगें ।  

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न.. दमोह। परियोजना दमोह शहरी अंतर्गत पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम अंतर्गत 0 से 3 वर्ष के बच्चों में प्रारंभिक बाल्यावस्था उद्दीपन एवं तीन से 6 वर्ष के लिए प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभालए शिक्षा के सुदृढ़ीकरण हेतु सक्षम आंगनबाड़ी एवं मिशन पोषण 2 0 के तहत क्षमता संवर्धन हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
इस सम्बंध में परियोजना अधिकारी दमोह सुलेखा ठाकुर ने बताया पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का यह प्रशिक्षण बच्चों में प्रारंभिक बाल्यावस्था उद्दीपन एवं प्रारंभिक बाल्या वस्था देखभाल एवं शिक्षा के सुदृढ़ीकरण हेतु बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया अर्ली चाइल्डहुड केयर एवं एजुकेशन पाठ्यक्रम तथा शैक्षणिक दृष्टिकोण की बुनियादी समझ विकसित करने के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को विकास के आयाम के मूल्यांकन में क्षमता वृद्धि कर सक्षम बनाने के उद्देश्य से पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण अंतर्गत आधारशिला एवं नव चेतना को क्रियान्वित करने के संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मास्टर ट्रेनर्स पर्यवेक्षकों पर्यवेक्षक लक्ष्मी जैन अंकिता जैन रमा ठाकुर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही विषय.विशेषज्ञों के रूप में अजीम जी प्रेमजी फाउंडेशन से रिसोर्स पर्सन आसिफ बेग व उनैजा द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण की खास बातें.. प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पढ़ाई के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया जिसमें आधारशिला 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए विकासात्मक क्षेत्र का परिचय दिया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संज्ञानआत्मक और सामाजिक भावनात्मक क्षेत्र से संबंधित स्मृति खेल आयोजित किए गए।
प्रशिक्षण का द्वितीय दिवस में पोषण से संबंधित था जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 5 वर्ष तक के बच्चों में कुपोषण के प्रबंधन के लिए प्रोटोकॉल सेम मेम और सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी के संबंध में सत्र के आयोजन किए गए। प्रशिक्षण का तृतीय दिवस में पोषण भी पढ़ाई भी थीम पर आधारित था जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिव्यांग बच्चों की जांच समावेश केस स्टडी व समावेशन से संबंधित गतिविधियां आयोजित की गई। जीरो से 3 वर्ष के बच्चों के लिए चुनौतियां और रूढ़ियों पर समूह चर्चा की गई।  

स्कूलों में नामांकन बढ़ाने 01 से 10 अप्रैल तक गृह संपर्क अभियान.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले के नागरिकों से कहा है स्कूलों में छात्रों के नामांकन बढ़ाने के लिये 01 से 10 अप्रैल 2025 के दौरान शालेय शिक्षकों द्वारा गृह सम्पर्क अभियान चलाया जायेगा। शिक्षकों द्वारा कैचमेंट एरिया में घर.घर जाकर 6 से 18 वर्ष के बच्चों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र.01 में ली जायेगी सम्पर्ककर्ता शिक्षक द्वारा सम्पर्क डायरी संधारित कर निर्धारित प्रपत्र.1 अनुसार कॉलम डायरी में तैयार कर जानकारी भरी जावेगी एवं अंतिम कालम में परिवार के मुखिया के हस्ताक्षर लिए जायेंगे। उन्होंने कहा कार्य को प्राथमिकता देते हुए सम्पादित किया जाना सुनिश्चित किया जाये किसी भी स्तर पर कार्य में उदासीनता को क्षम्य नहीं किया जायेगा।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा यदि किसी परिवार में कोई बच्चा अप्रवेशित शाला से बाहर मिलता है तो उसका कारण डायरी में संधारित करना होगा। साथ ही छात्र के शाला में प्रवेश हेतु परिवार के सदस्य को प्रेरित करना होगा एवं सहमति की दशा में तत्समय ही छात्र के प्रवेश की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। प्रतिदिन सम्पर्क उपरांत सायं 4 बजे शिक्षक द्वारा उसी दिवस किए गए सम्पर्कों की संकलित जानकारी ;कक्षा 1 से 8 जनशिक्षक को एवं ;कक्षा 9 से 12 संकुल प्राचार्य को भेजी जावेगी। संकुल प्राचार्य द्वारा अपने क्षेत्र की संकलित जानकारी प्रपत्र.2 में तैयार कर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ;कक्षा 9 से 12 को एवं इसी तरह जनशिक्षक द्वारा अपने क्षेत्र की संकलित जानकारी तैयार कर विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को ;कक्षा 1 से 8द्ध की जानकारी सायं 5 बजे तक भेजी जावेगी। उन्होंने कहा संबंधित विकासखण्ड से सम्पूर्ण विकासखण्ड की संकलित जानकारी प्रपत्र.3 में संकलित कर जिला स्तरीय नोडल अधिकारी को सायं 6 बजे तक भेजी जायेगी। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक द्वारा जिले की संकलित जानकारी से प्रतिदिन साथ 6 बजे कलेक्टर को अवगत कराया जावेगा। शिक्षकों द्वारा किए जाने वाले गृह सम्पर्क की सतत मॉनीटरिंग संकुल प्राचार्य बीईओ बीआरसीसी बीएसी जनशिक्षकों द्वारा की जायेगी।

 

Post a Comment

0 Comments