Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्यमंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने भूमि पूजन कर नोहलेश्वर महोत्सव पोस्टर का विमोचन किया.. इधर राज्यमंत्री श्री लखन पटेल ने बोतराई में ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट का किया शुभारंभ..

नोहलेश्वर महोत्सव को संस्कृति विभाग के कलेण्डर में शामिल किया गया है.. राज्यमंत्री श्री लोधी

दमोह। प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने नोहटा में मेला स्थल का भूमिपूजन कर नोहलेश्वर महोत्सव से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया गया। राज्य शासन के संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। 
राज्यमंत्री श्री लोधी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा पिछले वर्ष से नोहलेश्वर महोत्सव का कार्यक्रम शुरू किया था, पिछले वर्ष यह कार्यक्रम 03 दिन का था। नोहटा बहुत ही ऐतिहासिक स्थान है, भगवान भोलेनाथ की नगरी है, यहां पर कलचुरी कालीन मंदिर है। नोहलेश्वर महोत्सव के नाम से यह महोत्सव शुरू किया है और इस महोत्सव को संस्कृति विभाग के कैलेंडर में भी शामिल किया है, यह महोत्सव लगातार चलता रहे, इस महोत्सव को और दिव्य और भव्य बनाने के प्रयास इस बार किए गए हैं। 
राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा संस्कृति विभाग के इस 03 दिवसीय कार्यक्रम को 05 दिवसीय किया है। इसके साथ-साथ 18 से 28 फरवरी तक दिव्य और भव्य मेला भी लगाया जाएगा। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम 18 से 28 फरवरी तक चलेंगे, जिसमें स्थानीय कलाकारों, बुंदेलखंड के कलाकारों को अवसर दिया जाएगा, इसके साथ-साथ 22 से 26 फरवरी तक संस्कृति विभाग के द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें गायिका शहनाज अख्तर भी आयेंगी, आदिवासी नृत्य गुदुंब बाजा स्थानीय कलाकारों द्वारा 22 फरवरी को प्रस्तुतियां होंगी, 23 फरवरी को कुनाल गांजा वाला गायक एवं भरतनाट्यम, शास्त्रीय नृत्य, राजस्थानी लोक नृत्य राजस्थानी कलाकारों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां होंगी, 24 फरवरी को प्रसिद्ध गायिका पलक मुछाल उपस्थित होंगी और अपने गायन के द्वारा सभी का मन मोह लेने का काम करेंगी, कथकली, कुचिपुड़ी, शास्त्रीय नृत्य एवं स्थानीय कलाकार द्वारा भी प्रस्तुतियां होंगी, 25 फरवरी को पंचनाथ जुगलबंदी, कवि सम्मेलन जिसमें शैलेश लोढ़ा, भवन मोहिनी, लक्ष्मण नेपाली सहित अन्य कवियों के साथ एक कवि सम्मेलन संपन्न होगा और स्थानीय कलाकारों द्वारा उस दिन प्रस्तुतियां दी जायेंगी, 26 फरवरी को प्रसिद्ध गायिका अभीलिप्सा पांडा, लखबीर सिंह लक्खा हमारे बीच होंगे, इनके साथ-साथ स्थानीय प्रस्तुतियां भी होगी। इस प्रकार 10 दिन के कार्यक्रम 18 फरवरी 28 फरवरी तक हैं, जिसमें हर दिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होगी। 22 फरवरी से 26 फरवरी तक संस्कृति विभाग के द्वारा विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। 
राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा मेले का आयोजन मां पीतांबरा जन सेवा समिति भोपाल द्वारा किया जाएगा जिसमें, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, बुंदेलखंड के कलाकारों को भी मंच मिलेगा और भी जो हमारी विधाएं हैं उन पर भी काम करेंगे। निश्चित रूप से बहुत ही दिव्य और भव्य कार्यक्रम किया जा रहा हैं। कार्यक्रम आगे बढ़ता रहे, उसके लिए भी पत्रकार बंधुओ के सहयोग की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा मेले के आकर्षण के लिए हेलीकॉप्टर राइड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जो लोग हेलीकॉप्टर में यात्रा करना चाहते हैं उन्हें 10 मिनट की सशुल्क हेलीकॉप्टर राइड दी जाएगी। यह भी एक ऐतिहासिक काम हो जाएगा की मेले में हेलीकॉप्टर राइड का काम भी करेंगे। हेलीकॉप्टर राइड के लिए प्राइवेट कंपनी को बुलाया गया है, हेलीकॉप्टर राइड की फीस 3000 है लेकिन फीस 2000 रखी है। जो लोग उसका आनंद लेना चाहे मेले में ले लेंगे, 10 किलो मीटर के सर्कल में राइड की जाएगी। उन्होंने कहा 18 फरवरी को नोहलेश्वर कला एवं संस्कृति चेतना यात्रा दमोह जटाशंकर से शुरू होकर नोहटा तक पहुंचेगी। निश्चित रूप से बुंदेलखंड की सांस्कृतिक परंपरा और बृहद गौरवशाली पुरातत्व वैभव का इसमें प्रदर्शन होगा और भी बहुत से कार्यक्रम इस मेले में आयोजित किए जाएंगे। बुंदेलखंड की लोक परंपराएं, लोक संस्कृति व्यंजन पद्धतियां व्यंजनों का प्रदर्शन भी किया जाएगा..
पारंपरिक खेल को और सामाजिक परंपराएं, इस प्रकार से बहुत सारे कार्यक्रम इसमें आयोजित होंगे। निश्चित रूप से यह मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम नोहलेश्वर महोत्सव के नाम से दिव्य और भव्य होगा। आयोजन के लिए शासकीय स्तर पर और स्थानीय स्तर पर एक टीम बनाई गई है जिससे मेला व्यवस्थित चल सके।   उन्होंने कहा मेले में लगभग 12 से 13 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसमें शासकीय योजनाओं के लिए आवेदन किए जा सकेंगे, इसकी भी रचना योजना की गई है। इस अवसर पर नोहलेश्वर महोत्सव के संयोजक सत्येंद्र सिंह लोधी, सत्यपाल सिंह, रोहित जैन, मंदीप यादव, बंटी दुबे, राहुल कुमार जैन, नर्मदा राय, कमल सिंघाई, मूरत सिंह, भारत सिंह, पप्पू बाजपेई, लालू यादव, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
राज्यमंत्री श्री लखन पटेल ने बोतराई में ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट का किया शुभारंभ.. दमोह। प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारद्ध श्री लखन पटैल आज पथरिया के ग्राम बौतराई में आयोजित ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट में पहुंचे।
उन्होंने यहां  फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। साथ ही खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान पहला मैच दिल्ली एवं डब्लू सी आर के बीच खेला गया।
इस अवसर पर पंडित राजेंद्र गुरु देवेंद्र बांकड़ा टीकाराम पटेल योगेश चौधरी अनिरुद्ध आठिया लखनलाल प्रजापति प्रेम पटेल जगदीश पटेल गणेश पटेल लक्ष्मण रजक सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments