Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रयागराज से जबलपुर लौट रहे अग्रवाल परिवार की स्कॉर्पियो छतरपुर रोड पर पेड़ से टकराई, नाबालिग की मौत.. इधर गंता से लौट रहे आदिवासी परिवार की पिकअप पलटने से दो दर्जन घायल, युवक की मौत..

स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, नाबालिग की मौत..

दमोह। छतरपुर जबलपुर हाईवे पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई।  हादसे में स्कॉर्पियो में सवार अग्रवाल परिवार की एक नाबालिक की मौत हो गई वही तीन अन्य घायलों को जिला अस्पताल से इलाज के बाद जबलपुर रेफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर निवासी अग्रवाल परिवार के लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर प्रयागराज से जबलपुर लौट रहे थे रास्ते में बक्सवाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत उनकी कार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। जिससे कार में सवार 12 वर्षीय अनुष्का अग्रवाल की मौत हो गई।  वहीं राघव 14 वर्ष, अभिषेक 45 वर्ष और सोनिया उम्र करीब 44 वर्ष सभी निवासी जबलपुर को इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल लाया गया।
जहा से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जबलपुर रेफर कर दिया गया है। घटना के संदर्भ में विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।

ओवरलोड पिकअप पलटने से दो दर्जन घायल, युवक की की मौत.. दमोह। जिले के ग्रामीण इलाकों में परिवहन सेवाओं तथा सुविधाओं के अभाव के चलते लोग माल वाहक का उपयोग करने को मजबूर होकर आए दिन हादसे के शिकार होते रहते हैं। ऐसा ही एक घटनाक्रम फिर सामने आया है जब गंता समारोह में शामिल होकर पिकअप से वापस लौट रहे करीब दो दर्जन लोग हादसे का शिकार होकर अस्पताल पहुंच गए। इलाज के दौरान गंभीर घायल युवक की मौत हो जानेे की खबर सामने आ रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तारादेही थाने के कोटखेरा निवासी आदिवासी परिवार के लोग कुम्हारी थाना के कुसमी में आयोजित गंता कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। जहा से वापस लौटते समय उनकी पिकअप गाड़ी नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़री के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार के हालात निर्मित हो गए। घटना की सूचना मिलने पर हंड्रेड डायल मौके पर पहुंची। बाद में तीन 108 एंबुलेंस की मदद से करीब दो दर्जन घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।

जहां अफरा तफरी भरे माहौल में उनका इलाज शुरू हुआ। घायलों में महिला पुरुष बच्चे सभी शामिल है। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक शिवम पिता भगवत आदिवासी की मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों की हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है। अभिषेक खरे की खबर

Post a Comment

0 Comments