Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्रैक्टर की चपेट में आने से आटों सवार, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत.. हिनौता घाट में युवक को गोली मारकर अज्ञात फरार.. परीक्षा के तनाव में गोलिया खाने से छात्रा की हालत बिगड़ी..

ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से युवक की मौत

दमोह। बुधवार की शाम साढ़े सात बजे तेजगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत झलोन तेजगढ़ मार्ग पर गोहुची और बांसा के बीच एक ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के चलते हादसा घटित हो गया इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर लगने लगा आटों सवार एक युवक की मौत हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है
जहां तेन्दूखेड़ा जनपद पंचायत अध्यक्ष तुलाराम यादव तेन्दूखेड़ा से घर जाते समय घायल युवक को 108 की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां डाक्टरों द्वारा युवक की हालत गंभीर होने के चलते जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया लेकिन स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर ही युवक ने दमतोड़ दिया जहां डाक्टरों द्वारा घायल युवक को मृत घोषित कर दिया..
घटना की जानकारी लगते ही तेन्दूखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन मृतक युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है वहीं सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार मृतक युवक हरदुआ हाथीघाट का निवासी है जो बुधवार को झलौन का बाजार करने आया था जहां वापस घर लौटते समय तेजगढ़ तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया जहां स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया पुलिस द्वारा आज सुबह पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव परिजनों के सुपुर्द करेंगे और मृतक की पहचान हो पाएगी
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत दो जबलपुर रेफर.. दमोह।  तारादेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिंडरई बासी और खमरिया के बीच बुधवार को बाइक सवार को टक्कर मार कर अज्ञात वाहन भाग निकला। इस हादसे के बाद तेंदूखेड़ा अस्पताल पहुंचाने के लिए समय पर 108 एम्बुलेंस तथा हंड्रेड डालकर नहीं पहुंचने से कोई देरी की वजह से एक किशोर की मौत हो गई वही दो घायलो को गंभीर हालत में जबलपुर रैफर किया गया है। 
 प्राप्त जानकारी अनुसार तारादेही थाना क्षेत्र से पांच किमी दूर ग्राम खमरिया शिवलाल और पिंडरई बासी के बीच बाइक से घर जा रहे दो नाबालिगों ओर बाइक सवार को पीछे से अज्ञात वाहन टक्कर मारकर मौके से भाग निकला। जिससे  दुर्गेश पिता पूरन गौड़ उम्र 11  वर्ष निवासी पिंडरई बासी थाना तारादेही की मौत हो गई। जबकि गणेश पिता भोला गौड़ उम्र 24 वर्ष निवासी पिंडरई बासी प्रकाश पिता महेश गोंड उम्र 12 वर्ष निवासी पिंडरई बासी को गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। ग्रामीणों का कहना है जब घायलो का इलाज के लिए लाया जा रहा है तब तीनों जीवित थे लेकिन दुर्गेश की रास्ते में मौत हो गई। परिजनों और राहगीरों के अनुसार घटना के आधा घंटे बाद भी शासन की योजना का लाभ घायलों को नहीं मिल पाया है जिसके कारण एक की जान चली गई और दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे के बाद राहगीरों द्वारा तारादेही पुलिस को कई बार फोन लगाया साथ ही डायल 100 को फोन लगाया लेकिन किसी ने भी फोन रिसीव नहीं किया। वहीं 108 वाहन को भी कई बार फोन लगाने के बाद भी फोन व्यस्त आता रहा लेकिन यहां भी किसी ने फोन नहीं उठाया। फिलहाल तेंदूखेड़ा पुलिस ने जीरो पर मर्ग कायम किया है। घटना के दो घंटे बाद भी तारादेही थाने ओर तेन्दूखेड़ा थाने से कोई भी पुलिसकर्मी स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंचा। जब स्वास्थ्य केंद्र से तहरीर तेन्दूखेड़ा थाने पुलिस भेजी गई जब जाकर पुलिस स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और ज़ीरो पर मर्ग कायम कर नाबालिग का पोस्टमार्टम कराया गया। ओर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। 
गोलियां खाने से दसवीं की छात्रा की स्कूल में अचानक तबियत बिगड़ी.. दमोह। तेंदूखेड़ा के कन्याहायर सेकेण्डरी स्कूल में 10वी की एक छात्रा की अचानक तबियत खराब होने बेहोष हो गई जिसे आनन फानन में अस्पताल लाया गया लेकिन हालत गम्भीर होने के कारण छात्रा को मेंडीकल कालेज रिफर कर दिया। लेकिन स्कूल प्रबंधन के द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि छात्रा के द्वारा एलबेंडाजोल की गोलियां खाई गई थी जिससे उसे उलटियां होने लगी थी।
हालाकि अब बच्ची की हालत ठीक है एवं घर वापिस भी आ गई है। लेकिन किन कारणो से गोलियां खाई थी इसकी जानकारी नहीं लगी है। लेकिन माना जा रहा है कि परीक्षा के तनाव में छात्रा द्वारा गोलिया खाइ्र गई थी। जिससे उसकी हालत बिगड़ते देर नहीं लगी। कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य पीएल रैकवार ने बताया मंगलवार को दोपहर के समय एक छात्रा की अचानक तबियत खराब हो गई थी। जानकारी लेने पर छात्रा ने बताया कि उसने गोलियों का सेवन किया है। विशाल रजक की खबर..

हिनौता घाट में युवक को गोली मारकर अज्ञात फरार.. दमोह। पथरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जेरठ चौकी के हिनौता घाट में बुधवार शाम एक युवक को पीछे से पैर में गोली मार कर अज्ञात आरोपी के भाग जाने का घटनाक्रम सामने आया है। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पैर में गोली लगने से घायल हरिओम जाटव 28 वर्ष को 108 एंबुलेंस से दमोह जिला अस्पताल पहुचाया गया है। जहां उसका इलाज जारी है इधर घटना की जानकारी लगने पर पथरिया थाना प्रभारी सुधीर बेगी भी जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उनके द्वारा घटना के संदर्भ में जानकारी ली गई। घायल युवक का कहना है कि बाइक का पेट्रोल खत्म हो जाने पर वहां से निकल रहे दूसरे बाइक सवार युवकों को रोककर वह पेट्रोल देने के लिए बात कर रहा था। इसी दौरान पीछे से धमाके की आवाज आई तथा उसके पैर के ऊपर गोली धसती चली गई तथा वह गिर पड़ा। बाद में लोगों ने हंड्रेड डायल और 108 एंबुलेंस को कॉल किया। इधर घटना के बाद गोली चलाने वाले मौके से भाग गए जिनके बारे में आरोपी भी हल कुछ नहीं बात पा रहा है।

Post a Comment

0 Comments