कुंभ से लौट रही बस व ट्रक के बीच भीषण भिडंत
दमोह।
दमोह सागर स्टेट हाईवे पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है।
मंगलवार को सुबह करीब दस बजे बरखेड़ा तिराहे पर बस ओर कंटेनर ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में करीब तीन दर्जन
यात्री घायल हुए है। गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गढ़ाकोटा से
सागर रेफर किया गया है। वही दोनों गाड़ियों के सामने के हिस्से के परखच्चे
उड़ जाने से हादसे के भीषण होने का अंदाजा लगाया जा सकता है।
महाशिवरात्रि
के मौके पर संगम में स्नान हेतु प्रयाग राज कुंभ जाने वालों का जहां मेला
लगा हुआ है वही प्रयागराज से स्नान ध्यान कर धर्म लाभ उठाकर वापस लौटने
वालों का रेला भी लगा हुआ है। ट्रेन सुविधा का अभाव तथा चलने वाली ट्रेनों
में जगह नहीं मिलने जैसे हालात की वजह से अधिकांश आम यात्री ओवरलोड बसों
में सफर करने को मजबूर हो रहे हैं। ऐसे ही कुछ हालातो के बीच प्रयागराज से
विदिशा लौट रही तीर्थ यात्रियों से भरी बस क्रमांक एमपी 41 पी 1009 का दमोह
सागर मार्ग पर ट्रक कंटेनर क्रमांक यूपी 21 ईटी 2869 से भिड़ंत हो गई।
बताया
जा रहा है कि बस में करीब 100 यात्री भरे हुए थे एक्सीडेंट के बाद इनके
बीच चीख पुकार के हालात निर्मित हो गए । हादसे की खबर लगते ही मौके पर
गढ़ाकोटा से युवा समाजसेवी अभिषेक भार्गव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे
वही हंड्रेड डायल 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई तथा पुलिस भी मौके पर पहुंची
बाद में करीब आधा दर्जन एंबुलेंस की मदद से घायलों को गढ़ाकोटा के अस्पताल
ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को सागर जिला
अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि करीब तीन दर्जन तीर्थ
यात्री घायल हुए हैं लेकिन बड़े हादसे के बावजूद बड़ी जनहानि टल जाने को
लोग भगवान की कृपा मान रहे हैं। मामूली चोट खरोच वाले यात्रियों को दूसरे
साधनों से विदिशा रवाना कर दिया गया है वही दीपू भार्गव की टीम घायलों की
सेवा व्यवस्था में जुटी हुई है। रवि सोनी की खबर
0 Comments