अनहोनी की आशंका से भयभीत छात्राएं बस से कूंद गई
दमोह। अनहोनी की आशंका के चलते चलते हुई बस से छलांग लगाकर अपनी जान जोखिम में डालने वाली दोनों स्कूली छात्राओं की हालत में अब सुधार है। जिला अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है वही परीक्षा देने से वंचित रह गई इन
छात्राओं को दोबारा दिए जाने हेतु प्रयास भी प्रशासनिक स्तर पर किए जा रहे हैं। इधर उपरोक्त बस को जब्त करके ड्राइवर कंडक्टर को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
तेजगढ़ थाना अंतर्गत इमलिया चौकी के अधरोटा गांव की कक्षा नवमीं की दो छात्राएं सोमवार सुबह एक यात्री बस में सवार होकर टोरी हाई स्कूल परीक्षा देने के लिए जा रही थी। खाली बस में दो लोगों के द्वारा अश्लील इशारे करने तथा कंडक्टर के बस का पीछे का गेट बंद करते ही अनहोनी की आशंका के चलते दोनों छात्राओं ने चलती हुई बस से छलांग लगा दी थी। जिससे सड़क किनारे गिरते ही दोनों लहू लुहान होकर घायल हो गई थी। बाद में दोनों की इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इधर घटना की जानकारी लगते हैं पुलिस ने उपरोक्त बस को जब्त करके बस की चालक परिचालक को हिरासत में ले लिया था। फिलहाल पुलिस पूरी घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है।
तेजगढ़ थाना अंतर्गत इमलिया चौकी के अधरोटा गांव की कक्षा नवमीं की दो छात्राएं सोमवार सुबह एक यात्री बस में सवार होकर टोरी हाई स्कूल परीक्षा देने के लिए जा रही थी। खाली बस में दो लोगों के द्वारा अश्लील इशारे करने तथा कंडक्टर के बस का पीछे का गेट बंद करते ही अनहोनी की आशंका के चलते दोनों छात्राओं ने चलती हुई बस से छलांग लगा दी थी। जिससे सड़क किनारे गिरते ही दोनों लहू लुहान होकर घायल हो गई थी। बाद में दोनों की इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इधर घटना की जानकारी लगते हैं पुलिस ने उपरोक्त बस को जब्त करके बस की चालक परिचालक को हिरासत में ले लिया था। फिलहाल पुलिस पूरी घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है।
होटल में बलात्कार की जांच करने पहुंची गढ़ाकोटा पुलिस
दमोह। पथरिया थाना अंतर्गत एक होटल में रूम लेकर एक युवती के साथ करीब दो माह पूर्व दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी शिकायत गढ़ाकोटा थाना पुलिस के पास पहुंचने के बाद पुलिस ने पथरिया की उसे होटल में पहुंचकर जांच कार्यवाही की जहां पर आरोपी पीड़िता को लेकर रुका था।
सोमवार को पथरिया की चौरसिया होटल एवं रेस्टोरेंट पहुंचे गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने पीड़िता की मौजूदगी में होटल के उसे कमरे की जांच की जिसमें दुष्कर्म की वारदात होना बताया गया था। होटल के एक कमरे में दिसंबर माह में दुष्कर्म की घटना के संदर्भ में बताया गया है कि आरोपी व पीड़िता एक ही गांव के है। देरी से रिपोर्ट कराने की बजह आरोपी द्वारा पीड़िता के परिजनों को जान से मारने की धमकी देना बताया गया है।
0 Comments