Ticker

6/recent/ticker-posts

नोहलेश्वर महोत्सव के लिए राज्यपाल जी को आमंत्रण.. पीजी कॉलेज में ऑडिशन, तेंदूखेड़ा में सरपंच सचिव आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बैठक.. शिविर में 34 युवाओं ने किया रक्तदान

नोहलेश्वर महोत्सव के लिए राज्यपालजी को आमंत्रण

भोपाल/दमोह। आगामी 18 फरवरी से शुरू होने वाले नोहलेश्वर महोत्सव हेतु संस्कृति पर्यटन मंत्री श्री धर्मेंद्र लोधी ने माननीय राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल को आमंत्रित किया। आज भोपाल स्थित राजभवन पहुंचकर संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र लोधी ने माननीय राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल से सौजन्य भेंट की और नोहलेश्वर महोत्सव 2025 के लिए सादर आमंत्रित किया।
उल्लेखनीय है कि दमोह जिले के नोहटा स्थित नोहलेश्वर मंदिर परिसर में 18 से 28 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य तथा पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी के विशेष आतिथ्य में होगा। इस महोत्सव के दौरान विभिन्न लोक कलाकारों द्वारा लोकनृत्य, भजन, लोकगीत तथा संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी। कवि सम्मेलन का आयोजन भी होगा। समारोह का समापन भजन गायक लखबीर सिंह लख्खा की भजन संध्या के साथ होगा।
पीजी कॉलेज में नोहलेश्वर महोत्सव ऑडिशन के पहले चरण में शामिल हुए प्रतिभागी.. 18 फरवरी से 28 फरवरी तक नोहलेश्वर महोत्सव नोहटा मेले का आयोजन संस्कृति, पर्यटन, धर्म एवं धार्मिक न्यास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सह लोधी के मार्गदर्शन में दमोह जिले की जबेरा विधान सभा के नोहटा में होगा। इस संबंध में महोत्सव के संयोजक सत्येंद्र सिंह ने जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा के सभागार में सरपंच सचिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया
नोहलेश्वर महोत्सव के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि नोहलेश्वर मंदिर हम सभी की आस्था का केंद्र है और नोहलेश्वर महोत्सव हम सभी के लिए उत्सव का पर्व है। आप सभी नारी शक्ति प्रत्येक पर्व त्यौहार को सुव्यवस्थित तरीके से मनाती है। इसी तरह नोहलेश्वर महोत्सव दिव्य और भव्य बनाने के लिए भी आप सभी नारी शक्ति के सहयोग का में आकांक्षी हूं। आप सभी से मेरा यह आग्रह है कि घर-घर में आप सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं की पहुंच है तो प्रत्येक घर तक आपको नोहलेश्वर महोत्सव के आमंत्रण को पहुंचाना है जिससे अधिक से अधिक संख्या में नारी शक्ति भी इस महोत्सव का हिस्सा बने। उन्होंने कहा कि नोहलेश्वर महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ देश के विभिन्न प्रदेशों के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
दमोह में ज्ञान चंद्र श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभा कक्ष में नोहलेश्वर महोत्सव 2025 में होने वाले गायन एवं नृत्य प्रतियोगिताओं हेतु प्रतिभागियों का ऑडिशन संपन्न हुआ। गायन प्रतियोगिता में निर्णायक रवि वर्मन, दीक्षा सेन एवं प्रोफेसर हरिओम दुबे एवं नृत्य प्रतियोगिता में निर्णायक श्रीमती सिंधु राजपूत, पंकज चतुर्वेदी एवं शिवानी वाल्मीकि रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जबेरा विधायक प्रतिनिधि उमेश यादव, विशिष्ट अतिथि राजीव अयाची, नितिन अग्रवाल डॉक्टर आलोक सोनवलकर उपस्थिति रहे। ऑडिशन में 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ऑडिशन कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा नाट्य मंच से देवेश श्रीवास्तव संजय खरे हरिओम खरे अनुभव श्रीवास्तव अभिनय श्रीवास्तव राजेश श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा नोहलेश्वर महोत्सव के ऑडिशन का यह प्रथम चरण था इसके बाद दो चरण और होंगे जिसकी सूचना प्रतिभागियों को दी जाएगी।
बनवार रक्तदान शिविर में 34 युवाओं ने किया रक्तदान.. जबेरा विधानसभा के भाजपा बनवार मंडल अध्यक्ष रोहित जैन रिंकू ने जन्म दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम बनवार में रक्त दान शिविर का आयोजन किया, जिसमे युवाओं के द्वारा रक्त दान महादान में अपनी सहभागिता निभाते हुए रक्त दान किया गया, मंडल अध्यक्ष रिंकू जैन के जन्म दिन को यादगार बनाने युवाओं के द्वारा रक्त दान शिविर के आयोजन करने की सहमति दी गई, जिसके बाद जिला मुख्य लय से रक्त दान बैन बनवार पहुंची और युवाओं के द्वारा इस शिविर में शामिल होकर बड़े ही उत्साह उमंग के साथ रक्त दान किया गया जिसमे करीब 34 यूनिट रक्तदान किया गया।
रक्तदान शिविर में 34 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमे अमजद खान, धर्मेंद्र जैन, गगन नामदेव, धर्मेंद्र राय पटना, विपिन जैन, रत्नेश जैन, आरिफ खान, प्रदीप जैन, प्रशांत जैन, रानू जावेद खान, सुदर्शन शर्मा, मणि शंकर शर्मा, पारस जैन, मणि शंकर अग्रवाल, डालचंद नामदेव, घनश्याम सिंह लोधी, डॉक्टर बाबू रैकवार, अमित मिश्रा, दीपक जैन, बबलू यादव जमनेरा, वृंदावन अहिरवार पटना सरपंच, राहुल जैन, नितिन अहिरवार, राहुल पाल, शैलेंद्र राय पटना, मुन्ना अहिरवार पटना, दीवान राजपूत माला, साहिल मिश्रा सिमरी, अभिषेक जैन, गगन आदिवासी, सुदीप जैन, विपिन जैन, आदि ने रक्तदान किया, इस दौरान दिगंबर जैन मंदिर अध्यक्ष देवेंद्र जैन, जय कुमार जैन ,बनवार पुलिस चौकी प्रभारी मनीष यादव, शिक्षक अनरथ सिंह, रघुवीर सिंह, बनवार सरपंच प्रतिनिधि सुभाष अहिरवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्तिथि रही।

Post a Comment

0 Comments