Ticker

6/recent/ticker-posts

शादी की खुशियां मातम में बदली.. नीलांजना जैसे नृत्य करते-करते अचानक स्टेज पर गिरी परिणीता जैन की सांसे थमी.. इंदौर से कजिन सिस्टर की शादी में विदिशा आई थी..

 डांस के दौरान अचानक स्टेज पर गिरी महिला हुई मौत

मप्र के विदिशा के मगधम रिसॉर्ट में शादी के दौरान डांस करते हुए समय अचानक एक युवती के गिरने और प्राण पखेरू उड़ जाने का दिल को झकझोर देने वाला घटना क्रम सामने आया है। आदिकाल में महाराजा आदि कुमार की सभा मे नीलांजना नृत्य जैसे नजारे के सामने आने से शादी की खुशियां मातम में बदलते देर नहीं लगी। जीवन है पानी की बूंद कब मिट जाए की तर्ज पर जिसने भी यह नजारा देखा वह अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक सका..

यह सुंदर सुशील गुणवान नजर आ रही युवती अब इस नश्वर संसार मे नही है।  इंदौर के साउथ तुकोगंज निवासी सुरेंद्र जैन जो स्वस्तिका इन्वेस्टमेंट कंपनी में  विजयनगर एरिया के ब्रांच हेड है वह अपनी पत्नी तथा बेटी परिणीता (मौनी) 23 वर्ष के साथ विदिशा शादी में आए थे। अपने मामा के यहां शादी में आई मोनी 8 फरवरी को महिला संगीत के दौरान संगीत की धुन पर थिरकते हुए अचानक मंच पर गिर गई। करीब डेढ़ मिनिट के डांस का पूरा नजारा मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड होने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

कुछ पल के लिए लोग इसे नृत्य की प्रस्तुति का ही हिस्सा समझते रहे। कुछ देर बाद जब वह दोबारा नहीं उठी तब लोग आशंकित हुए। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया  जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।आशंका लगाई जा रही है हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है।हंसते खेलते हुए इस तरह से माता पिता की नजरों के सामने दुनिया से इस तरह से विदा हो जाना बहुत ही दुखद घटना है। परम् पिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करे और दुखी परिवार को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति शांति शांति.. विनम्र श्रद्धांजलि

Post a Comment

0 Comments