Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 24 और 25 फरवरी को भोपाल में.. कलेक्टर ने कहां दमोह जिले से अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचे यह हमारा प्रयास होना चाहिये..

दमोह जिले से अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचे
दमोह।  कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा भोपाल में 24 और 25 फरवरी 2025 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रही है। इस समिट का शुभारंभ 24 फरवरी को प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से मुख्यमंत्री जी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगा। इसमें 20 हजार से अधिक एंटरप्रेन्योर बिज़नेस लीडर्स और इनवेस्टर्स भाग लेगें इसमें अलग अलग थीमेटिक सेशन्स होंगे डिपार्टमेंटल समिट होंगी बी टू बी मीटिंग होंगी बी टू जी मीटिंग्स होंगी और कई प्रकार की प्रदर्शनियां लगाई जायेंगी।

कलेक्टर श्री कोचर ने कहा इस बार जो मेन फोकस सेक्टर हैं उनमें आईटी और टेक्नोलॉजी एनर्जी और रिन्यूअल एनर्जी प्रवासी भारतीय टूरिज्म एमएसएमई स्टार्टअप माइनिंग और अर्बन डेवलपमेंट हैं जिनकी अलग.अलग थीमों के ऊपर थीम आधारित समिट होंगी और इसके अलावा कुछ अन्य विशेष सेशन्स होंगे जो की फार्मा और मेडिकल डिवाइसेज़ को लेकर स्किल डेवलपमेंट स्मॉल सेक्टर इंडस्ट्रीज ओडीओपी टेक्सटाइल अपैरल सेक्टर फुड प्रोसेसिंग हॉर्टिकल्चर और लॉजिस्टिक्स को लेकर शामिल हैं। इस प्रकार से इस समिट के अंदर अलग विभिन्न विषयों के ऊपर अलग अलग थीमेटिक सेशन्स होंगे और सम्मेलन आयोजित होंगे। साथ ही इसमें परिवहन क्षेत्र को लेकर मोबिलिटी एक्सपो एक बड़ी प्रदर्शनी होगी सेंट्रल इंडिया फैब्रिक और फैशन एक्सपो प्रदर्शनी होगी और मध्य प्रदेश की धरोहर और विरासतों को लेकर भी यहाँ पर तैयार किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री कोचर ने दमोह जिले के सभी उद्योगपतियों उद्यमियों फुड प्रोसेसिंग कृषि क्षेत्रए परिवहन क्षेत्र टेक्सटाइल क्षेत्र और आईटी के क्षेत्र में काम कर रहे उद्यमियों से और विभिन्न औद्योगिक संगठनों से आग्रह करते हुये कहा अधिक से अधिक संख्या में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को ले करके रजिस्ट्रेशन कराए 10 फरवरी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है। 10 फरवरी को रात को 11 59 तक आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बहुत ही सिंपल है इसको सोशल मीडिया पेजेज़ पर भी दिया जा रहा है यह बहुत सिंपल है इसमें एक वेबसाइट है इस वेबसाइट पर जाना है अपना ईमेल आई.डी या मोबाइल नंबर लिखना है और उसके बाद एक ओटीपी आएगाए उस ओटीपी के माध्यम से आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। आपको अपनी कुछ बेसिक जानकारियां देने पड़ेगी और जैसे ही आप उसमें सबमिट बटन को दबाते है आपका पंजीयन हो जाएगा। उसके बाद यदि आपको पास इश्यू होता है तो फिर ऐसी स्थिति में पास हमारे यहाँ पर आएगा और हमें समिट के एंट्री पास उद्योग विभाग का कार्यालय प्रोवाइड कराएगा।
उन्होने कहा 24 या 25 फरवरी को बिलकुल न भूलें इन दिनों में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट मध्यप्रदेश की भोपाल में राष्ट्रीय मानव संग्रहालय परिसर में आयोजित है। 24 फरवरी को ये समिट प्रात 7 30 बजे से समिट स्थल पर रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो जाएंगे और प्रात 10 बजे से उद्घाटन समारोह के बाद शाम 5 30 बजे तक वन टू वन मीटिंग्स का आयोजन है और फिर कल्चरल इवनिंग का आयोजन भी किया गया है। इसी प्रकार से 25 फरवरी को अलग.अलग डिपार्टमेंटल समिट्स होंगी और अलग.अलग थीमेटिक सेशन्स होंगे और शाम को 4 30 बजे से 6 बजे तक इसका समापन समारोह होगा। कलेक्टर श्री कोचर ने आग्रह करते हुये कहा इसमें रजिस्ट्रेशन अवश्य कराए और इसमें भाग ले। ये रजिस्ट्रेशन दो तरह से हो सकते हैं आप व्यक्ति के आधार पर व्यक्ति के रूप में भी आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और संस्था के रूप में भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जिस प्रकार से भी आप उचित समझें अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य कराए और दमोह जिले से अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचे यह हमारा प्रयास होना चाहिए। जिला प्रशासन इस काम में आपका पूरा सहयोग करेगा।

औद्योगिक विकास के नये युग की ओर अग्रसर मप्र मुख्यमंत्री डॉ यादव.. भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश अपने रणनीतिक प्रयासों से औद्योगिक विकास के नए युग की ओर अग्रसर है। निवेशकों को अधिक प्रभावी अवसर देने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में राज्य के प्रमुख 6 सेक्टर्स पर केंद्रित समिट के आयोजन की महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। यह पहली बार होगा जब हर सेक्टर के विशेषज्ञए नीति.निर्माता और निवेशक एक मंच पर आकर विशेषज्ञ चर्चाओंए अवसरों और नीतिगत सुधारों पर संवाद करेंगे। इससे निवेश प्रक्रिया को अधिक सुगम पारदर्शी और परिणामोन्मुखी बनाया जा सकेगा।
देश का आकर्षक डेस्टिनेशन बनता मध्यप्रदेश.. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश की अद्वितीय भौगोलिक स्थिति समृद्ध प्राकृतिक संसाधन विकसित बुनियादी ढांचा और उद्योग.अनुकूल नीतियां इसे निवेश के लिए देश का सबसे आकर्षक डेस्टिनेशन बनाती हैं। शहरी विकास पर्यटन माइनिंग रिन्यूएबल एनर्जीए आईटी और एमएसएमईए ये सभी क्षेत्र अपनी असीमित संभावनाओं और अनुकूल वातावरण से निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं। मध्यप्रदेश न केवल देश का पहला डायमंड प्रोड्यूसिंग स्टेट है बल्कि ग्रीन एनर्जी हबए विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्र और उभरते हुए टेक्नोलॉजी हब के रूप में भी अपनी पहचान बना रहा है। इन विभागीय समिट से सरकार निवेशकों को नीतिगत प्रोत्साहनए संसाधनों की उपलब्धता और औद्योगिक ईको सिस्टम की मजबूती से अवगत कराएगी। इससे जीआईएस में होने वाली चर्चाएं वास्तविक निवेश प्रस्तावों में तब्दील हो सकेंगी।
शहरी विकास समिट.. मध्यप्रदेश का शहरी बुनियादी ढांचा तेजी से सुदृढ़ हो रहा है। राज्य की स्मार्ट सिटी परियोजनाएं मेट्रो रेल प्रोजेक्ट और लॉजिस्टिक्स हब इसे एक आदर्श रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश डेस्टिनेशन बना रहे हैं। जीआईएस में शहरी विकास समिट के माध्यम से स्मार्ट और सतत् शहरों के निर्माण पर केंद्रित चर्चा होगीए जिससे नवाचार और आधुनिक शहरी विकास को बढ़ावा मिलेगा।
पर्यटन समिट.. मध्यप्रदेश को श्भारत का दिलश् कहा जाता है और इसके धार्मिकए ऐतिहासिक और प्राकृतिक सौन्दर्य से पूर्ण पर्यटन क्षेत्र पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। खजुराहो उज्जैन साँची पचमढ़ी कान्हा और बांधवगढ़ जैसे विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर उपलब्ध कराने के लिये तैयार हैं। पर्यटन समिट में हॉस्पिटैलिटी थीम.बेस्ड डेस्टिनेशन और एडवेंचर टूरिज्म में निवेश को बढ़ावा देने के लिए गहन चर्चा होगी।
माइनिंग समिट.. मध्यप्रदेश खनिज संपदा से समृद्ध राज्य है। यह देश में डायमंड लाइमस्टोन बॉक्साइट कोयला मैंगनीज और तांबे का प्रमुख उत्पादक है। पन्ना स्थित एशिया की एकमात्र डायमंड माइंस और विशाल कोयला भंडार राज्य को माइनिंग इंडस्ट्री के लिए एक आदर्श डेस्टिनेशन बनाते हैं। जीआईएस में माइनिंग समिट से खनन आधारित उद्योगोंए मूल्यवर्धित प्र.संस्करण और नीतिगत प्रोत्साहनों पर चर्चा होगी।
रिन्यूएबल एनर्जी समिट. मध्यप्रदेश ग्रीन एनर्जी हब बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। रीवा सोलर प्लांटए ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट और ग्रीन हाइड्रोजन में हो रहे विकास इसे नवकरणीय ऊर्जा निवेशकों के लिए एक प्रमुख केंद्र बना रहे हैं। जीआईएस में आयोजित रिन्यूएबल एनर्जी समिट में सौर पवन और हाइड्रोजन ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश के लिए ठोस रणनीतियां प्रस्तुत की जाएंगी।
आईटी एंड टेक्नोलॉजी समिट.. मध्यप्रदेश अब टेक्नोलॉजी और डिजिटल इनोवेशन का केंद्र बन रहा है। इंदौर आईटी हबए डेटा सेंटर पॉलिसीए स्टार्ट.अप ईको सिस्टम और उभरते एआई और साइबर सिक्योरिटी क्षेत्रों में तेजी से निवेश आ रहा है। जीआईएस में आईटी समिट के माध्यम से डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशनए आईटी पार्क और नई टेक्नोलॉजीज पर निवेश की संभावनाओं को रेखांकित किया जाएगा।
एमएसएमई समिट.. मध्यप्रदेश का एमएसएमई सेक्टर राज्य की आर्थिक रीढ़ है जहां लाखों सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम कार्यरत हैं। वन डिस्ट्रिक्ट.वन प्रोडक्ट योजना नए क्लस्टर और निर्यात प्रोत्साहन नीतियां इसे निवेश के लिए एक डेस्टिनेशन बना रही हैं। एमएसएमई समिट में उद्योगों को वित्तीय सहयोग टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन और नए बाजारों तक पहुंच को लेकर चर्चा होगी।
प्रवासी समिट..मध्यप्रदेश प्रवासी भारतीयों को प्रदेश के उद्योग स्टार्ट.अप पर्यटन शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में सहभागिता के लिए आमंत्रित किया गया है। यह समिट न केवल राज्य की आर्थिक प्रगति में प्रवासी भारतीयों की भागीदारी सुनिश्चित करेगा बल्कि मध्यप्रदेश को वैश्विक निवेश का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मध्यप्रदेश प्रवासी भारतीय समिट का उद्देश्य विश्वभर में बसे मध्यप्रदेश के प्रवासी भारतीयों को एक मंच पर लाना और उनकी उपलब्धियों को सम्मानित करने के साथ ही मध्यप्रदेश के विकास में प्रवासी भारतीयों की भूमिका पर चर्चा की जाएगी। साथ ही समिट मध्यप्रदेश के प्रवासी भारतीयों को अपनी जड़ों से जुड़ने का महत्वपूर्ण अवसर भी मिलेगा।
इन विभागीय समिट से सरकार मध्यप्रदेश में निवेशकों को सुरक्षित पारदर्शी और उद्योग.अनुकूल वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध है। जीआईएस के इस नए स्वरूप से न केवल उद्योग और निवेश को बढ़ावा मिलेगाए बल्कि रोजगार और आर्थिक विकास के नए अवसर भी सृजित होंगे। मध्यप्रदेश अब सिर्फ निवेश का केंद्र नहीं बल्कि भारत के औद्योगिक भविष्य का निर्माण करने वाला प्रमुख राज्य बन रहा है।

Post a Comment

0 Comments