आचार्यश्री के समाधि दिवस पर भक्तांबर विधान संपन्न
दमोह।
परम पूज्य आचार्य गुरुदेव संत शिरोमणि श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रथम
समाधि स्मृति दिवस के अवसर पर देशभर में विविध आयोजन किए जा रहे हैं। इसी
कड़ी में दमोह नगर में विराजमान आचार्य श्री समय सागर जी के शिष्य मुनि
श्री प्रयोग सागर जी महाराज के सानिध्य में श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे
मंदिर जी में दो दिवसीय आयोजन किए गए हैं।
आचार्य
श्री समाधि स्मृति दिवस कार्यक्रम श्रृंखला में बुधवार को जैन धर्मशाला
परिसर में मुनि श्री प्रयोग सागर जी महाराज के सानिध्य में प्रातः बेला में
श्री भक्तांबर महामंडल विधान का आयोजन भक्ति भाव के साथ किया गया। इस अवसर
पर 48 मंडलों पर अलग अलग श्रावक श्रेष्ठि जनों ने जोड़े के साथ भक्तांबर के
48 अर्घ्य समर्पित किये। इसके पूर्व श्रीजी के अभिषेक उपरांत मुनि श्री
प्रयोग सागर जी के मुखारविंद से चार श्रावक श्रेस्ठि परिवारों को शांति
धारा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
प्रथम शांति धारा
का सौभाग्य महेश दिगंबर परिवार, द्वितीय शांति धारा मुनि श्री समता सागर
जी के गृहस्थ परिजनों को, तृतीय शांति धारा मुकेश जैन हटा वाले परिवार तथा
चतुर्थ शांति धारा अभिषेक बनगांव परिवार को को प्राप्त हुआ। मंडल पर मुख्य
कलश स्थापना का सौभाग्य डॉक्टर गौरव राकेश नायक परिवार को प्राप्त हुआ।
इस
अवसर पर मुनि श्री प्रयोग सागर जी महाराज ने अपने मंगल प्रवचनों में
आचार्य भगवन विद्यासागर जी महाराज के उपकारों का बखान करते हुए कहा कि
आचार्य श्री की दमोह वालों पर हमेशा कृपा बरसती रही है। उनके द्वारा किए गए
गुरु उपकार को जन्म जन्म जन्मांतर तक नहीं चुकाया जा सकता है। उनके प्रथम
समाधि स्मृति दिवस तो भक्ति भाव उल्लास उमंग के साथ मना कर गुरु उपकार को
याद करने का अवसर हम सभी को प्राप्त हुआ है। इस अवसर का लाभ प्रत्येक जैन
परिवार को अवश्य ही उठाना चाहिए।
आचार्य छत्तीसी छत्तीस मंडलीय विधान आज.. आचार्य
श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रथम समाधि स्मृति दिवस अवसर पर गुरुवार 6
फरवरी को श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे मंदिर जी धर्मशाला में मुनि श्री
प्रयोग सागर जी महाराज के सानिध्य में आचार्य छत्तीसी विधान का आयोजन सुबह 7
बजे से किया गया है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नवीन निराला तथा महामंत्री
राजकुमार रानू ने सभी साधर्मी जनों से समय पर सपरिवार जैन धर्मशाला पहुंचकर
धर्म लाभ उठाने की अपील की है। ऐसा अवसर पर सुबह 9:00 बजे से मुनि श्री की
दिव्य देशना का लाभ भी सभी को प्राप्त होगा।
विद्या दीपोत्सव एवं महाआरती आज शाम 7 बजे.. आचार्य
श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि स्मृति दिवस पर श्री दिगंबर जैन
पंचायत एवं सकल जैन समाज के द्वारा 6 फरवरी को शाम 7:00 बजे से कीर्ति
स्तंभ पर विविध आयोजन किए जा रहे हैं।
जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर सिंघई
ने बताया कि मुनिश्री प्रयोग सागर जी महाराज के सानिध्य में शाम 7 बजे
विद्या दीप उत्सव एवं महा आरती का भक्ति में आयोजन किया गया है। जिसमें
1008 दीपकों से आरती की जाएगी। इस अवसर पर विद्वान वक्ताओं के द्वारा गुरु
जी का राष्ट्र हित चिंतन वाचन भी किया जाएगा। दिगंबर जैन पंचायत के
महामंत्री पदम जैन खली ने सभी से कार्यक्रम में शामिल होकर धर्म लाभ उठाने
की अपील की है।
सिंघई-सेठ मंदिर आचार्य श्री का प्रथम समाधि दिवस मनाया गया.. दमोह।
संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का प्रथम समाधि दिवस
देवाधिदेव श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन सिंघई-सेठ मंदिर दमोह में
मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें
नृत्य, भजन और आरती शामिल थे। कार्यक्रम में
आचार्य श्री जी के जीवन की गौरव गाथा का प्रदर्शन "लाइट एण्ड साउंड एक्ट"
के माध्यम से किया गया, जिसने सभी जन के मन मोहित तो किया, साथ ही इस
मार्मिक प्रस्तुति ने सभी को भाव विभोर भी किया। आचार्य श्री विद्यासागर जी
महाराज एक प्रमुख जैन संत के साथ जन संत भी थे, जिन्होंने अपने जीवन को
धर्म और समाज सेवा में समर्पित किया। उन्होंने अनेक धार्मिक और सामाजिक
कार्यों का नेतृत्व किया, जिनमें मंदिरों का निर्माण, स्वदेशी निर्माण हेतु
हथकरघा संचालन, स्वास्थ्य सेवाओं में अनेक संस्थाओं का विकास, गौ सेवा और
रक्षा हेतु अनेक गौ शालाएं, शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभास्थली एवं स्कूल
और गरीबों की सहायता शामिल है। आचार्य श्री जी भारतीय शिक्षा में सुधार
हेतु राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति निर्माण में भी अहम भूमिका निभाई। इनका
प्रयास सदैव हिंदी संस्कृति को जीवित रखने का और भारत को भारत कहने का रहा।
नवमी
तिथि के दिन 6 फरवरी को उनके प्रथम समाधि दिवस पर, संपूर्ण देश में जैन
समुदाय द्वारा 1 फरवरी से 6 फरवरी तक समाधि दिवस के रूप में मनाया जा रहा
है एवं समस्त जन उन्हें भावभीनी विनयांजलि अर्पित कर और उनके द्वारा दिखाए
गए मार्ग पर चलने का संकल्प ले रहे हैं। कार्यक्रम
में जिला जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर जी सिंघई, वीर अरुण जी जैन, आचार्य
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल दमोह के प्राचार्य अमित जी जैन के मुख्य आतिथ्य
में सभी भक्तों की उपस्थिति रही।
कुंडलपुर में आचार्य श्री के प्रथम समाधि दिवस पर विविध आयोजन आज.. दमोह। सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में 6 फरवरी को युगश्रेष्ठ,
महा समाधिधारक ,संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रथम
समाधि दिवस पर प्रातः भक्तामर महामंडल विधान, आचार्य छत्तीसी विधान, बड़े
बाबा का अभिषेक शांतिधारा, पूजन ,विधान होगा। प.पू. उपाध्याय श्री
विश्रुतसागर जी महाराज ससंघ द्वारा विनयांजली । सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना
पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती, पूज्य आचार्य श्री की आरती ,उपस्थित
भक्तों द्वारा आचार्य श्री के संस्मरण की प्रस्तुति। कुंडलपुर स्थित संयम
कीर्ति स्तंभ पर दीप प्रज्वलन,आचार्य श्री की आरती होगी होगी।
0 Comments