प्लेट फार्म नं 02 पर टिकिट बुकिंग काउंटर स्थापित करने कार्यवाही सुनिश्चित की जाये.. दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने स्टेशन अधीक्षक रेल्वे स्टेशन दमोह से कहा है कि दमोह जिले के दृष्टि पत्र 2047 (Vision Document) की प्रति आपको प्रेषित की जा चुकी है जो दमोह जिले की वेबसाइट https://damoh.nic.in/en/ पर भी उपलब्ध है। दमोह जिले के दृष्टि पत्र 2047 के बिन्दु क्रमांक.1.11 दमोह रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 02 पर यात्रियों की संख्या अनुसार टिकिट बुकिंग काउंटर स्थापित करने के लिए कार्यवाही की जायेगीष् इस संबंध में स्टेशन पर यात्रियों के आवागमन को दृष्टिगत रखते हुये आवश्यकतानुसार प्लेटफार्म नम्बर 02 पर टिकिट बुकिंग काउंटर स्थापित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
रेल्वे स्टेशन पर एक रैन बसेरा के निर्माण की कार्यवाही हेतु.. इसी प्रकार दमोह जिले के दृष्टि पत्र 2047 के बिन्दु क्रमांक. 1.10 दमोह रेल्वे स्टेशन पर रैन बसेरे के निर्माण के लिए रेल मंत्रालय के साथ समन्वय कर साझा प्रयास किये जायेंगे के संबंध आवश्यक कार्यवाही की जाये। दमोह रेल्वे स्टेशन पर अधिक संख्या में यात्रियों का आवागमन होता हैए जिसमें दमोह शहर के अलावा दमोह जिले की सीमा से लगे हुये अन्य जिलों एवं दमोह जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों का आवागमन होता है। वर्तमान में दमोह रेल्वे स्टेशन पर ऐसे यात्रियों के ठहरने व रात्रि विश्राम की व्यवस्था नहीं है। दमोह रेल्वे स्टेशन का सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। अतरू ऐसे यात्रियों को ठहरने एवं रात्रि विश्राम के लिए इसी कार्य के साथ दमोह रेल्वे स्टेशन पर एक रैन बसेरा के निर्माण की कार्यवाही हेतु सर्व संबंधितों को निर्देशित किया जाये। इस कार्य में जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा।
दमोह जिले में रेल्वे वैगन डिपो की स्थापना हेतु प्रक्रियाओं को शीघ्र पूर्ण किया जाना प्रस्तावित.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर मप्र को पत्र प्रेषित कर कहा है कि दमोह जिले के दृष्टि पत्र 2047 (Vision Document की प्रति आपको प्रेषित की जा चुकी है जो दमोह जिले की वेबसाइट https://damoh.nic.in/en/ पर भी उपलब्ध है। दमोह जिले के दृष्टि पत्र 2047 के बिन्दु क्रमांक. 1 15 जिले में रेल्वे वैगन रख रखाव वर्कशॉप डिपोद्ध की स्थापना की जायेगीष् इस संबंध में आवश्यक प्रक्रियाओं को शीघ्र पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है ।
उन्होंने कहा है दमोह संसदीय क्षेत्र अंतर्गत वैगन रख.रखाव हेतु डिपो वर्कशॉप का निर्माण किया जाना रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित किया गया है जिसके लिए संभवत लगभग 400 से 500 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है। दमोह जिले में रेल्वे वैगन डिपो की स्थापना के लिए जिला प्रशासन की ओर से रेल्वे को भूमि आवंटन सहित हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। इस संबंध में जिले के राजस्व अधिकारियों से संपर्क एवं सहयोग हेतु सर्व संबंधितों को निर्देशित किया जाये। जिला स्तर से समन्वय हेतु जिला प्रबंधक लोक सेवा 9424420882 से संपर्क किया जा सकता है।
0 Comments