Ticker

6/recent/ticker-posts

हटा में संत रविदास योजना अंतर्गत ऋण वितरण कार्यक्रम में विधायक कमिश्नर कलेक्टर.. दमोह में समारोह समिति, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने मनाई संत शिरोमणी रविदास जयंती..

हटा में संत रविदास योजना अंतर्गत ऋण वितरण
दमोह। संतशिरोमणि श्री रविदास जी की जयंती के अवसर पर अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियो को स्वरोजगार स्थापित करने लोन स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम एसडीएम कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर हटा विधायक उमादेवी खटीक संभागायुक्त डॉ वीरेन्द्र सिंह रावत कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे ने ’जनप्रतिनिधयों और अधिकारियों के साथ’ संत रविदास योजना अंतर्गत ऋण वितरण योजना कार्यक्रम के तहत हितग्राहियों को 34 50 लाख रुपये के बैंक ऋण की स्वीकृति पत्र प्रदान किये। जिनमें हितग्राही सीमा अहिरवार को जिम लोन 10 50 लाख राजा कोरी को 8 लाख का लोन जूता चप्पल दुकान के लिए मोहन अहिरवार को सेंट्रिंग के लिए 50 हजार नरेश अहिरवार को 3 लाख एवं रीना अठ्या को 2 लाख रूपये का ऋण ब्यूटी पार्लर के लिये दिया गया।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती उमादेवी खटीक ने बैंक के अधिकारियो से कहा ऋण प्रदाय की प्रक्रिया और सरल की जाए ताकि हितग्राहियों के  ऋृण प्रक्रिया शीघ्र संपन्न हो सकें। उन्होंने कहा बकरी पालन मुर्गी पालन गौपालन आदि के अनेक प्रकरण स्वीकृति के लिए विभिन्न बैंकों के पास लंबित है उन्हें शीघ्र निराकृत सुनिश्चित किया जाये। विधायक श्रीमती खटीक ने हितग्राहियो से भी आग्रह किया कि ऋण का भुगतान समय पर करके बैंक के सामने साख बनाएं ताकि अगला ऋण आसानी से प्राप्त हो सकें। लीड बैंक मैनेजर नरेंद्र सोनी ने हितग्राहियो व्यवसाय और स्वीकृत राशि का विवरण दिया। इस दौरान किराना दुकान जिम ब्यूटी पार्लर जूता चप्पल दुकान आदि के लिए 34 लाख 50 हज़ार रुपये राशि के ऋण के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।  इस अवसर पर सागर संभागायुक्त डॉ वीरेन्द्र सिंह रावत ने ऋणी हितग्राहियो को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा प्राप्त राशि से अच्छा मुनाफा कमाएं और बैंक को उसकी राशि समय पर लौटाएं। संभागायुक्त डॉ रावत ने एसडीएम कार्यालय और तहसील कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया और अधीनस्थ स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर स्टेट बैंक से फील्ड अफसर आलोक असाटी सेंट्रल बैंक से प्रबंधक कामोद वर्गीय यूनियन बैंक के रसीलपुर प्रबंधक दिनेश कुशवाहा सौरभ नेमा भोले सराफ शैलेश पटेल कनयी पटेल एसडीएम निकेत चौरसिया तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी लीड बैंक मैनेजर नरेंद्र सोनी स्टेट बैंक हटा शाखा प्रबंधक राजू  तिर्की सेंट्रल बैंक शाखा प्रबंधक कमोद बागरी यूनियन बैंक शाखा प्रबंधक दिनेश कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
कलेक्टर
समस्याओं को सुनकर दिए निर्देश..
दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर आज हटा भ्रमण के दौरान एसडीएम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर श्री कोचर एसडीएम कार्यालय में आए ग्रामीण जनों और नागरिकों से मिले उनकी बातें व समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय मीडियाजन ने भी कलेक्टर श्री कोचर से चर्चा की।

समारोह समिति ने मनाई संत शिरोमणी रविदास जयंती.. दमोह शहर के अम्बेडकर चौराहे के पास रामकुमार स्कूल के सामने संत शिरोमणी गुरू रविदास जयंती समारोह समिति द्वारा संत शिरोमणी गुरू रविदास जयंती भव्य रूप से मनाई गई। जयंती कार्यकम में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से शहर के हर वार्ड से आम जनमानस की सराहनीय उपस्थिति रहीं।

साथ ही शहर के वार्डो से तथा समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी गण, सदस्यगण तथा आमजनमानस उपस्थित रहे साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय टंडन पूव विधायक, विशिष्ट अतिथि गौरव पटेल, जि.पं अध्यक्ष श्याम शिवहरे, जिलाध्यक्ष भाजपा पप्पू छावड़ा, तेजीराम रोहत, भगवानदास चौधरी, प्रताप रोहित, हिम्मत बाबू, एच.एल. अहिरवार, मदन सुमन, के.पी.सर, रेवा चौधरी प्यारेलाल भारती, हेतराम आदर्श, सुरेश अहिरवार, टी.चोधरी, सोहनलाल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां तथा गुरूवाणी एवं रविदास जी के भजनों को प्रदर्शित किया तथा भजनो से समस्त जनों को मनमोहित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पारसनाथ चौधरी एवं कार्यक्रम सफल संचालन सुनील आनंद शहर अध्यक्ष, सूर्यवंशी अहिरवार जाटव समाज तथा डां. मोहन आर्दश जिलाध्यक्ष अजाक्स द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न वार्डो से जुलूस में उपस्थित हुये तथा समस्त जन मानस द्वारा आभार व्यक्त किया गया।    

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने मनाई संत रविदास जयंती.. दमोहमाघ पूर्णिमा पर बजरिया वार्ड नंबर 6 में संत शिरोमणि रविदास जी महाराज जी का जन्म उत्सव मनाया गया। समाज के वरिष्ठ जनों का पुष्प माला से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गणेश जाटव ने समाज को संत रविदास जी के विचारो चलने पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा कि सामाजिक समरस्ता बनाएं रखने में ही मानव जाति का कल्याण होगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री श्याम शिवहरे, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष गणेश जाटव, दमयंती मंडल अध्यक्ष रमाकांत वाजपेई, दीनदयाल मंडल अध्यक्ष राजेंद्र चौरसिया, श्री विजय जैन नेता प्रतिपक्ष, वार्ड पार्षद रघु श्रीवास्तव, प्रिंस जैन, कृष्णा राज, रामकुमार अहिरवार, संजय गौतम, महेंद्र राठौर, मोंटी रैकवार, संतू लाल रोहित, विक्रम राजपूत, धर्मेंद्र डीके, देवेंद्र चौधरी, हिमांशु विश्वकर्मा, बाबू सोनी, अनिल सैनी, रघुनंदन अहीरवाल, किशन खरे, पवन विश्वकर्मा, विशाल पटेल, राजू फौजी, राहुल झरिया, रघुनाथ, अजय, वृंदावन, प्रिंसी मिस्त्री, सहित वार्ड वासियों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments