स्कूली बैन ओर कार के बीच भीषण भिड़ंत
दमोह। तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर जबलपुर स्टेट हाईवे पर बम्हौरी ग्राम में सोमवार को स्कूली बच्चों की बैन ओर कार के बीच आमने सामने की भीषण भिड़ंत हो गईं। हादसे में आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। जिनमे दो बच्चे सहित चालक की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर कर दिया गया है।
सोमवार
को थाना क्षेत्र के अंतर्गत सागर जबलपुर स्टेट हाईवे 15 पर प्राइवेट स्कूल
बैन और आल्टो कार की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में 8 से 10
बच्चे घायल हुए हैं साथ ही बैन का चालक और आल्टो कार में सवार पति पत्नी भी
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं हादसे तेन्दूखेड़ा मुख्यालय से तीन
किमी टहलें बम्हौरी ग्राम में हुआ है हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों
के परखच्चे उड़ गए साथ ही चीख पुकार मच गई जहां आसपास मौजूद लोगों ने बैन
में बुरी तरह फंसे बच्चों को बाहर निकाला और इलाज के लिए प्राइवेट वाहन से
स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां उपचार के बाद स्कूल के दो बच्चो को और
बैन के चालक को गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है वहीं
लोगों ने आरोप लगाया है कि घटना की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस लेट
घटनास्थल और स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। हादसा का कारण वाहनों की रफ्तार बताई
जा रही है
हादसे की शिकार बैन क्रमांक MP20 BA 3733
में जेआर कान्वेंट स्कूल के 15 से अधिक स्टूडेंट बैठे हुए थे। जो नियम से
काफी अधिक थे। वहीं अल्टो कार क्रमांक CC27 -B-2088 है जो सागर से जबलपुर
जा रही है जिसमे ज्योति पति धनेश तिवारी उम्र 50 वर्ष धनेश पिता माता
प्रसाद तिवारी उम्र 53 वर्ष घायल हुए हैं। बैन कार
में आकाश पाल उम्र 6 वर्ष बम्हौरी अभिषेक पाल उम्र 13 वर्ष बम्हौरी राजेश
पाल उम्र 9 वर्ष बम्हौरी पूरन पाल उम्र 10 वर्ष बम्हौरी साथ ही कुछ बच्चों
को लोग प्राइवेट वाहन से प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे हैं और बैन कार
चालक अमन पिता कलीम खान उम्र 30 वर्ष निवासी तेन्दूखेड़ा इस हादसे में घायल
हुए हैं जिसमें से दो बच्चे सहित बैन कार चालक को जबलपुर रेफर किया गया
है अन्य लोगों का इलाज स्वास्थ्य केंद्र और प्राइवेट अस्पताल में चल रहा
है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है
वहीं
लोगों का कहना है कि दोनों वाहनों की रफ्तार अधिक तेज थी जिस समय यह हादसा
हुआ है गांव में मौजूद लोगों सहम गए और दौड़ कर वाहनों के पास पहुंचे जहां
स्कूल बैन में आगे बैठे दो बच्चे और चालक बुरी तरह बैन में फंस गए जिन्हें
लोहे की रॉड से गेट को तोड़कर बच्चों और चालक को बाहर निकाला गया। गांव के
लोगों का कहना है अगर बैन कार किसी बड़े वाहन से टकराईं होती है कई लोगों
की जनहानि हो जाती।
प्रतिबंध के बावजूद गैस किट लगे वाहनों का स्कूलों में किया जा रहा उपयोग वहीं
नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित प्राइवेट स्कूलों में शासन प्रशासन
की लापरवाही और अनदेखी के कारण स्कूली बच्चों को खतरे के बीच सफर कराया जा
रहा है जो नियम विरुद्ध है..
दरअसल शहर से लेकर गांव तक स्कूली बच्चों की जान
से खिलवाड़ किया जा रहा है प्रतिबंध के बावजूद गैस किट लगी बैन से स्कूल
के बच्चों को ढोया जा रहा लेकिन पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग के
अधिकारियों द्वारा ऐसे वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है इससे कभी
भी बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है नगर के सभी प्राइवेट स्कूलों में
बच्चों को स्कूल लाने और घर पर तक छोड़ने के लिए गाडियां लगी हुई है बसों
के अलावा बड़ी संख्या आटों टेंपो और बैन का इस्तेमाल हो रहा है लेकिन इस और
कोई भी आज तक कार्रवाई नहीं की गई वहीं जो हादसा आज हुआ है उसमें कोई बड़ी
घटना घटित हो सकती थी फिर भी शासन प्रशासन इस और ध्यान नहीं देते वहीं
दूसरी ओर इन प्राइवेट स्कूलों पर भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों और पुलिस
प्रशासन को बड़ी कार्रवाई करते हुए इन वाहनों को बंद कराया जाना चाहिए वहीं
तेन्दूखेड़ा पुलिस द्वारा हादसे की जांच की जा रही है। इस
संबंध में तेन्दूखेड़ा थाना प्रभारी विजय अहिरवार का कहना है हादसा हुआ है
जिसमें कुछ बच्चे घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है वहीं इन ओवरलोड बैन
और आटों पिकअप वाहन पर कार्रवाई की जाएगी स्कूलों में भी इन बैन वाहनों के
खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विशाल रजक की खबर
डम्पर और बस पर 14 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत परिवहन विभाग लगातार कार्यवाही कर रहा हैं। इस सबंध में परिवहन अधिकारी क्षितिज सोनी ने बताया आज कुम्हारी में 01 डम्पर और 01 बस पर आज 14 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही की गई।
0 Comments