Ticker

6/recent/ticker-posts

दिल्ली में प्रचंड जीत पर BJP ने मनाया जश्न.. आगामी संगठनात्मक कार्यक्रम को लेकर भाजपा की बैठक.. हटा विधायक ने नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र लोकाप्रित किया.. नेता प्रतिपक्ष 13 फरवरी को दमोह आयेंगे..

दिल्ली में प्रचंड जीत पर भाजपा ने मनाया जश्न

दमोह। भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने पर जिला भाजपा द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जश्न मनाया गया साथ ही संपूर्ण जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मिठाइयां बांटकर एवं पटाखे फोड़कर जश्न मनाया गया। 
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा कि आदरणीय बाबा साहब के बनाये संविधान के अंतर्गत दिल्ली विधानसभा के चुनाव हुए उसमें भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड विजय मिलने का जश्न हम सभी मना रहे हैं जिस संविधान की दुहाई देकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतरी थी उसका परिणाम आप सभी के समक्ष है जनता ने भाजपा की रीति नीति को सराहा है 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा को जो बहुमत मिला है उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियाँ और समाज में किए गए कार्य हैं उसी का पुरस्कार स्वरूप यह परिणाम है..
केजरीवाल भ्रष्टाचार के विरोध में आंदोलन की जनक थे और इस भ्रष्टाचार में ही खत्म हो गए जहां से उन्होंने शुरुआत की थी उसी भ्रष्टाचार में डूब कर वह खत्म हो गए और दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में आम आदमी पार्टी और केजरीवाल के द्वारा किया गया भ्रष्टाचार है। 
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह जिला उपाध्यक्ष संजय सेन जिला मंत्री संजय यादव जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार सहित मोंटी रैकवार मंडल अध्यक्षों जिला पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही..
आगामी संगठनात्मक कार्यक्रम को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न.. दमोह आजीवन समर्पण निधि और भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के शताब्दी वर्ष की तैयारी को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में संगठनात्मक बैठक जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे की अध्यक्षता में आयोजित की गई, बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह, हटा विधायक उमा देवी खटीक, जिला महामंत्री गोपाल पटेल और आजीवन समर्पण निधि के जिला प्रभारी संजय सेन मंचासीन रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के पितृ पुरुषों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके की गई।
जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने संगठनात्मक विषयों पर जानकारी देते हुए कहा कि आगामी कार्यक्रम के संचालन के लिए टोली का गठन किया गया है वरिष्ठ ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओ से जुड़े विषयों को कार्य अनुसार विभाजित किया गया है जिसे पूर्ण निष्ठा से कार्यक्रम आयोजित करना है, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक प्रोग्राम मन की बात का प्रसारण जिले के सभी मंडलों  के सभी बूथों पर ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सुनना है जिसमें सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ता गण मौजूद रहेंगे।  पूर्व जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर पर मजबूत हो चुकी है, सभी पार्टी के कार्यक्रम निर्धारित समय पर किए जाए, सतत संघर्ष करते हुए संगठन के कार्यों को समय पर पूरा करना हैं।
 कार्यक्रम के प्रभारी जिला उपाध्यक्ष संजय सेन ने आजीवन समर्पण निधि और भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जन्म जयंती वर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी मंडलों के बूथ केंद्रों पर 11 फरवरी को पार्टी के पितृ पुरुष पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि आयोजित की जाएगी और उसी दिन से आजीवन समर्पण निधि की शुरुआत की जाएगी।
अटल बिहारी वाजपेई से जुड़े हुए जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से जुड़े हुए संस्मरण, छायाचित्र और प्रदर्शनी और गोष्ठी का आयोजन प्रत्येक बूथ पर किये जाने की जानकारी दी।  जिला महामंत्री गोपाल पटेल ने मंडल और बूथ समिति में महिला वर्ग, अनुसूचित जाति और जन जाति की सहभागिता की जानकारी दी। संचालन जिला महामंत्री रामेश्वर चौधरी और आभार जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज ने किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष रूपेश सेन, दीपक उपाध्याय, सतेन्द्र लोधी, लकी पटेल, जिला मंत्री संजय यादव, जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार,सह प्रभारी महेन्द्र जैन रिंकू गोस्वामी,संदीप शर्मा  सहित अपेक्षित जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष मण्डल प्रभारी और मोर्चा जिला अध्यक्ष सहित टोली के सदस्यों की उपस्थिति रही।
हटा विधायक ने नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र लोकाप्रित किया.. दमोह। ग्राम पंचायत मुख्यालय भैंसा गांव में नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण हटा विधायक उमादेवी खटीक के मुख्य आतिथ्य और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल की अध्यक्षता में किया गया। हटा विधायक उमादेवी खटीक ने अतिथियों के साथ भवन का फीता काटकर दीप प्रज्वलन करएमां सरस्वती जी और भगवान धन्वन्तरी जी की पूजा अर्चना कर उप स्वास्थ्य केंद्र जनता के लिए समर्पित किया।
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत भैंसा गांव में 65 लाख की लागत से उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण नन्ना कंस्ट्रक्शन पेरवारा द्वारा समय सीमा से पहले ही किया गया हैए भवन में प्रसव कक्ष लेबर रूम सहित सीएचओ और ए एन एम आवास बनाए गए हैं। कार्यक्रम में सरपंच गोदाबाई गयादीन अहिरवार जनपद सदस्य खेमचन्द पटेल गोपाल पटेल संयोजक लक्ष्मण तिवारी बहादुर पटेल सौरभ नेमा मयंक खटीक सन्दीप सोनी ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ उमाशंकर पटेल इंजीनियर सिद्धार्थ खरे गैसाबाद थाना प्रभारी प्रीति पांडे की उपस्थिति रही।
नेता प्रतिपक्ष श्री सिंघार 13 फरवरी को दमोह आयेंगे.. दमोह। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार 13 फरवरी 2025 दिन गुरूवार को शाम 04 30 दमोह आयेंगे और जनसामान्य से भेंट एवं चर्चा करेंगे। आप शाम 06 बजे जबेरा आयेंगे और जनसामान्य से भेंट एवं चर्चा करेंगे। आप रात्रि 07 बजे जबेरा से प्रस्थान करेंगे।

Post a Comment

0 Comments