बाबा साहब की विशाल प्रतिमा का अनावरण
दमोह। हटा विधानसभा के पटेरा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की विशाल प्रतिमा का अनावरण समारोह आयोजिय किया गया। जिसमें सांसद मंत्री विधायक भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अनेक जन प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
कोटा ग्राम में गुरुवार को आयोजित
बाबा साहब की विशाल मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री
धर्मेंद्र सिंह लोधी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे। कार्यक्रम की
अध्यक्षता दमोह सांसद श्री राहुल सिंह लोधी ने की। इस अवसर पर हटा से
विधायका श्रीमती उमा देवी खटीक, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री श्याम शिवहरे, पूर्व
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री भगवान दास चौधरी जी, अजाक्स कर्मचारी संघ
अध्यक्ष डॉ मोहन आदर्श, श्री प्यारेलाल भारती, जनपद अध्यक्ष श्री गंगाराम
पटेल, जनपद अध्यक्ष पटेरा श्रीमती मल्लो बाई, पूर्व जनपद अध्यक्ष
बद्री पटेल, चित्तर सिंह पार्टी के मंडल अध्यक्ष कार्यकर्ता एवं
क्षेत्र वासियों की उपस्थित रही।
शराबी बदमाश तत्वों ने
प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था..उल्लेखनीय
की दो माह पूर्व गांव के ही शराबी बदमाश तत्वों के द्वारा बाबा साहब की
प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। जिसके बाद यहां पर अष्टधातु की आदमकद
प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग शासन प्रशासन से की जा रही थी।
इधर घटना
के कुछ दिन बाद पुलिस ने आरोपियों को पता लगाकर इनको गिरफ्तार करके कोर्ट
में पेश करके जेल भेज दिया था। वहीं अब यहां पर नई प्रतिमा की स्थापना किये जाने के
साथ घटनाक्रम के पटाक्षेप करने का प्रयास किया गया है।
डूमर जैन मंदिर चोरी एवं प्रतिमा खंडित मामला ठंडे बस्ते.. दमोह।
जिले के नोहटा थाना अंतर्गत डूमर ग्राम में स्थित प्राचीन दिगंबर जैन
मंदिर में करीब दो माह पूर्व सोने की मूर्ति चोरी के साथ पारसनाथ भगवान की
प्रतिमा को खंडित करके श्रद्धालु जनों के साथ सकल जैन समाज की भावनाओं को
ठेस पहुंचाने का गंभीर घटनाक्रम सामने आया था। घटना के बाद पुलिस प्रशासन
के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया था। वही पुलिस एफएसएल
सायबर सेल टीम ने जांच करवाई शुरू कर दी थी।
मध्य
प्रदेश के उत्साही राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह लोधी के
गृह क्षेत्र से कुछ किलोमीटर की दूरी पर 6 जनवरी 2025 को डूमर जैन मंदिर
में हुई चोरी की बड़ी वारदात का नोहटा थाना पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं
लगा सकी है। ऐसे में सोने की प्रतिमा चोरी करने तथा पारसनाथ भगवान की
मूर्ति को खंडित करने वाले आरोपियों की धर पकड़ की कार्यवाही का ठंडे
बस्ते में पहुंच जाना माना जा रहा है।
उल्लेखनीय की एक युवा समाज सेवी ने डूमर
जैन मंदिर मामले में आमरण अनशन पिछले महीने घोषणा की थी लेकिन उसके खिलाफ
पूर्व से दर्ज प्रकरणों मैं कार्यवाही की चमकी देकर शांत कर दिया गया था।
अब जबकि पुलिस प्रशासन 28 फरवरी को नोहटा महोत्सव से फ्री हो रहे हैं ऐसे
में राज्य मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी से अपेक्षा की जा रही है कि वह
डूमर जैन मंदिर चोरी और मूर्ति खंडित के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सख्त
कार्यवाही के निर्देश देकर सकल जैन समाज की भावनाओं का आदर करेंगे।
नोहटा के स्टार नगर जैन मंदिर चोरी का साल भर बाद भी नहीं लगा सुराग.. उल्लेखनीय की इसके पूर्व जनवरी 2024
में नोहटा के स्टार नगर जैन मंदिर को भी चोरों ने निशाना बनाया था जिसके सीसीटीवी
फुटेज भी सामने आए थे। लेकिन इस घटना के आरोपी भी आज तक नहीं पकड़े जा
सके।
उपरोक्त घटनाक्रमों से सकल जैन समाज में जहां आक्रोश का माहौल बना हुआ है वही जैन समाज के जिम्मेदार पदाधिकारी पुलिस प्रशासन द्वारा जल्द कार्रवाई का हवाला देकर समाज जनों को आंदोलन प्रदर्शन करने से रोके हुए हैं।
उपरोक्त घटनाक्रमों से सकल जैन समाज में जहां आक्रोश का माहौल बना हुआ है वही जैन समाज के जिम्मेदार पदाधिकारी पुलिस प्रशासन द्वारा जल्द कार्रवाई का हवाला देकर समाज जनों को आंदोलन प्रदर्शन करने से रोके हुए हैं।
1 Comments
सचिन अहिरवार
ReplyDelete