मंत्री श्री लोधी ने हेलीकॉप्टर यात्रा का शुभारंभ किया
दमोह। जबेरा के ग्राम नोहटा आयोजित नोहलेश्वर महोत्सव हेलीकॉप्टर यात्रा का प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने स्वयं पहुंचकर यात्रियों को हेलीकॉप्टर पर बैठाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने भी बैठकर हेलीकॉप्टर के विषय में विभिन्न जानकारी ली और यात्रा कर रहे नागरिकों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
नोहलेश्वर मेले में निशानेबाजी में आजमाएं हाथ.. नोहलेश्वर महोत्सव एवं मेला के तीसरे दिन एकल नृत्य प्रतियोगिता में 5 वर्ष से 10 वर्ष एवं 10 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने नृत्य प्रस्तुतियां दी साथ ही छतरपुर से आई प्रसिद्ध भजन गायिका उर्मिला पांडे एवं उनकी टीम द्वारा विभिन्न भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। एकल नृत्य प्रतियोगिता में 5 वर्ष से 10 वर्ष के आयु वर्ग में लगभग 8 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें प्रथम अंबिका पाठक, द्वितीय इच्छा सेन, तृतीय मायरा खान, रही। वहीं 5 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 12 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया एकल नृत्य प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में हरिओम दुबे,पंकज चतुर्वेदी, ब्रजेन्द्र राठौर दीक्षा सेन, शिवानी वाल्मीकि मंचासीन रहे।
मंच संचालन अनिल खरे ने किया। भक्ति गीतों के लिए प्रसिद्ध भजन गायिका उर्मिला पांडे एवं उनकी टीम द्वारा शिव भक्ति श्री राम भजन श्री कृष्ण भजन से संबंधित विभिन्न भक्ति गीतों के माध्यम से महोत्सव में ईश्वरीय भक्ति से वातावरण को भक्ति भावना से ओत प्रोत किया। प्रतियोगिता के प्रतिभागियों एवं भजन गायिका उम्र पांडे एवं उनकी टीम का राज्य मंत्री एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। महोत्सव में विभिन्न मंडलों से आए हुए वरिष्ठ एवं युवाओं का महोत्सव मंच से महोत्सव के संयोजक सत्येंद्र सिंह लोधी एवं नितेंद्र सिंह लोधी द्वारा दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया गया...
राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह ने लिया मेले का खूब आनंद उठाया झूला, निशानेबाजी, तीरंदाजी में आजमाएं हाथ महोत्सव में संस्कृति पर्यटन एवं धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने मेला परिसर में घूम कर मेले का आनंद उठाया मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि मेले का आनंद तभी आता है जब आप स्वयं उसमें रम जाय और और इसी आनंद का लुफ्त उठाने के लिए अपने सहयोगियों के साथ महोत्सव में आए हुए विभिन्न दुकानदारों से मिलकर और उनके वार्तालाप कर मेले से संबंधित अनुभव साझा किए।मंत्री श्री पटेल और पूर्व मंत्री श्री मलैया जै जै सरकार वार्षिक महोत्सव में हुए शामिल.. दमोह। प्रदेश के पशुपालन और डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल बटियागढ़ ब्लाक के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अजब धाम पँहुचे और जै जै सरकार वार्षिक महोत्सव में शामिल हुए। अजब धाम पँहुचे राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा यंहा श्रीरामचरितमानस महायज्ञ 27 कुंडीय महायज्ञए भागवत कथा आयोजन हैए जै जै सरकार वार्षिक महोत्सव से पूरा वातावरण धर्ममय बना हुआ है। जिसमें आसपास के जिलों से लोग पंहुचकर धर्मलाभ उठा रहे हैं यंहा के महंत श्री छोटे सरकार जी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ कि उन्होंने यह बहुत बड़ा काम किया है। उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री से 26 फरवरी को अजब धाम पधारने की अपील की है।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने पूर्व वित्त मंत्री और दमोह विधायक जयंत मलैया के साथ देव श्री रामकौमार जी शाला में श्री जै जै सरकार के दर्शन किये और छोटे सरकार से आशीर्वाद लिया तथा भेंट कर धार्मिक कार्यक्रम के सम्बंध में चर्चा की।जनप्रतिनिधियों ने यज्ञशाला के पास अयोध्या की तर्ज पर स्थापित प्रतिमा श्रीराम जी के दर्शन किये और कथा स्थल यज्ञशाला में दर्शन कर भोजनशाला में सहभोज प्रसादी ग्रहण की।
अजब धाम पँहुचे दमोह सांसद श्री लोधी जै जै सरकार वार्षिक महोत्सव में हुए शामिल.. दमोह।
दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी अजब धाम पँहुचे और जै जै सरकार वार्षिक
महोत्सव में शामिल हुए। सांसद राहुल सिंह लोधी ने देव श्री रामकौमार जी
शाला में श्रीराम जी और हाना श्री जै जै सरकार के दर्शन कर छोटे सरकार से
आशीर्वाद लिया।
0 Comments