Ticker

6/recent/ticker-posts

मंत्री जी के क्षेत्र में मुरम के अवैध खनन परिवहन व परमीशन को लेकर.. संगठन कार्यकर्ताओ और अर्जुन निर्माण के बीच तकरार बड़ा.. एक दूसरे के खिलाफ ज्ञापनबाजी के साथ गंभीर आरोप..

 संगठन कार्यकर्ता और अर्जुन निर्माण आमने-सामने 

 दमोह। नशा मुक्ति अभियान और माता रानी की महा आरती के जरिए पिछले कुछ वर्षों में गांव गांव में लाल पट्टी धारी कार्यकर्ताओं का बड़ा नेटवर्क तैयार करने वाले भगवती मानव कल्याण संगठन शराब माफियाओं की नाक में दम करने में सबसे आगे रहा है। भारतीय जनशक्ति चेतना पार्टी के बैनर तले राजनीति में दमखम दिखा चुके संगठन के बड़े नेता अब अवैध खनन निर्माण कार्य को खुली चुनौती दे रहे है।

मप्र के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह लोधी के निर्वाचन क्षेत्र जबेरा जनपद की भाट खमरिया ग्राम पंचायत में मुरम के खनन को लेकर शुरू हुआ टकराव आरोप प्रत्यारोप के साथ ज्ञापन बयान बाजी तक पहुच कर चर्चाओं में है। जबेरा जनपद तथा विधान सभा क्षेत्र में भगवती मानव कल्याण संगठन जहा काफी मजबूत है वही जबेरा जनपद के उपाध्यक्ष का पद भी संगठन कार्यकर्ता के पास है। संगठन के कुछ अन्य बड़े पदों की जिम्मेदारी भी जबेरा जनपद क्षेत्र के संगठन नेताओं के पास है। ऐसे में जबेरा विधानसभा क्षेत्र में संचालित बड़े निर्माण विकास कार्यों पर भी संगठन के नेताओं की नजर बनी रहती है।

 ताजा मामला भाट खमरिया क्षेत्र का है जहां शुक्रवार को संगठन के कुछ बड़े नेताओं ने मुरम का खनन तथा परिवहन के लिये आई अर्जुन निर्माण कंपनी की दो जेसीबी, 3 डंफर, एक ट्रेक्टर ट्राली को कार्य करने से रोकने संगठन कार्यकर्ताओं की मदद से जमकर दमखम दिखाई। तथा पुलिस प्रशासन को सूचना देकर जेसीबी डंपर आदि को जप्त करवा दिया। इस दौरान लाल पट्टी धारी नेताओं ने अवैध खनन को लेकर पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया से लेकर उनके बेटे सिद्धार्थ पर निशाना साधते हुए आरोपो के जमकर शब्द वाण चलाएं।

जिससे आहत होकर शनिवार को सिद्धार्थ मलैया के साथ अर्जुन निर्माण कंपनी का संचालन करने वाले वरुण परसरामपुरिया ने कलेक्टर एसपी के नाम शिकायत पत्र सौंपते हुए जबेरा जनपद उपाध्यक्ष पुत्र एवं भगवती मानव कल्याण संगठन कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाये। शिकायत में बताया गया कि उनकी कंपनी को दमोह जबलपुर सड़क निर्माण कार्य शहर अन्य कार्यों को ठेका प्राप्त है। जिसके लिए ग्राम पंचायत की मंजूरी से भाट खमरिया तालाब क्षेत्र से मिट्टी का खनन किया जा रहा था। जिसे रोककर कंपनी के कर्मचारियों से अभद्रता करते हुए कंपनी के वाहनों को जबरन जब्त कराया गया। अत ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

इधर उपरोक्त ज्ञापन के बाद भगवती मानव कल्याण संगठन के पदाधिकारी ने भी एसपी ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन सौपा। जिसमे ग्राम पंचायत के उपरोक्त प्रस्ताव को अवैध बताते हुए अर्जुन निर्माण द्वारा मिट्टी की आड़ में मुरम का अवैध खनन एवं परिवहन करने के आरोप दोहराते हुए संगठन कार्यकर्ताओं के खिलाफ लगाए गए आरोपो को गलत बताया तथा इनका जवाब देने के लिए रविवार को दोपहर एक पत्रकार वार्ता आयोजन की बात भी कहीं। इधर खनिज अधिकारी के भोपाल में होने की वजह से खनन की वस्तु स्थिति और कार्रवाई को लेकर प्रशासनिक पक्ष फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका। ऐसे में अब देखना होगा की संगठन तथा अर्जुन निर्माण के टकराव का यह मामला कहां तक पहुंचता है..

Post a Comment

0 Comments