सांसद राहुलसिंह की कांवड़ यात्रा बांदकपुर पहुची
दमोह। पंचम दिवस की यात्रा का समापन देव श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में किया गया, जहां पर बड़ी संख्या में बांदकपुर धाम के श्रद्धालु जन एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति रही। देवी स्वरूपा कन्याओं द्वारा कलश रखकर, यात्रा की अगवानी की।आज यात्रा के समापन के बाद दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी द्वारा मां नर्मदा बरमान घाट से लाए नर्मदा जल का प्रति दिवस की भांति पूजन-आरती की। अब यही जल कल दिनांक 3 फरवरी को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर देव श्री जागेश्वर नाथ भगवान जी को अर्पित किया जाएगा व इसी जल से जलाभिषेक किया जाएगा। हजारों की संख्या में साथ चल रहे कावड़ यात्रियों का आज रात्रि विश्राम बांदकपुर में होगा और कल सभी श्रद्धालु जन भगवान जागेश्वर नाथ जी को जल अर्पित कर यात्रा का समापन करेंगे एवं भंडारा प्रसाद ग्रहण करेंगे।
रेल सुविधाओं की मांग को लेकर रेल मंत्री के नाम रेल संघर्ष समिति ने ज्ञापन सौपा.. दमोह।
सामाजिक संस्था दमोह रेल संघर्ष ने भारत सरकार के केंद्रीय रेल मंत्री
अश्वनी वैष्णव के नाम दमोह रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर मुकेश जैन को एक
मांग पत्र रूपी ज्ञापन सौंपते हुए जनहित से जुड़े उपरोक्त बिंदुओं पर सोहन
बूटी पूर्वक विचार करते हुए मांगों को पूरा करने की अपेक्षा की है। ज्ञापन
में भारत सरकार द्वारा संसद में पेश होने वाले नए आम बजट 2025- 26 में
दमोह जिले की मूलभूत रेल सुविधाओं को रेल बजट में प्रमुख रूप से शामिल
कराने हेतु निवेदन किया गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रांजल चौहान,
लखन राय, संतोष रैकवार सहित समिति के अन्य सदस्यों की मौजूदगी रही। समाज सेवी प्रांजल चौहान ने बताया कि दमोह
की जनता अत्यंत कष्ट में एक तरफ जहां 4 साल से 7 ट्रेनें बंद है,जिनमें से 2
नियमित चलने वाली, 2 त्रिदिवसीय,1 साप्ताहिक है,साथ ही पंडित दीनदयाल
उपाध्याय के नाम से अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के लिए शुरू की गई 2
ट्रेनें बंद है,इतना ही नहीं दमोह की जनता को मुंह चिढ़ाकर जाने वाली 2 का
स्टॉपेज नहीं है। जबलपुर, दमोह, खुजराहों वाया हटा नगर के बीच में पिछले 20
सालों से प्रस्तावित नई रेल लाईन का बजट नहीं मिला है, दमोह से नागपुर के
लिए ट्रेन नहीं मिल पाई है, हावड़ा,इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस रेल मंत्री की
घोषणा के बाद भी पिछले 6 सालों से नियमित नहीं हो पाई है, ये बहुत बड़ी
विडंबना है,हमारी समिति ने ज्ञापन सौंपकर अपने अधिकारों से रेल मंत्रालय को
अवगत कराया है।
प्रस्तावित जबलपुर- दमोह- खजुराहो
वाया हटा नगर नई रेल लाईन जिसका सर्वे पूर्व के वर्षों में सफलता पूर्वक हो
चुका है,जोकि दो हिस्सों में हो चुका है,जोकि जबलपुर से दमोह एवं दमोह से
खजुराहो वाया हटा नगर तक नई रेल लाईन की वित्तीय स्वीकृति(बजट) को इस रेल
बजट में अति अनिवार्य रूप से जोड़ने के लिए निवेदन किया। समिति ने बताया कि
इस प्रस्तावित रेल लाइन के जुड़ने से उत्तर भारत से दक्षिण भारत को आपस में
सीधे आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है,इस रेल लाईन के जुड़ने से नागपुर से
कानपुर की दूरी उत्तर भारत से दक्षिण भारत की दूरी 350 किलो मीटर कम रह
जाएगी,इस प्रस्तावित रेल लाईन के जुड़ने से भारतीय रेलवे को करोड़ों,अरबों
रूपयों की प्रतिवर्ष आय होगी,साथ ही बुंदेलखंड के रोगी, बीमार मरीजों के
लिए दमोह से नागपुर तक के बीच में नई ट्रेन चलाने, जबलपुर से चंडीगढ़ के
बीच में कटनी, दमोह, सागर होकर नाईट “स्लीपर वंदेभारत” एक्सप्रेस सप्ताह में
तीन दिन चलाने का निवेदन किया गया, साथ ही 22161 / 22162 दमोह - भोपाल
राज्यरानी एक्सप्रेस को भोपाल से आगे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक विस्तार
करवाने का निवेदन किया..दमोह की जनता को मुंह चिढ़ाकर बिना रुके जाने वाली
2प्रमुख ट्रेनों 12823/12824 दुर्ग - हज.निजामुद्दीन छत्तीसगढ़ संपर्क
क्रांति एक्सप्रेस एवं 12549/12550 दुर्ग - जम्मूतवी सुपर फास्ट एक्सप्रेस
को स्टॉपेज दमोह A क्लास मॉडल रेलवे स्टेशन पर करवाने के लिए निवेदन किया,
समिति ने बताया कि ये दोनों ट्रेनें दमोह के अलावा मध्यप्रदेश के
शहड़ोल,उमरिया, अनूपपुर, कटनी(मुड़वारा) , सागर सभी स्टेशन पर रूकती है,
इसलिए कृपया दमोह जिले की जनता के साथ हो रहे भेदभाव को दूर करवाने की कृपा
करे..
साथ ही 22911/22912 हावड़ा -इन्दौर क्षिप्रा सुपरफास्ट एक्स. ट्रेन को
तीन दिन की जगह प्रतिदिन (नियमित ) चलाने की घोषणा एवं स्वीकृति 17अप्रैल
2018 पिछले 6 साल 10 महीनों से लम्बित है, जिसकी घोषणा पूर्व केंद्रीय
रेलमंत्री श्री पीयूष गोयल जी के द्वारा शासकीय क्रायक्रम में की गई
थी,जोकि अब तक लंबित है, इसलिए कृपया इस मांग को जल्द से जल्द पूरा करवाने
के लिए उस समय के तत्कालीन रेल मंत्री की घोषणा और स्वीकृति को पूरा करवाने
के लिए निवेदन किया..साथ ही 11703 / 11704 डॉ. अंबेडकर नगर- रीवा एक्सप्रेस
को 3 दिन से बढ़ाकर नियमित चलाने का बात रखी गई..
करोना के समय
से पश्चिम मध्य रेलवे,जबलपुर की 7 ट्रेनें बंद चल रही प्रमुख ट्रेनों को
पुनः फिर से नवीन समय सारणी के साथ बहाल करने के लिए निवेदन किया जोकि इस
प्रकार है 19809/19810 जबलपुर - कोटा एक्सप्रेस, 04189/04190 जबलपुर -
खजुराहो एक्सप्रेस, 01707/ 01708 जबलपुर-अटारी एक्सप्रेस, 11701/11702
जबलपुर-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 22895/22896 दुर्ग- फिरोजपुर एक्सप्रेस
(दीनदयालु अंत्योदय एक्सप्रेस), 14719/14720 बीकानेर- बिलासपुर साप्ताहिक दीन दयाल अंत्योदय एक्सप्रेस, 51603/ 51604 बीना कटनी पैसेंजर
(नियमित) चलाने की मांग की गई है।
दमोह रेलवे स्टेशन के पास लोकू यार्ड परिक्षेत्र में WCR
की खाली पड़ी जमीन पर यात्री कोच मेंटेंस यार्ड के साथ वाशिंग एप्रान
स्वीकृत करने,दमोह रेलवे स्टेशन पर पिट लाईन को विकसित करने,दमोह रेलवे
स्टेशन पर आधुनिक सर्वसुभिदा युक्त नया प्लेटफार्म क्रमांक 4/5 का निर्माण
करने,दमोह रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्र ड्राइवर और गार्ड लाबी को साथ स्थापित
करने, दमोह रेलवे स्टेशन पर स्थित ड्राइवर एवं गार्ड लाबी को अत्याधुनिक
बनाने,दमोह रेलवे स्टेशन पर स्थिति माल गोदाम को दमोह रेलवे स्टेशन से आगे
करैया रेलवे स्टेशन पर फुल रेल प्वाइंट के साथ शिफ्ट करने,दमोह रेलवे
स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 1 एवं 2 / 3 पर कटनी की ओर लिफ्ट एस्कलेटर,लिफ्ट
सुभिदा के साथ नया फुट ओवर ब्रिज बनाने,साथ ही पथरिया रेलवे स्टेशन एवं
बांदकपुर रेलवे स्टेशन को भारत सरकार की अमृत योजना में जोकर विकास
कराने, दमोह रेलवे स्टेशन पर GRP थाना पूर्ण रेल पुलिस बल (स्टॉप) के साथ
स्वीकृत करने का निवेदन किया गया।
0 Comments