Ticker

6/recent/ticker-posts

मारपीट से मौत को हादसा बताया.. कोर्ट ने सीसीटीवी फुटेज व साक्ष्यों पर दो को आजीवन कारावास से दंडित किया.. इधर चोरी की बिजली से बनाया जा रहा था खाना, दर्जन भर हीटर जप्‍त..

हत्या मामले में दो को आजीवन कारावास, एक बरी

दमोह। अपर जिला व सत्र न्यायाधीश अनुराग सिंह कुशवाह के न्यायालय ने 2 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा व एक अभियुक्त को दोष मुक्त का फैसला सुनाया है. थाना दमोह सिटी कोतवाली के अपराध क्रमांक 1079/2020 घटना दिनांक 9 अक्टूबर 2020 को पंजीबद्ध हुए मामले का चालान बाद विवेचना 28 दिसंबर 2020 को समक्ष न्यायालय पेश किया गया. उक्त प्रकरण की संपूर्ण विवेचना तत्कालीन नगर निरीक्षक एचआर पांडे द्वारा की गई थी।
न्यायालय में अभियोजन की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता लोक अभियोजक राजकुमार सोनी ने बताया कि मामले में बचाव पक्ष द्वारा यह बचाव लिया गया था कि मृतक संतोष विश्वकर्मा की मृत्यु गाड़ी से हुए एक्सीडेंट से हुई है. जबकि अभियोजन कहानी के 12 साक्षियों की साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के अनुसार मृतक एक लकड़ी का कारीगर था, वह अभियुक्त की दुकान पर काम करता था. अभियुक्तों ने उसे फोन कर कर दुकान बुलाया और चोरी के इल्जाम में उससे मारपीट की थी. जिसकी सीसीटीवी फुटेज का डीवीआर  भी पुलिस ने जब्त किया था. जिसके कारण मृतक संतोष विश्वकर्मा की मृत्यु हो गई तथा अभियोजन अपनी कहानी सिद्ध करने में सफल रहा. जिसके सा कारण निष्कर्ष में न्यायाधीश ने दो अभियुक्तों  बासरू सिंधी तथा गौरव सिंधी को आजीवन कारावास की सजा व 1000 जुर्माने  से दंडित किया है । जबकि ओरोपी पप्पू उर्फ राजकुमार सिंधी को दोष मुक्त कर दिया गया है। 
चोरी की बिजली से बनाया जा रहा था खाना, दर्जन भर हीटर जप्‍त.. दमोह। विद्युत विभाग द्वारा दमोह दक्षिण संभाग अंतर्गत आने वाले ग्रामीण वितरण केंद्र के ग्रामों में बिजली चोरी रोकने के लिए सघन चेकिंग अभिंयान चलाया गया. कार्यपालन अभियंता एम.एल. साहू के निर्देशन में कनिष्‍ठ अभियंता कु. सरिता रावत के नेतृत्‍व में टीम तैयार कर ग्रामीण वितरण केन्‍द्र अंतर्गत आने वाले ग्राम ग्वारी, हिनौती, अथाई, बरपटी आदि क्षेत्रों में छापा मार कार्यवाही की गई. इस दौरान अनेक घरों में अवैध रूप से बिजली की चोरी कर हीटर के द्वारा खाना पकाया जा रहा है.विधुत विभाग की टीम द्वारा मौके से एक दर्जन से अधिक घरों में चोरी की बिजली से चलने वाले हीटरों को जप्‍त करते हुए पंचनामा बनाकर प्रकरण तैयार किया गया. इस दौरान कई उपभोक्‍ताओं द्वारा अपने घरों से हीटरों को हटाने में लग गये..

कनिष्‍ठ अभियंता कु. सरिता यादव द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इन सभी ग्रामों से अनावश्‍यक लोड बढ़ने, केबिल जलने, ट्रांसफार्मर खराब होने तथा डी.ओ. गिरने आदि की शिकायतों में एकाएक वृद्धि होने से कार्यपालन अभियंता के निर्देशन में विशेष टीम तैयार कर इन ग्रामों में चैकिंग कराई गई. हकीकत जानने के लिये जब मौके पर जाकर मुआयना किया गया तो बिजली चोरी सामने आई. जिन घरों में बिजली चोरी पाई गई, वहां विधुत चोरी की धारा 135 के तहत प्रकरण बनाकर जप्‍ती की कार्यवाही की गई। इस प्रकार की चैकिंग कार्यवाही सतत् जारी रहेगी.चेकिंग के दौरान कनिश्ठ अभियंता कु. सरिता रावत, प्रदीप बैश्णव, श्‍याम पटैल, रामलखन कुशवाहा,रोशन चौरसिया, आदि मौजूद रहे.
 

Post a Comment

0 Comments