Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्ट्रेट के सामने पहाड़ी केंपस में नशाखोरी विवाद में हत्या.. इधर कलेक्टर बंगला के पीछे 4 कट्टा पिस्टल के साथ 3 गिरफ्तार.. अतिक्रमण कार्यवाही से व्यथित युवक ने कटर से हाथ काटा..

वन डिपो परिसर में नशाखोरी में हुए विवाद में हत्या

दमोह। जबलपुर नाका कलेक्ट्रेट के सामने पहाड़ी तलहटी में स्थित वन डिपो परिसर में शनिवार को सुबह एक व्यक्ति का रक्त रंजित शव पड़ा होने से हड़कंप के हालात बनते देर नहीं लगी। सूचना मिलने पर जबलपुर नाका चौकी तथा कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच कार्यवाही शुरू की। इस दौरान मृतक की पहचान जगदीश विश्वकर्मा के रूप में की गई। जो पूर्व में फल का ठेला लगाता था तथा पिछले कुछ समय से बेरोजगार होने के साथ नशे का आदि भी बताया गया है। मृतक के शव के पास एक चाकू पड़ा मिलने, एक पैर में जूता नही होने तथा आंखों के पास खून जमें होने से यह आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों के साथ उसका संघर्ष हुआ होगा इस दौरान चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी गई होगी।

घटना की जानकारी लगने पर एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी, एएसपी संदीप मिश्रा भी मौके पर पहुचे। वही कोतवाली, जबलपुर नाका पुलिस एवं एफएसएल टीम जांच में जुटी रही। पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सपोर्ट कर दिया गया है। मृतक के पुत्र के अनुसार उनका किसी से कोई विवाद नहीं था। हालांकि जगदीश के नशा करने की जानकारी सामने आई है इसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि नशाखोरी में साथ के लोगों से हुए झगड़े के बाद यह घटना हुई होगी। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज करके जांच तथा आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

अवैध देसी कट्टा एवं पिस्टल के साथ तीन गिरफ्तार.. दमोह। बात-बात में चाकू तमंचे निकलने चलने के घटना क्रमों के बीच पुलिस ने तीन बदमाशों के कब्जे से चार देसी कट्टे पिस्टल बरामद करके उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही की है। एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ, अवैध शस्त्र के खिलाफ अभियान तहत एएसपी संदीप मिश्रा, सीएसपी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली आनंद राज एवं थाना प्रभारी देहात मनीष कुमार के नेतृत्व में 14 फरवरी को उपरोक्त कार्यवाही होना बताया गया है।
कोतवाली पुलिस को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई थी कि तीन बदमाश कलेक्टर बंगला के पीछे जटाशंकर  तलैया के पास अपनी कमर में अवैध देशी कटटा खोसे हुये तथा एक थैले में भी देशी कटटा पिस्टल रखे हुये बेचने की फिराक में खड़े है। जिस पर तत्परता से रेड कार्यवाही करते हुए मोहित पिता मूलचंद पटैल इमलाई, सत्यम पिता जगदीश पटैल निवासी हरिजन थाने के सामने एवं हेमंत पिता नरेन्द्र पटैल निवासी नरसिंह मंदिर के पास को पकड़ा गया।

इनके पास से  02 देशी पिस्टल 32 बोर की, 02 कारतूस 32 बोर के, 02 देशी कटटे 315 बोर के 02 देशी कटटे 12 बोर बरामद किए गए। आरोपीगण का यह क्रत्य अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट एवं 111(4) बीएनएस की परिधि के अंतर्गत दंडनीय पाये जाने से उनके कब्जे से जप्त कर उनको गिफ्तार कर आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया। कार्यवाही में निरीक्षक आनंद राज थाना प्रभारी कोतवाली, निरीक्षक मनीष कुमार थाना प्रभारी देहात, सउिन राकेश पाठक (प्रकरण के विवेचक), प्रआर  सूर्यकांत पांडेय, महेश यादव, देवेन्द्र रैकवार, कामता, संजय पाठक, आर0  नरेन्द्र पटैरया, आकाश पाठक,  रुपनारायण का सराहनीय योगदान रहा।
अतिक्रमण कार्यवाही से व्यथित युवक ने कटर से हाथ को लहूलुहान किया.. दमोह। जबलपुर मार्ग पॉलिटेक्निक कालेज के पास शनिवार को नजूल राजस्व विभाग का आमला सड़क किनारे रखे टपरो को हटाने की कार्रवाई करने के लिए जेसीबी ट्रेक्टर आदि लेकर पहुचा था। 
अवैध अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान अपनी रोजी-रोटी पर संकट आता देखकर एक व्यथित दुकानदार युवक ने कटर से अपने हाथ पर तीन-चार बार कर लिए। जिससे हाथ से खून की धार बहने लगी। बाद में अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने उपरोक्त युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के साथ उसकी हालत में सुधार बताया गया है।
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान मौजूद एसडीएम आर एल बागरी का कहना था कि सड़क यातायात समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार हादसे रोकने के लिए मुनादी कराने के बाद सड़क किनारे से कब्जी हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान यातायात थाना प्रभारी दलबीर सिंह मार्को, थाना प्रभारी देहात मनीष कुमार, चौकी प्रभारी आनंद कुमार तहसीलदार आर आई पटवारी और पुलिस बल मौजूद रहा।

Post a Comment

0 Comments