Ticker

6/recent/ticker-posts

कानपुर से जबलपुर जा रहा गैस टैंकर छतरपुर रोड पर पलटा.. सागर रोड पर टोल बचाने के चक्कर में ट्रक पलटा.. लापता का पता नहीं लगने पर कटनी रोड पर जाम..

छतरपुर रोड पर एथेनॉल गैस से भरा टैंकर पलटा.. दमोह। एक दिन में कुछ ही घंटे के अंतराल में दो जगह रफ्तार का कहर देखने को मिला है। छतरपुर रोड पर तेज रफ्तार एथेनॉल गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर आधी सड़क पर पलट गया। इधर सागर रोड पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होने के बाद मकान की बाउंड्री को तोड़ते हुए पलट गया। दोनों हादसो में किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई लेकिन मौके पर लोगों की भीड़ के साथ जाम के हालात बने रहे।

छतरपुर रोड पर बटियागढ़ के नीमन तिगड्डे पर शुक्रवार सुबह एथेनाल गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर आधी सड़क पर पलट गया है। हादसे की जानकारी थाना पुलिस के जरिए जिला मुख्यालय तक पहुंची और टैंकर में ज्वलनशील गैस होने की जानकारी लगते हैं कलेक्टर एसपी ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। घटनास्थल के दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही को रोकते हुए स्थानीय लोगों को सतर्क किया गया। पुलिस, होमगार्ड, एंबुलेंस फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर तैनात किया गया। कानपुर स्थित एथेनॉल कंपनी को सूचना देकर दूसरा टैंकर भेजे जाने को कहा गया। उपरोक्त हालात के चलते कई घंटे तक दमोह हीरापुर हाईवे पर ट्रैफिक रुका रहने से दोनों तरफ सैकड़ो वाहनों की लाइन लगी रही। बाद में शाम को हालात सामान्य होने पर वाहनों की आवाजाही शुरू कराई गई।
घटना के संदर्भ में बताया गया है कि इथेनॉल गैस से भरा ट्रक कानपुर से जबलपुर जा रहा था इसी दौरान रास्ते में दमोह जिले के बटियागढ़ थाना अंतर्गत निमन तिराहे पर गाय के सामने आ जाने से तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे टैंकर से गैस रिसाव के हालात शुरू हो जाने से अग्नि दुर्घटना की आशंका बन गई किसी के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा द्वारा सक्रियता दिखाते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई जिससे किसी प्रकार की अनहोनी होते-होते टल गई। हादसे में ट्रक के चालक एवं क्लीनर सुरक्षित बच गए वहीं टैंकर से गैस को बाद में बुलाएगा दूसरे टैंकर में ट्रांसफर करके दुर्घटनाग्रस्त ट्रक टैंकर को सड़क से हटाया गया।
टोल बचाने के चक्कर में पूर्व सरपंच के घर पर पलटा ट्रक.. दमोह सागर रोड पर शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक मोड पर अनियंत्रित होकर भाजपा नेता और पूर्व सरपंच शंकर सिंह तोमर की घर की बाउंड्री पर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया हादसे में किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई लेकिन घर की बाहर की बाउंड्री और दीवारो को काफी नुकसान हुआ।
घटना के संदर्भ में मयंक सिंह तोमर ने बताया जा रहा है कि टोल टैक्स बचाने के चक्कर में अनेक हैवी वाहनों की आवाजाही मुख्य मार्ग को छोड़कर ग्रामीण मार्ग से होती रहती है। इस हादसे की वजह भी यही रही। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का चालक टोल बचाने के चक्कर में में रोड को छोड़कर सकरी सड़क पर गाड़ी के मोड रहा था इसी दौरान अनंत्रित होकर ट्रक पूर्व सरपंच के मकान के ऊपर पलट गया। इसके पूर्वी यहां पर इस तरह की घटनाएं हो चुकी है जिसे ध्यान में रखकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से ग्रामीण सड़क से भारी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।

लापता का सुराग नहीं मिलने पर कटनी रोड पर जाम
दमोह‌ जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र के कुलुआ तालाब में डूबे किशोर बेड़ी पिता राम सींग 14 वर्ष कुलुआ निवासी का सुराग नही लगने पर शुक्रवार शाम ग्रामीण जनों ने एकत्रित होकर कुम्हारी में प्रदर्शन किया। जिससे जाम जैसे हालात बनते देर नही लगी।
जानकारी लगते ही कुमारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा देने की कोशिश की गई। प्रदर्शन जैसे हालात के चलते दमोह-कटनी स्टेट हाइवे पर सड़क पर जाम से दोनों तरफ वाहन खड़े हो गए। एसडीओपी प्रशांत सिंह सुमन, तहसीलदार राजेश सोनी, थाना प्रभारी रोहित द्विवेदी पटेरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाएं दे रही है।

Post a Comment

0 Comments