Ticker

6/recent/ticker-posts

अजब चाकूबाजी की गजब कहानी.. रात के अंधेरे में सूने घर में घुसकर बदमाश ने महिला दुष्कर्म से कोशिश की.. विरोध करने पर प्राइवेट पार्ट पर किया चाकू बाजी करके भाग गया..

महिला के प्राइवेट पार्ट पर किया चाकू से हमला..

दमोह। हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले करैया भदौली गांव में रेलवे लाइन से सटे एरिया में अपने घर पर एक महिला अकेली थी।  उसका पति घर से कुछ ही दूरी पर शादी समारोह में गया हुआ था इसी दौरान एक अज्ञात बदमाश महिला के घर में घुस गया और दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा लेकिन महिला ने चिल्लाते हुए शोर शराबा शुरू कर दिया..
जिसके बाद आसपास के लोगों को महिला के घर की ओर मदद के लिए आता देखा तो अपने मकसद में विफल अज्ञात आरोपी ने महिला के प्राइवेट पर चाकुओं से हमला कर और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया
वही स्थानीय लोगों की मदद से घटना की जानकारी उसके पति को दी गई..

 जिसके बाद पति ने घर आकर हालात देखे तथा पुलिस व एंबुलेंस के लिए काल किया। लेकिन देर तक जब कोई नहीं आया तो अपनी बाइक से  घायल अवस्था में पत्नी को लेकर जिला अस्पताल पहुँचा जहां उसका इलाज जारी है, वही घटना मिलने के बाद पुलिस द्वारा महिला के बयान लेकर मामला विवेचना में लिया गया है ।
थाना हिंडोरिया पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार.- थाना हिंडोरिया पुलिस द्वारा घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ एवं चाकू से हमला करने वाले आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। मामले की सूचना पर थाना हिंडोरिया में अपराध क्रमांक 70/25 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन, श्री संदीप मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं श्री रघु केसरी एसडीओपी पथरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आरोपियों की लगातार तलाश पतारसी की जा रही थी। 13/02/25 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी भागीरथ उर्फ हल्लाई को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से  वारदात में प्रयुक्त आलाजरब चाकू भी जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। 
 जिला बदर का उल्लंघन करने वाले आरोपी आजाद उर्फ लादेन को हिंडोरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार..- दिनांक 13/02/25 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी आजाद उर्फ लादेन पिता सलीम खान उम्र 26 साल निवासी वार्ड क्रमांक 08 दामादी मोहल्ला बांदकपुर ज़िला बदर का उल्लंघन करते पाए जाने से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना हिंडोरिया में अपराध क्रमांक 69/2025 धारा 14 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का अपराध पंजीबद्ध किया जा कर आरोपी को माननीय न्यायालय दमोह के समक्ष पेश किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध जेल वारंट बनने पर जिला जेल में दाखिल किया गया।
थाना दमोह देहात.. चौकी सागर नाका पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 588/24 धारा 305, 331 BNS में फरार 2000 के ईनामी आरोपी जुग्गू उर्फ अमित पिता राम प्रसाद बंस्कार उम्र 23 साल निवासी सिविल वार्ड 3 कैदों की तलैया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

Post a Comment

0 Comments