मुनि दीक्षा दिवस पर तीन दिवसीय आयोजन आज से
दमोह। आचार्य विद्यासागर जी एवं समय सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री प्रयोग सागर जी एवं गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज के शिष्य उपाध्याय रत्न श्री विश्रुत सागर जी एवं मुनि श्री निर्वेग सागर जी महाराज श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे मंदिर की में विराजमान है। मुनि संघ के दीक्षा दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ 11 फरवरी से होने जा रहा है।
जैन धर्मशाला में आयोजित तीन
दिवसीय दीक्षा दिवस समारोह के प्रथम दिन मुनि श्री प्रयोग सागर जी महाराज
के दीक्षा दिवस पर सुबह 7 बजे से कल्याण मंदिर विधान का आयोजन किया गया है।
मुनि श्री का 27 वा दीक्षा दिवस होने की वजह से 27 परिवारों को श्रावक
श्रेस्ठि बनकर भगवान पारसनाथ को समर्पित कल्याण मंदिर विधान करने का
सौभाग्य प्राप्त होगा। शाम को भक्तांबर आराधना के साथ 48 दीप समर्पित किए
जाएंगे।
12 फरवरी को गुरु उपकार दिवस मनाया जाएगा.. 12
फरवरी को मुनि श्री प्रयोग सागर जी महाराज के सत्ताइसवें दीक्षा दिवस तिथि
के अनुसार दोपहर में दो बजे से जैन धर्मशाला से गुरु उपकार दिवस कार्यक्रम
का आयोजन होगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्री के प्रवचन का लाभ भी सभी को
प्राप्त होगा।
13 फरवरी को उपाध्याय श्री विश्रुत सागर जी दीक्षा दिवस समारोह.. 13
फरवरी को जैन धर्मशाला परिसर से उपाध्याय रत्न श्री विश्रुत सागर जी का
एवं मुनि श्री निर्वेग सागर जी का दीक्षा भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा इस
अवसर पर मुनि श्री प्रयोग सागर जी महाराज का मंगल सानिध्य भी प्राप्त
होगा।
नन्हे मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नवीन निराला ने बताया कि सुबह 7 से
सामूहिक अभिषेक उपरांत शांति धारा संपन्न होगी तत्पश्चात विधान एवं मुनि
संघ के प्रवचन होंगे। महामंत्री राजकुमार रानू ने सकल जैन समाज से तीन दिवसीय दीक्षा दिवस समारोह में शामिल होकर धर्म लाभ उठाने की अपील की है।
15 फरवरी से सिध्द चक्र महामंडल विधान.. श्री
पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे मंदिर में तीनो मुनि राजो के सानिध्य में 15
फरवरी से श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान का आयोजन शुरू होने जा रहा है
जिसकी रूपरेखा सकल जैन समाज के साथ मंदिर कमेटी द्वारा तैयार की जा रही
है। विधान आयोजन की मूल भावना मुनि संघ के समक्ष महेश बड़कुल परिवार द्वारा
व्यक्त की जा चुकी है। वही 12 फरवरी को प्रातः बेला में विधान घट यात्रा
की तैयारी भी की जा रही है।
0 Comments