Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

विंध्याचल एक्सप्रेस में महिला यात्री का बैग चोरी करके भाग रहा बदमाश ट्रेन से गिरकर गंभीर.. दमोह जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दो अन्य बदमाशों के बारदात में शामिल होने की पुष्टि..

यात्री का बैग चोरी करके भागा बदमाश ट्रेन से गिरा

दमोह। इटारसी से कटनी बीना होकर भोपाल के बीच चलने वाली विंध्याचल एक्सप्रेस में रात्रि के समय रेलवे सुरक्षा बल की सक्रियता तथा कमी के चलते यात्री जोखिम उठाकर यात्रा करने को मजबूर है वही यात्रियों को अपने कीमती सामान की सुरक्षा खुद करना पड़ रही है जरा सी चूक होते ही बदमाश बैग आदि लेकर भाग खड़े होते हैं।
ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सामने आया है जब एक महिला यात्री का बैग मौका पाकर चोरी करके दिन बदमाशी ले उड़े। इसी दौरान एक बदमाश दरवाजे के पास धक्का लगने से चलती ट्रेन से गिरकर घायल हो गया। जिसे बाद में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां चलती ट्रेन में चोरी की सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वोदय चौराहा बीना निवासी महिला यात्री अनामिका जैन पति संजय जैन गत रात्रि जबलपुर से विंध्याचल एक्सप्रेस में बीना जाने के लिए सवार हुई थी। देर रात दमोह जिले के बांदकपुर और घटेरा स्टेशन के बीच इन तीनों बदमाशों ने महिला का चोरी कर लिया। कुछ देर बाद ट्रेन के आउटर पर धीमे होने पर तीनों बदमाश चलती ट्रेन से उतर कर भाग रहे थे इस दौरान एक बदमाश अशोक लोधी का सिर खंभे से टकरा गया। जिससे गंभीर चोट आने पर वह रेलवे ट्रैक किनारे गिर कर बेहोश हो गया
जबकि उसके साथ की दोनों बदमाश उसे छोड़कर भाग गए। बाद में हादसे की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस घायल अशोक लोधी को लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां उसका इलाज जारी है। पूछताछ के दौरान घायल घायल अशोक लोधी ने अपने साथियों के नाम पप्पू तिवारी और हल्ले प्रजापति बताए जा रहे हैं।  जिनके खिलाफ मामला दर्ज करके जीआरपी और आरपीएफ जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने वनप्लस मोबाइल कीमत करीब 50000 और 3100 बरामद किए हैं।

Post a Comment

0 Comments