सांसद की कांवड़ पद यात्रा में शामिल हुए मंत्रीजी
दमोह। सांसद राहुल सिंह की बरमान घाट से जागेश्वर नाथ के धाम बांदकपुर तक अष्टम संकल्प कावड़ पदयात्रा लगातार जारी है शनिवार को चौथे दिन भी बड़ी संख्या में भगवान जागेश्वर नाथ एवं मां नर्मदा के भक्तों ने इसमें शामिल होकर धर्म लाभ अर्जित किया।
शनिवार
को सांसद राहुल सिंह ने प्रातः ग्राम इमलिया घाट से चौथे दिवस की यात्रा
प्रारंभ की। यात्रा दौरान मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री पथरिया विधायक
लखन पटैल, पूर्व वित्त मंत्री व दमोह विधायक जयंत मलैया, भाजपा जिला
अध्यक्ष श्याम शिवहरे जी के साथ पार्टी के सभी जिला पदाधिकारीयों, विधान
सभाओं के मंडल अध्यक्ष का आगमन हुआ। उनके द्वारा कांवड़ यात्रियों पर
पुष्पवर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। सभी पार्टी पदाधिकारी एवं
कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम- राजा पटना पहुंचने पर भोजन प्रसादी ग्रहण की।
इस अवसर पर पार्टी के देवतुल्य ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ता, पदाधिकारी,
स्थानीयजन उपस्थित रहे। चतुर्थ दिवस की कावड़
पदयात्रा के साथ सांसद राहुल सिंह का रात्रि विश्राम हथनी ग्राम में चल रहा
है रविवार को पंचम दिवस की कावड़ पदयात्रा हथनी से प्रारंभ होकर मुड़र
हरदुआ मार्ग से बांदकपुर के लिए रवाना होगी।
मंत्री प्रहलाद पटेल एवं धर्मेंद्र सिंह भी हुए शामिल..आज सायं ग्राम हथनी में चौथे दिवस की यात्रा दौरान मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास केबिनेट मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल जी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व जबरा विधायक श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी जी, बंडा विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लिंबरदार जी एवं साथ आए समस्त मंडल अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजीता गौरव पटेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रीति कमल सिंह ठाकुर एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी जी के साथ पार्टी के सभी जिला पदाधिकारीयों आगमन हुआ।
उनके द्वारा कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया आपका आभार। पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम हथनी पहुंचने पर प्रसादी ग्रहण की। ग्राम हथनी में रात्रि विश्राम किया जाएगा। इस अवसर पर पार्टी के देवतुल्य ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ता, पदाधिकारी, स्थानीयजन उपस्थित रहे।
सत्येंद्र साहू की किताब ने करो 5 का भोपाल में विमोचन.. दमोह
के सत्येंद्र साहू के द्वारा लिखित किताब ने करो 5 का विमोचन शहीद भवन मेँ
लेखक अनीता सिँह चौहान ने किया।भोपाल के शहीद भवन मेँ निरंतर नाट्य संस्था
के द्वारा दो कहानी के नाट्य मंचन के कार्यक्रम मेँ दमोह के सत्येंद्र
साहू की किताब ने करो 5 का विमोचन अभिनेता नितिन तेजराज के निर्देशन मेँ
लेखक अनीता सिँह चौहान द्वारा शहीद भवन एम एल ए रेस्ट हॉउस भोपाल मेँ किया
गया।
लेखक सत्येंद्र साहू ने बताया कि आज के दौर मेँ
नकरात्मकता को ने करो के माध्यम से किताब मेँ दर्शाया गया है सकरात्मक की
ओर चलने के प्रयास करने की कोशिश की गईं है. और ने करो 6 संस्करण जल्द ही
प्रकाशित होगा. जो सम्पूर्ण रंगीन होगा.ने करो किताब एमजोन,
फिलीप कार्ट,गूगल प्ले ऑन लाइन बुक कर घर बैठे भी मंगा सकते है,कार्यक्रम
मेँ पं आशीष दुवे, प्रशिक तण्डेय, नाट्य रंगकर्मी जिया श्रीवास्तव, शास्वत,
लखन वर्मा, आयुष कुमार , यथार्थ शर्मा, पूजा शर्मा,अर्पित जैन सहित सभी ने
बधाइयां दी।
डॉ. वात्सल्य राय का केईएम मुंबई में चयन.. दमोह। जिला अस्पताल में
सिविल सर्जन व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश राय एवं नेत्र सर्जन डॉ. सुधा
राय के सुपुत्र डॉ. वात्सल्य राय का ऑल इंडिया नीट पीजी एग्जाम में रैंक
के आधार पर केईएम मुंबई में एमएस जनरल सर्जरी के अध्ययन हेतु चयन हुआ है
जिस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए दादी मालती राय, स्नेहिल राय, अखिलेश,
अर्चना, मुकेश, आशा, प्रीतम, निशा, रोजी, साहिल, डॉ. प्रहलाद पटेल, डॉ.
डीएम संगतानी, डॉ. सुदेश जैन, डॉ. पीताम्बर बुधवानी, डॉ. संजीव सिंघई सहित
समस्त जिला अस्पताल स्टाफ व परिजनों ने उन्हें बधाई दी है।
0 Comments