Ticker

6/recent/ticker-posts

वोर्ड परीक्षाओं को लेकर दमोह जिले के 84 परीक्षा केन्द्र सीसीटीवी से लैस.. सोशल मीडिया सर्विलेंस पर, पेपर लीक की संभावना पर तत्काल कड़ी कार्यवाही.. आकस्मिक निरीक्षण दल गठित..

अवैधानिक गतिविधि पर तत्काल बहुत ही कड़ी कार्यवाही की जायेगी-कलेक्टर श्री कोचर..
दमोह। मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल के माध्यम से आयोजित 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज 25 फरवरी से प्रारंभ हो रही है। आज कक्षा 12 वीं की परीक्षा के तहत हिंदी का पहला पेपर है और इसी के साथ परीक्षा का शुभारंभ हो जाएगा 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक पेपर चलने वाले हैं। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर विशेष चौकसी बरती है सभी केन्द्रों में आवश्यक सुविधाएंए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं और उनका परिपालन भी हमने पूरा करवाया है। आज पहला पेपर है सोशल मीडिया पर तमाम ऐसी चीजों पर ध्यान रखेंगे जिससे की पेपर लीक होने की संभावना जहां पर रहती है ना हो।

सोशल मीडिया कमेटी की एक अह्म बैठक संपन्न हुई है जिसमें साइबर सेल एनआईसी जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ई.गवर्नेंस की टीम और आईटी के अधिकारी भी मौजूद रहे इसमें पूरी बातों को बहुत अच्छे तरीके से प्लान किया है। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप टेलीग्राम और कुछ ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की पहचान की है जिनको देखकर ऐसा लग रहा है कि इसी उद्देश्य से बनाए गए हैं आज से इनको प्लेटफार्म को सर्विलेंस पर ले लिया है यदि कोई भी छोटी सी भी अवैधानिक गतिविधि दिखाई देती है तो तत्काल इस पर कार्यवाही की जायेगी इसमें बहुत ही कड़ी कार्रवाई होगी।

कलेक्टर श्री कोचर ने सभी विद्यार्थियों और उनके माता.पिता से आग्रह करते हुये कहा बिना सोचे समझे इस तरह के व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को कदापि ज्वाइन ना करें। कई ऐसे ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैए जो लोगों को यह कह रहे हैं कि आपको पेड सर्विसेज देंगेए यानि वे आपसे पैसा लेंगे और इसके बाद आपको मेंबर बनाएंगे। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि इस तरह की सेवाओं के झासें में बिल्कुल भी ना आए और अपने बच्चों का भविष्य बर्बाद बिल्कुल भी ना करें। क्योंकि यह न केवल अवैधानिक है बल्कि अनैतिक भी है इसमें कोई भी भागीदार पाया जाता है तो न केवल सोशल मीडिया चलाने वाले बनाने वाले बल्कि उसका उपयोग करने वाले भी इसके अंदर पार्टी बनते हैं तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होती है एक छोटी सी कानूनी कार्रवाई आपके बच्चे का पूरा भविष्य खराब कर सकती है इसलिए इस पर बहुत सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने विद्यार्थियों के माता.पिता से कहा इनके झांसे में बिल्कुल भी ना आए और केवल अपनी मेहनत पर और अपनी पढ़ाई पर भरोसा करें।

100 मीटर के भीतर कोई भी सामग्री अलाउ नहीं.. कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा आज 25 फरवरी से माध्यमिक शिक्षा मंडल के माध्यम से आयोजित 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ हो रही है। आज कक्षा 12 वीं की परीक्षा के तहत हिंदी का पहला पेपर है और इसी के साथ परीक्षा का शुभारंभ हो जाएगा 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक पेपर चलने वाले हैं। परीक्षाएं बहुत शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष और बिना किसी अवैधानिक कृत्य के संपन्न हो इसके लिये अच्छी तैयारियां की गई है। पहली बार जिले के 84 परीक्षा केन्द्रों को सीसीटीवी से लैस किया है और इसका पूरा कंट्रोल रूम जेपीबी स्कूल में बनाया है परीक्षा की अवधि में पूरे 84 केन्द्रों की मॉनिटरिंग यहीं से की जायेगी ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी परीक्षाओं में ना हो पाये। 

आज पहला पेपर कक्षा 12 वीं के हिंदी विषय का है इसके लिए 12 वीं के सभी विद्यार्थियों को कलेक्टर श्री कोचर ने अपनी ओर से और पूरे जिला प्रशासन की ओर से शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा आज के पेपर में विद्यार्थी बहुत अच्छा करके आए खूब मेहनत करें खूब शांति से पेपर दें पेपर देते समय बिल्कुल भी हड़बड़ी न करें विद्यार्थियों पूरी साल भर आप सबने पढ़ाई की है तो परीक्षा उसका परिणाम देगी इस पर पूरा भरोसा रखें।  परीक्षा कक्षा में जब असुविधा जनक लगे तो एक गहरी सांस लें इससे तनाव मुक्त होकर परीक्षा दे सकेंगे किसी भी प्रकार के अवैधानिक साधन का इस्तेमाल न करें काई भी शॉर्टकट ना अपनाए नकल करने का प्रयास न करें। किसी प्रकार की कोई सामग्री लेकर ना आए इस बार यह व्यवस्था की है कि 100 मीटर के अंदर कोई भी सामग्री अलाउ नहीं होगीए ना ही किताबें न ही बैग और कुछ भी नहीं। कलेक्टर ने कहा आपको पूरी सामग्री 100 मीटर के बाहर छोड़नी पड़ेगी। इसलिए विद्यार्थी ध्यान रखें ना तो वह मोबाइल फोन लेकर आए कोई भी सामग्री लेकर आते तो उन्हें बहुत दूर छोड़ना पड़ेगा इन चीजों का विशेष ध्यान रखें। समय पर परीक्षा केन्द्र पहुंचे अगर विद्यार्थी समय पर परीक्षा केन्द्र नहीं पहुंचते हैए तो परीक्षा देने से वंचित हो सकते हैं।

कलेक्टर ने आकस्मिक निरीक्षण दल किये गठित.. दमोह। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा में निरीक्षण हेतु कार्यालयीन आदेश में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आंशिक संशोधन करते हुये जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय आकस्मिक निरीक्षण दल का गठन किया है। जिला स्तरीय निरीक्षण दल में 5 टीमें एवं विकासखण्ड स्तरीय टीम में 02.02 दल गठित किये है।
निरीक्षण दल क्रमांक 01 में अपर कलेक्टर मीना मसराम डिप्टी कलेक्टर ;परिवीक्षाधीन रचना प्रजापति एवं अधीक्षक भू.अभिलेख सुरेखा यादव निरीक्षण दल क्रमांक 02 में डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश कुमार सिंह महिला एवं बाल विकास अधिकारी संजीव मिश्रा एवं जिला योजना एवं सांख्यियकी अधिकारी अलका रजनी दास निरीक्षण दल क्रमांक 03 में जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोरतला आरके रविदास एवं प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल लक्ष्मणकुटी आरपी पटेल निरीक्षण दल क्रमांक 04 में अतिरिक्त परियोजना समन्वयक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र कुमार असाटीए सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय विजय प्रताप पाटले एवं एपीसी आरएमएसए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मोहन राय तथा निरीक्षण दल क्रमांक 05 में सहायक संचालक अल्पसंख्यक एवं पिछड़ावर्ग कल्याण विभाग रिया जैन जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र मुकेश कुमार द्विवेदी एवं  सहायक संचालक शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एनएसठाकुर को नियुक्त किया है।
विकासखण्ड स्तरीय निरीक्षण हेतु विकासखंड दमोह के निरीक्षण दल क्रमांक 01 में अनुविभागीय अधिकारी ;राजस्व आरएलबागरी तहसीलदार दमोह राबिन जैन एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी वायके कोरी तथा निरीक्षण दल क्रमांक 02 में तहसीलदार दमयंतीनगर मोहित जैन नायब तहसीलदार दमोह आशुतोष गुप्ता एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान ललित रैकवार को नियुक्त किया गया है।
विकासखंड हटा हेतु निरीक्षण दल क्रमांक 01 में अनुविभागीय अधिकारी ;राजस्व राकेश मरकाम नायब तहसीलदार हटा मान्सी अग्रवाल एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी हटा बीण्एलण् बिदौल्या तथा निरीक्षण दल क्रमांक 02 में तहसीलदार हटा प्रवीण त्रिपाठी नायब तहसीलदार हटा शिवराम चढ़ार एवं प्रभारी विकासखंड स्तोत्र समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान हटा एमएल अहिरवार को नियुक्त किया गया है।
विकासखंड पथरिया हेतु निरीक्षण दल क्रमांक 01 में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पथरिया निकेत चौरसिया नायब तहसीलदार पथरिया दीपमाला सिंह एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी पथरिया आरके खरे तथा निरीक्षण दल क्रमांक 02 में तहसीलदार पथरिया दीपा चतुर्वेदीए नायब तहसीलदार पथरिया वृन्देश पाण्डेय एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान पथरिया जिनेन्द्र कुमार जैन को नियुक्त किया गया है।
विकासखंड तेंदूखेडा हेतु निरीक्षण दल क्रमांक 01 में अनुविभागीय अधिकारी ;राजस्व सौरभ गंधर्व नायब तहसीलदार चंद्रशेखर शिल्पी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी नीतेश पांडे तथा निरीक्षण दल क्रमांक 02 में तहसीलदार विवेक व्यास परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना तेंदूखेड़ा कैलाश राय एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान पीएल अहिरवार को नियुकत किया गया है।
विकासखंड पटेरा हेतु निरीक्षण दल क्रमांक 01 में तहसीलदार पटेरा राजेश सोनीए विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान दिलीप उपाध्याय एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री शिवराय तथा निरीक्षण दल क्रमांक 02 में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पटेरा अनुग्रह सिंह मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुंदर लाल सोनी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश गूजरे को नियुक्त किया गया है।
विकासखंड बटियागढ हेतु निरीक्षण दल क्रमांक 01 में तहसीलदार योगेन्द्र चौधरी प्राचार्य एक्सीलेंस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बटियागढ़ विशाल रावत एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान उमेश पाठक तथा निरीक्षण दल क्रमांक 02 में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बटियागढ़ अश्विनी कुमार सिंह परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राजकुमार लड़िया एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी सूरजभान चौधरी को नियुक्त किया गया है। विकासखंड जबेरा हेतु निरीक्षण दल क्रमांक 01 में तहसीलदार सोनम पांडेए नायब तहसीलदार अटल बिहारी वर्मा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद बाजपेयी तथा निरीक्षण दल क्रमांक 02 में तहसीलदार राजेश साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जबेरा डॉ रामेश्वर पटैल  एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान प्रमेन्द्र कुमार वैद्य को नियुक्त किया गया है।

Post a Comment

0 Comments