Ticker

6/recent/ticker-posts

सागर लोकायुक्त की टीम ने दमोह एएसपी के स्टेनो को.. पुलिस विभाग के नाम पर एक मुरम ठेकेदार से 25000 रुपए की रिश्वत (रंगदारी) मंथली बसूलते हुए पकड़ा..

लोकायुक्त ने एएसपी के स्टेनो को 25000 लेते पकड़ा

दमोह। सागर लोकायुक्त की टीम ने दमोह के एडिशनल एसपी के स्टेनो को एक मुरम ठेकेदार से Rs25000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने के बाद में भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही की है। रिश्वत की यह रकम मुरम का काम बेरोक टोंक चलने देने के बदले में रंगदारी मंथली के रूप में वसूली जा रही थी लेकिन लोकायुक्त ने रंग में भंग करते हुए मामले का पर्दाफाश कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरम ठेकेदार सुमित सोनी ने लोकायुक्त सागर एसपी को पिछले दिनों लिखित शिकायत में बताया था कि दमोह एसपी ऑफिस में पदस्थ स्टेनो-2 त्रिलोक अहिरवार के द्वारा उनसे रंगदारी रिश्वत के रूप में Rs 30000 मंथली की मांग की जा रही है। दरअसल सुमित सोनी ने पिछले दिनों मुरम खनन परिवहन की लीज खनिज विभाग से ली थी। उसने अपना कार्य शुरू किया ही था कि उसके पास एडिशनल एसपी के स्टेनो त्रिलोक के फोन आने शुरू हो गए तथा उसने ऑफिस बुलाकर धमकाते हुए 40000 Rs मंथली की पुलिस विभाग की तरफ से डिमांड कर दी। 

इसके बाद उसने 30000 मंथली देने का वादा करते हुए 5000 देकर लोकायुक्त सागर के समक्ष इसकी शिकायत कर दी। इसके बाद लोकायुक्त सागर की टीम ने इसकी पुष्टि की तथा शुक्रवार शाम स्टेनो त्रिलोक ने सुमित को होम ग्राउंड रुपए लेकर बुलाया। तथा 25 हजार रूपये गाड़ी में रखने को कहा। जैसे ही सुमित ने उपरोक्त रकम त्रिलोक की गाड़ी में रखी वैसे ही लोकायुक्त टीम ने डीएसपी बी एम द्विवेदी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए उपरोक्त रकम को जप्त करने के साथ त्रिलोक को हिरासत में लेने में देर नहीं की। 
बाद में कोतवाली लाकर आगे की कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय की लंबे समय से दमोह एडिशनल एसपी के स्टेनो की अपने ही विभाग के थाना चौकी प्रभारी से विभिन्न खर्चों के नाम पर अवैध वसूली की चर्चा सरगर्म थी। वही इसके कुछ मीडिया साथियों के द्वारा मुरम खनन परिवहन, जुआ सट्टा संचालन की जानकारी देकर अवैध वसूली कराकर अपना हिस्सा लिए जाने की चर्चाएं भी सरगर्म थी। इस मामले में भी एक खबरची का शेयर होना चर्चाओं में रहा है। फिलहाल इस घटनाक्रम ने एसपी ऑफिस में एएसपी की सज्जनता का फायदा उठाकर चल रहे मंथली बसूली के खेल के एक हिस्से का पर्दाफाश कर दिया है। यदि एसपी महोदय बारीकी से जांच कराकर पुराने सीसीटीवी रिकॉर्ड चेक कराए तो लेनदेन के अनेक चौंकाने वाले राज फास होते देर नहीं लगेगी।

Post a Comment

0 Comments