नवनिवार्चित जिला BJP अध्यक्ष स्वागत कार्यक्रम
दमोह।
जिला हैहय क्षत्रिय कलचुरी महासभा द्वारा भारतीय जनता पार्टी के
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे का स्वागत कार्यक्रम विधानिकुंज राय
चौराहे दमोह में जिला कलचुरी महासभा जिला अध्यक्ष के निवास पर किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम श्याम शिवहरे ने भगवान सहस्त्रवाहु जी के चित्र पर पुष्प
माला अर्पित कर कुमकुम, चन्दर का तिलक लगाकर दीप प्रजुल्लित किया फिर सभी
स्वजाति बंधुओं ने भगवान सहस़्त्रवाहू के उपर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की
शुरूआत की।
सर्वप्रथम जिला कलचुरी महासभा के जिला अध्यक्ष राजा राय,
जिला ग्रामीण अध्यक्ष संजय राय, पूर्व जिला अध्यक्ष जवाहर राय, डॉ.राकेश
राय, चाचा संजय राय, चाचा राजू राय, चाचा शेरू राय, चाचा चंदू राय
कोषाध्यक्ष, रम्मू राय, महेश राय, पार्षद कविता राय, ब्लाक अध्यक्ष हटा
सुनील राय, नीरज जायसवाल ब्लाक अध्यक्ष जबेरा, ब्लाक अध्यक्ष तेन्दूखेड़ा
देवेन्द्र राय, लालचंद राय, सुनील राय रामरमा, जयकांत राय सहकोषाध्यक्ष,
बंटी राय, ओमकार राय, मनोज राय पथरिया ब्लाक अध्यक्ष, पप्पू राय मुस्कान बस
सर्विस ने शाल श्रीफल उड़ाकर स्वागत किया फिर गोविन्द राय कन्चू,
अभितेन्द्र राय, राकेश राय, मुलायम राय पटेरिया ब्लाक अध्यक्ष, संदीप राय
हटा, राजा गौरव राय, सोनू राय, विशाल शिवहरे, आयूष राय, आशीष राय, पप्पू
परषोत्तम राय नोहटा, राजू राय बमनपुरा, अभिषेक राय नोहटा, नीलेश राय,
कौरासा, चंद्रशेखर राय समन्ना ने श्याम शिवहरे का पुष्पमाला से स्वागत कर
उपस्थित सभी स्वाजाति बंधुओं ने भी स्वागत किया। श्याम शिवहरे के साथ
स्वागत कार्यक्रम में आये पं.विद्या सागर पांडे पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा,
मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र मोनू चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष गोलू बजाज, जिला
उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा, युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष भरत यादव आये
सभी का स्वागत शाल एवं श्रीफल उड़ाकर किया गया उसके पश्चात् समाज की ओर से
उद्बोधन कार्यक्रम हुआ उसके पश्चात् श्याम शिवहरे ने अपने उद्बोधन में कहा
कि मैं समाज के लिए हमेशा तत्पर रहूगा समाज की सेवा करता रहूगा। आभार अभिषेक राय एवं संचालन राजीव राय साव जिला सचिव ने
किया।जनसुनवाई में 215 आवेदनों पर हुई सुनवाई.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत जिले भर से आये नागरिकों की आज जनसुनवाई में समस्याएं अपर कलेक्टर मीना मसराम ने सुनी। इस दौरान सामान्य जनसुवाई में 215 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई के दौरान 27 आधार कार्ड अपडेशनए 01 आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवेदन प्राप्त हुए एवं 141 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही 02 आवेदकों ने प्रसूति सहायता सबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर अविनाश रावत सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
कंकाली माई चौराहा के पास संचालित शराब दुकान हटाने ज्ञापन.. दमोह बजरिया वार्ड नं. 5 एवं 6 के वार्ड वासियों और भगवती मानव कल्याण संगठन
ने वार्ड में शासकीय कन्या शाला स्कूल के पास कंकाली माई चौराहा में खुली
शासकीय शराब दुकान से पूरे मुहल्ले में दहशत एवं अशांति का माहौल होने के
संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि
वार्ड में शासकीय शराब दुकान जिससे हमारे पूरे वार्ड में अशांति का माहौल
रहता है आये दिन लड़ाई झगड़े होते रहते है हमारे बच्चों की पढ़ाई पर बुरा
असर पड़ रहा है। हमारी बहिन-बेटियां 24 घंटे दहशत में रहती है। पूरे
वार्डवासियों द्वारा कई बार आपके समक्ष प्रस्तुत किया गया है। लेकिन आपके
द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई। हम समस्त वार्डवासी पुनः हाथ जोड़कर
प्रार्थना करते है कि बजरिया वार्ड नं. 5 एवं 6 में खुली शासकीय शराब
दुकान को हटाया जावे। ज्ञापन सौपने समस्त वार्ड वासी
बजरिया वार्ड 5 एवं 6 महेश गुप्ता हारािम राय राजकुमार
चौरसिया और भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकताओं की उपस्थिति रही।
0 Comments