Ticker

6/recent/ticker-posts

उपाध्याय श्री विश्रुत सागर जी का 19 वा मुनि दीक्षा दिवस मनाया, 64 रिद्धि विधान आज.. फुटेरा कला में तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव 15 से.. कुण्डलपुर में आचार्य श्री समाधि दिवस पर सर्वधर्म सभा 18 को..

जिसके जीवन में संयम नहीं उसका जीवन सार्थक नहीं-उपाध्याय रत्न  विश्रुत सागर जी

दमोह। जिसके जीवन में संयम नहीं उसका जीवन सार्थक नहीं मनुष्य के जीवन में संयम उतना ही महत्वपूर्ण होता है जिस तरह गाड़ी में ब्रेक का महत्व होता है बिना ब्रेक की गाड़ी कोई काम की नहीं होती संयम दिवस मनाने और उसकी अनुमोदन करने से एक न एक दिन हमारे जीवन में भी संयम आ जाता है और हमें मोक्ष मार्ग की ओर ले जाता है संसार का वैभव संयम के सामने कुछ नहीं संयम की नोका से ही भवसागर को पार किया जा सकता है।
उपरोक्त विचार गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज के शिष्य उपाध्याय श्री विश्रुत सागर जी ने गुरुवार शाम 19 वे गुरु उपकार दिवस पर अभिव्यक्ति किये। श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे मंदिर धर्मशाला में आज पूज्य उपाध्याय श्री विश्रुत सागर जी एवं मुनि श्री निर्वेद सागर जी का मुनि दीक्षा संयम दिवस भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूज्य प्रयोग सागर जी महाराज का मंगल सानिध्य भी सभी को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम शुभारंभ अवसर पर गणाचार्य श्री विराग सागर जी एवं आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज की अष्ट द्रव्यों से पूजन की गई। सभी महिला मंडलों को बारी बारी से द्रव्य समर्पण का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उपाध्यक्ष श्री के प्राद प्रक्षालन का सौभाग्य मुनिश्री निर्वेद सागर महाराज के गृहस्थ जीवन के परिजनों को प्राप्त हुआ। शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य जबलपुर शिवनगर मंदिर समिति से आए भक्तजनों को प्राप्त हुआ।
 इस अवसर पर मुनिश्री प्रयोग सागर एवं मुनिश्री निर्वेद सागर महाराज ने भी अपने मंगल प्रवचनों में गुरु की महिमा का बखान करते हुए कहा कि गुरु का उपकार इस जीवन में तो क्या सात जन्मों में भी नहीं चुकाया जा सकता। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सकल जैन समाज की मौजूदगी रही।
विधान के दूसरे दिन 48 अर्घ्य समर्पित किए गए.. श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे मंदिर धर्मशाला में मुनि संघ के पावन सानिध्य एवं  ब्रह्मचारी आठ प्रतिमा धारी संजीव भैया कटंगी के निर्देशन में श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का आयोजन भक्ति भाव के साथ चल रहा है। विधान के दूसरे दिन पुण्यार्जक परिवार श्री महेश बड़कुल के साथ सभी महापात्राओं एवं इंद्र इंद्राणी भक्त जनों ने सिद्धों की आराधना करते हुए 48 अर्घ्य समर्पित किये। विधान के तीसरे दिन शुक्रवार को 64 रिद्धि विधान संपन्न होगा। 7 बजे से श्री जी का अभिषेक शांति धारा संपन्न होगी। 9:00 बजे से मुनि श्री के मंगल प्रवचन होंगे। मन्दिर समिति के अध्यक्ष नवीन निराला एवं महामंत्री राजकुमार रानू ने सकल जैन समाज समय पर विधान में शामिल होकर धर्म लाभ उठाने की अपील की है।
फुटेरा कला में तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव 15 से.. दमोह। फुटेरा कला के सुंदर एवं मनोहारी श्री तारण तरण दिगंबर जैन बड़ा चैत्यालयजी के निमित्त सकल तारण तरण दिगंबर जैन समाज फुटेरा कला द्वारा विविध अनुष्ठानों के साथ श्री जिनवाणी अस्थाप, वेदी प्रतिष्ठा, कलशारोहण एवं तिलक महोत्सव का तीन दिवसीय राष्ट्रीय आयोजन 15 से 17 फरवरी तक पूरे देश से पधारे त्यागी व्रती साधकगणों, विद्वतजन, श्रेष्ठिगण एवं गुरु भक्त श्रावक - श्राविकाओं की उपस्थित में किया जा रहा है, जिसको लेकर सकल समाज एवं नगर वासियों में अपार उत्साह का वातावरण बना हुआ है। मंगल महोत्सव की जोरदार तैयारी सकल तारण समाज सहित नवयुवक मंडल, युवा परिषद, महिला मंडल सहित नगर वासियों द्वारा की गई है।
मंगल महोत्सव के प्रतिष्ठाचार्य पंडित निलेशकुमार जैन सुहागपुर, विजय मोही पिपरिया, राजेंद्रकुमार जैन शिरपुर, जयकुमार जैन पटेरा, महेशचंद जैन बटियागढ़ एवं नेमीचंद गोयल छिंदवाड़ा रहेंगे। तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा को लेकर महोत्सव के मीडिया प्रमुख दीपक राज जैन, संयोजक अमित जैन व्या, ऋषभ जैन खडेरी, सेठ निखिल जैन, सुरेश जैन, अभय जैन द्वारा  मंगल महोत्सव की सम्पूर्ण जानकारी दी गई ओर सकल जैन समाज सहित धर्म प्रेमी बंधुओं को आमंत्रित किया गया।मंगल महोत्सव के प्रथम दिवस शनिवार 15 फरवरी को विविध अनुष्ठानों के साथ श्री जिनवाणी अस्थाप समारोह होगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत रात्रि में राष्ट्रीय जैन भजन गायक पंडित संजीव जैन उस्मानपुर दिल्ली की भजन संध्या आयोजित की जावेगी। रविवार 16 फरवरी को विविध अनुष्ठानों के साथ विशाल जिनवाणी पालकी यात्रा के साथ चैत्यालय जी पर कलहारोहण किया जावेगा एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नाटक सत्यवादी राजा हरीशचंद्र की प्रस्तुति डायरेक्टर सौरभ जैन द्वारा निर्देशित भारतीय तपोवन आर्ट ग्रुप दिल्ली द्वारा दी जावेगी। सोमवार 17 फरवरी को विविध अनुष्ठानों के साथ वृहद मंदिर विधि कर तिलक महोत्सव का विशेष अनुष्ठान कर रात्रि में सम्मान समारोह एवं पाठशाला के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जावेगी वहीं 18 फरवरी मंगलवार को फुटेरा में नगर भोज का आयोजन  कर मंगल महोत्सव की शुभकामनाएं दी जावेगी साथ ही सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया जाएगा।
तीन दिवसीय मंगल महोत्सव में सकल जैन समाज सहित धर्म प्रेमी बंधुओं से सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेने की अपील आयोजक मंडल के अध्यक्ष सेठ निर्मलकुमार जैन, कार्यकारी अध्यक्ष आनंद जैन जबेरा, संयोजक सुरेन्द्रकुमार जैन, अमित जैन व्या, उपाध्यक्ष पंडित निर्मलचंद जैन, श्रीपाल जैन, जिनेन्द्र जैन, महामंत्री सुधीरकुमार जैन, मंत्री कैलाशचंद जैन, नितिन जैन, संजय जैन, सेठ मनोज जैन, सचिव संतोष जैन, अजीत जैन, कोषाध्यक्ष महेंद्र जैन एवं अजीत जैन सहित समस्त पदाधिकारियों द्वारा की गई है।
100 वर्ष बाद पुनः हो रही प्रतिष्ठा.. फुटेरा तारण समाज का सौभाग्य है कि इस सुंदर एवं मनोहारी बड़ा चैत्यालयजी की वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव मनाने का अवसर समाज को प्राप्त हो रहा जिसको लेकर सकल समाज सहित नगर वासियों में अपार उत्साह एवं उमंग का वातावरण बना हुआ है सभी को प्रतीक्षा है गुरुभक्त साधर्मियों के साथ देश वासियों सहित आपके शुभागमन की।
 
कुण्डलपुर में आचार्य श्री विद्यासागर जी के समाधि दिवस पर सर्वधर्म सभा 18 को.. दमोह।  सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में महान् समाधिसम्राट युगश्रेष्ठ संत शिरोमणी प.पू.आचार्य श्री108  विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि दिवस पर 18 फरवरी मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे से भव्य सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया है। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रहित चिंतक, महासमाधिधारक आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज ने उत्कृष्ट संयम से स्वयं के साथ अत्यंत करुणाकर प्राणी मात्र के उत्थान का मार्ग प्रशस्त किया ऐसे महामनीषी की समाधि छत्तीसगढ़ के चंद्रोदय तीर्थ डोंगरगढ़ पर हुए एक वर्ष पूर्ण हो चुका है।
पूज्य गुरुवर ने अपने जीवन का अधिकतम तपश्चरण बुंदेलखंड की पावन वसुधा कुण्डलपुर की कुण्डलाकार पहाड़ियों के मध्य किया। ऐसे करुणानिधि के प्रथम समाधि दिवस 18 फरवरी पर विद्या निधि प.पू.आचार्य श्री 108 समयसागर जी महाराज के आशीर्वाद से सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया है जिसमें देश के विभिन्न अंचलों के सभी धर्म के धर्मगुरु ,विद्वतगण सम्मिलित हो रहे हैं। इस अद्वितीय, आध्यात्मिक सर्वधर्म सभा में श्रद्धालुओं से कुण्डलपुर पधारने का अनुरोध कुण्डलपुर क्षेत्र कमेटी द्वारा किया गया है।

Post a Comment

0 Comments