Ticker

6/recent/ticker-posts

तारण तरण बड़ा चैत्यालय फुटेरा में चढ़ाया गया स्वर्ण कलश, निकली विशाल शौभायात्रा.. आज होगा वेदी सूतन महोत्सव.. 18 फरवरी को नगर भोज का आयोजन..

तारण तरण बड़ा चैत्यालय में चढ़ाया स्वर्ण कलश 

दमोह। फुटेरा में चल रहे श्री तारण तरण दिगंबर जैन बड़ा चैत्यालय के तीन दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत द्वितीय दिवस कलशारोहण महोत्सव मनाकर सकल तारण समाज ने विविध अनुष्ठानों में हिस्सा लेकर जिनशासन की मंगल प्रभावना की। महोत्सव के मीडिया प्रमुख दीपक राज जैन ने बताया कि प्रातः काल की मंगल बेला पर वेदी सूतन करने वाले समस्त जोड़ों सहित अन्य गुरु भक्तों ने शांति जाप, ध्यान, सामयिक कर महोत्सव का शुभारंभ किया पश्चात बड़ी मंदिर विधि के माध्यम से वीतरागी देव शास्त्र गुरु भगवन्तों की आराधना कर जिनवाणी माता सहित श्री गुरुमहराज का बहुमान किया, इस अवसर स्वर्ण मंगल कलश, स्वर्ण ध्वजा सहित अन्य कलशों की दान प्रभावना की गई जिसमें गुरुभक्त भूपेंद्र जैन की ओजस्वी शैली एवं समर्पण भाव ने पूरे देश पधारे साधर्मियों का मन जीत लिया और सकल समाज ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर मुक्त कंठ से दान देकर अपना जन्म सफल किया।
दान प्रभावना के बाद मुख्य पंडाल से जिनवाणी पालकी यात्रा, मंगल कलश एवं धर्म ध्वजा शौभायात्रा निकली जिसमें बैंड बाजों की मधुर धुनों पर अपार जन समुदायों मंगलगान कर रहा था, अश्वों पर धर्म ध्वजा लेकर साधर्मी, बग्गियों पर कलश एवं स्वर्ण ध्वजा लेकर सौभाग्य शाली विराजमान हुए वहीं तीन रजत पालकी में मां जिनवाणी को विराजमान कर हजा भीरों जैन बंधुओं ने नगर का भ्रमण किया जिसका सकल जैन समाज सहित नगर वासियों ने आत्मीय स्वागत कर मंगल आरती कर जिनशासन की मंगल प्रभावना की। 
शौभायात्रा नगर का भ्रमण कर बड़ा चैत्यालय पहुंची जहां सौभाग्य शाली परिवारों द्वारा कलशारोहण कर स्वर्ण ध्वजा फहराई गई जिसमें मुख्य मंदिर पर कलश निर्मलकुमार जैन अजित जैन सेठ परिवार फुटेरा कलां द्वारा चढ़ाया गया एवं स्वर्ण ध्वजा अजयकुमार विजयकुमार प्रदीप प्रधान परिवार फुटेरा कला द्वारा फहराई गई साथ ही मुख्य कलश शिखर भागचंद जैन राजेश जैन पीपल वाला परिवार फुटेरा कलां द्वारा चढ़ाया गया जिनके शुभ भावों की सकल समाज ने अनुमोदना की। सम्पूर्ण अनुष्ठान में बाल ब्रह्मचारी बसंत महाराज सहित बड़ी संख्या में त्यागी व्रती साधक एवं ब्रह्मचारी बहनों सहित विद्वतगण एवं पूरे देश से पधारे श्रेष्ठिगण सम्मिलित हुए और सभी ने मिलकर जिनशासन की मंगल प्रभावना की।
रात्रि के समय सुंदर भक्ति के माध्यम से देव शास्त्र गुरु भगवंतों सहित मां जिनवाणी का बहुमान किया गया एवं सभी ने ब्रह्मचारी साधकों के श्रीमुख से मां जिनवाणी का रसपान कर दिल्ली से पधारे कलाकारों द्वारा नाटक राजा हरीशचंद्र के सुंदर मंचन का लाभ लिया।
आज होगा वेदी सूतन महोत्सव-महोत्सव अध्यक्ष निर्मल जैन एवं संयोजक अमित जैन, निखिल जैन ने बताया कि आज सोमवार 17 फरवरी को तृतीय दिवस का शुभारंभ प्रातः 6 बजे मंत्रजप, शांति पाठ, तारण त्रिवेणी के पाठ से होगा पश्चात 8 बजे से मंदिर विधि एवं वेदी सूतन का महत्व, 9 बजे से वेदी सूतन समारोह एवं आनंद उत्सव, 11.30 से पात्र भावना गोमती प्रसाद जैन सेठ परिवार द्वारा, 1 बजे से वृहद मंदिर विधि तिलक महोत्सव समारोह एवं समापन समारोह, शाम 4.30 से पात्र भावना सेठ लखन लाल दीपचंद जैन  एवं समस्त टटा वाला सेठ परिवार द्वारा, संध्या 7 बजे से भक्ति, 8 से प्रवचन एवं 9 बजे पाठशाला के बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात सम्मान समारोह एवं आभार प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मंगलवार 18 फरवरी को महोत्सव की खुशी में नगर भोज का आयोजन कर सकल समाज सहित नगर वासियों को आमंत्रित कर उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया जावेगा।

Post a Comment

0 Comments