मुनिश्री आदित्य सागर जी संघ भव्य मंगल प्रवेश
इंदौर। मां अहिल्या की नगरी प्रदेश का सबसे स्वच्छ शहर में दिगंबर जैन संत आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महामुनि राज के शिष्य परम पूज्य मुनि श्रुत संवेगी आदित्य सागर अप्रमित सागर सहज सागर आराध्य सागर एवं छुल्लक श्रेयस सागर संसघ का भव्य मंगल प्रवेश चल समारोह मोदी जी की नसियां बड़ा गणपति से बेड बाजे बग्घी घोड़े और लवाजमे के साथ निकला।
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि समाज जन ने बड़े उत्साह श्रध्दा उमंग उल्लास के साथ मुनि संसघ की अगवानी की । इस अवसर पर मार्ग में गुरु चरणों के पाद प्रक्षालन की होड़ लगी।मार्ग में गुरु भक्तों का उल्लास भक्ति देखते ही बन रहा था। पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर के तत्वावधान एवं सकल जैन समाज के तत्वावधान में निकलकर चल समारोह अंजनी नगर पहुंचा। विभिन्न स्थानों पर पर समाज जन ने स्वागत मंच लगाकर पाद प्रक्षालन आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया अंजनी नगर जैन समाज द्वारा 108 थाल सजाकर परमपूज्य मुनि संसघ का पाद प्रक्षालन एवं आरती की मांगलिक भवन पहुंचने पर नगर के सभी मंदिर समितियों के अध्यक्षों एवं बहार से पधारे गुरु भक्तों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर आचार्य श्री विशुद्ध सागर के चित्र का अनावरण कर मुनि संसघ को जिनवाणी भेंट की गई।
इस अवसर पर कोटा जयपुर भोपाल उज्जैन से गुरु भक्त बहार से पधारे गुरु भक्त समर्पण समूह के चिराग गोधा अतिशय जैन हर्ष जैन श्रेयांस गंगवाल विकास रारा एवं दिगम्बर जैन समाज समाजिक सांसद के सुशील पांड्या हंसमुख गांधी डॉ जैनेन्द्र जैन राजेन्द्र सोनी देवेन्द्र सोगानी ऋषभ पाटनी राजेश काला भुपेंद्र जैन मयंक जैन विजेन्द्र सोगानी डॉ अभिषेक जैन एवं समाज जन ने भव्य मंगल अगवानी की
फास्ट आईएएस अकैडमी के चयनित अधिकारियों का सम्मान समारोह सम्पन्न.. इंदौर में 17 फरवरी, सोमवार को फास्ट आईएएस अकैडमी के चयनित अधिकारियों का सम्मान समारोह जीएसआईटीएस कॉलेज इंदौर में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। राजेश जैन दद्दू ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदौर नगर के जन प्रिय सांसद शंकर लालवानी, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. राकेश सिंघई और डीसीपी क्राइम ब्रांच डॉ. राजेश डंडोतिया थे। इस अवसर पर फास्ट आईएएस अकैडमी के चेयरमैन डॉ. अशोक बड़जात्या ने संस्थान की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बीते नौ वर्षों से अकादमी MPPSC परीक्षा में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने बताया कि संस्थान की शिक्षा प्रणाली ऐसी है जो आराम पसंद छात्रों को चुनौती देती है और संघर्षरत छात्रों को सहारा देकर मजबूत बनाती है।
डॉ. बड़जात्या ने यह भी साझा किया कि इस वर्ष मध्यप्रदेश से कुल 2.5 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से फास्ट आईएएस अकैडमी के 17 विद्यार्थियों का चयन हुआ। इन सफल उम्मीदवारों को प्रशासनिक कार्यों में सेवा भाव के साथ-साथ समाज के नैतिक विकास को प्राथमिकता देने की शपथ दिलाई गई। वर्तमान में संस्थान में कुल 110 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।संस्थान की सफलता को आगे बढ़ाते हुए चयनित छात्रों को भी इस समारोह में सम्मानित किया गया। इनमें – सुरभि (तीसरी रैंक), सागर (डिप्टी कलेक्टर), शुभम (डीएसपी), पूजा, सलोनी, एनिश (असिस्टेंट डायरेक्टर, एजुकेशन), अनूप, संस्कार (को-ऑपरेटिव एक्सटेंशन ऑफिसर) और नैंसी (टैक्सेशन असिस्टेंट, जीएसटी) प्रमुख रूप से शामिल रहे।समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष दिगंबर जैन महासमिति डॉ. अशोक-आशा बड़जात्या, जूही-राहुल जैन, अक्षय कासलीवाल, डॉ जैनेन्द्र जैन चिराग जैन समेत समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0 Comments