Ticker

6/recent/ticker-posts

मंत्री लखन पटेल ने बटियागढ़ में 10 करोड़ के विद्युत सब स्टेशन का भूमि पूजन किया.. निराश्रित गौवंश को वन विहार में शिफ्ट किया जायेगा.. गोंड समाज महासभा के कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री जी

10 करोड़ के विद्युत सब स्टेशन का भूमि पूजन 

 दमोह। सरकार जागरुक है सरकार आप सभी का काम करना चाहती है सुविधा देना चाहती है। पहले हम विश्व में 11 वे.12 वीं नंबर पर थे धीरे.धीरे करके 05 नंबर पर आए अगले दो.तीन सालों में इसी पंच वर्षीय में हम तीसरे नंबर की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे जो कि हमारे लिए गर्व की बात है। बटियागढ़ में लगभग 10 करोड़ की लागत से विद्युत लाइन खड़ी होने वाली है आज 33 केव्ही सब स्टेशन के पास जो साइड लाइन है यहां से लेकर केरबना फुटेरा मगरोन और पथरिया बकेनी मेलवारा यह सब स्टेशन की 33 केबी लाइन का भूमि पूजन आज हुआ है जिससे आने वाले सीजन में किसानों का बड़ा लाभ होगा। 

इस आशय के विचार प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभारद्ध श्री लखन पटेल ने बटियागढ़ के नीमोन तिराहा पर 33 केव्ही प्रस्तावित विद्युत लाईन के भूमि पूजन अवसर पर कही। इस अवसर पर नरेन्द्र व्यास कपिल शुक्ला धमेंन्द्र कटारे अरविंद पटैल नरेन्द्र कटारे मंगल कुशवाहा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। 

मंत्री श्री पटैल ने मुख्यमंत्री जी और विद्युत मंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा यह हमारे क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात है इससे हमारे पूरे विधान सभा की बिजली के वोल्टेज की और जो तार टूटने की समस्या थी उससे निदान मिलेगा। क्योंकि आज के समय कहीं पर 33 केबी का एक तार टूटता था तो पूरी विद्युत लाइन बंद हो जाती थी। कई बार यह हुआ कि एक.एक दो दिन तक पूरे क्षेत्र में अंधेरा रहा अब यह स्थिति नहीं बनेगी। अब जिस तरफ भी कोई डिफेक्ट होगा सिर्फ उसी तरफ की लाइन बंद होगी बाकी सभी जगह की लाइन चालू रहेगी।
राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा क्षेत्र में 1 साल के अंदर 12 करोड़ का काम मंजूर हुआ हैए यहां 10 काम है जिसमें से 07 पथरिया विधानसभा के लगभग 10 करोड़ की लागत से काम होने वाले है इससे आने वाली समस्याएं हल हो जायेगी खास तौर से खेती के सीजन पर दिक्कत होती थीए अब नहीं होगी। दो सब स्टेशन और बन जाएंगे जिसका प्रस्ताव भेजा गया है जिसमें से सीतानगर सहित दो सब स्टेशन बन जाएंगे एक सब स्टेशन की और जरूरत है एक और बन जाएगा तो हमारी विद्युत की जो समस्या है जो कि अभी बहुत कम हो गई है लेकिन उनके बनने से पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी।

निराश्रित गौवंश को वन विहार में शिफ्ट किया जायेगा.. प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटैल ने कहा बेसहारा निराश्रित गौवंश के लिए प्रदेश की सरकार बहुत चिंतित और गौवंश के साथ.साथ जो उससे होने वाली दुर्घटनाओं में जनहानि होती है उसके लिए भी चिंता का विषय हैं। इस सबंध में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में जो हम काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जी का कहना हैं छोटी गौशालाओं से काम नहीं चलेगा। अब बड़े.बड़े विहार बना रहे हैं इसमें 400.500 एकड़ देवल में लगभग 4000 एकड़ जमीन हैं हाईटेक तरीके से बनाएंगेए इसमें लगभग 10 हजार या उससे भी अधिक गौवंश को रख करकेए सड़कों पर निराश्रित गौवंश के घूमने की समस्या को समाप्त किया जायेगा। ऐसे हम लगभग 12 से 15 तक अभी शुरुआत कर रहे हैं जिनकी योजना भी बन गई है मार्च के अंत तक इसके कार्य प्रारंभ कर सकेंगे।

राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा खुशी इस बात की है कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के अंदर सीतानगर पर लगभग 515 एकड़ में वन विहार बना लिया गया हैंए एक अच्छी जगह के लिए जो सुविधा होना चाहिए वहां पर होगीए खास तौर से वहाँ पर शेड बनाए जाएंगे करीब 30 40 शेड बनेंगे सड़क होगीए पानी की व्यवस्था होगी गौवंश को नहलाने के लिए फुहारे की व्यवस्था होगी गेस्ट हॉउस भी होगा पशु चिकित्सा के लिए हॉस्पिटल भी होगी और स्टोरेज सहित अन्य सब चीज़ बहुत अच्छे तरीके से होगी। उन्होंने कहा जब ये 6.8 महीने में तैयार होगी तो आपको लगेगा की कोई चीज़ यहाँ पर बनी हैं और उसका उपयोग भी बहुत अच्छा होगाए जिससे की हमारे पूरे जिले की निराश्रित गौवंश को वहाँ पर शिफ्ट किया जायेगा।  

गोंड समाज महासभा के कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री श्री पटैल.. दमोह। प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटैल ने कहा जितने सच्चे मन से और सच्ची श्रद्धा से आप लोग काम करते हैं आप लोग जिनसे जुड़ते हैं दिल से जुड़ते हैं। आप लोगों पर मैं हमेशा से बड़ा विश्वास करता हूं। उन्होंने कहा मेरे बड़े भाई जनपद अध्यक्ष बने थे उस समय जब हम उनके पास गए कि आप हमारा सहयोग करिए वे मित्र हमसे एक बार जुड़े और जुड़ने के बाद आज 40 साल हो गए हैं उनका परिवार आज भी वैसा ही जुड़ा हुआ है जैसा 40 साल पहले हमसे जुड़ा था।

श्री पटैल ने कहा हम भी हमेशा से उनके साथ खड़े हैं। उक्ताशय के विचार आज प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटैल ने ग्राम दलपतपुरा में गोंड समाज महासभा के आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा आप सबकी निष्ठा समर्पण देश के प्रति और अपने लोगों के प्रति ईमानदारी के लिए नमन करता हूं।  मंत्री श्री पटैल ने कहा आप लोग हमेशा मेरा साथ देते हैं जब कभी भी आपको जरूरत लगे कि यह काम करवाना है तो मैं तुरंत आपके साथ खड़ा हो जाऊंगा।
राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा आप जो काम कर रहे हैं पहले कभी नहीं हुआ यह आपने शुरू किया है अब यह निरंतर हर साल हो इससे बहुत अच्छा होगा। राज्यमंत्री ने कहा कार्यक्रम भव्य है अगली बार और भव्यता से करें। इस अवसर पर समाज के पूज्य गुरू जी जन प्रतिनिधिगण और गोंड समाज के बड़ी संख्या में लोग आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments